Thursday, January 28, 2010

कीमतों में जल्द कमी चाहिए यानी रिजल्ट चाहिए।


प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कृषि मंत्री शरद पवार से कहा है कि वह चीनी सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के उपाय करने पर जोर दें। इस बाबत सरकार से जो भी सहयोग की जरूरत है, उसे खुलकर कहें और ब्लेम गेम बंद करें। उन्होंने कहा कि मुझे वस्तुओं की कीमतों में जल्द कमी चाहिए यानी रिजल्ट चाहिए। महंगाई रोकने के इस मिशन में सरकार उन्हें हर संभव मदद करेगी। पीएम ने कृषि मंत्री और कुछ बिजनेस मैन, खास कर चीनी व्यापारियों को अपने निवास स्थान पर बैठक पर बुलाया था। सूत्रों के अनुसार पीएम ने शरद पवार से कहा, बेहतर हो हम सब मिलकर महंगाई को कम करने पर ध्यान दें। सबकी जवाबदेही तय की जाए और राज्यों से लगातार इस संदर्भ में बातचीत की जाए। ब्लेम गेम के बारे में अपनी सफाई में शरद पवार ने कहा कि मैं इस बात से आहत हूं कि महंगाई बढ़ने के लिए केवल मुझ पर ही दोष मढ़ा जा रहा है। कोई इस बात पर ध्यान नहीं दे रहा है कि इसके अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय कारण हैं। शरद पवार ने इस मामले में कई राज्यों द्वारा सहयोग न करने की बात कही। पीएम ने कहा, जो राज्य सहयोग नहीं कर रहे हैं, उनकी सूची बनाई जाए। उनसे सीधे तौर पर पीएम कार्यालय बात करेगा।
उन्होंने कहा कि महंगाई पर राज्य सरकारों के साथ होने वाली बैठक की तारीख जल्द तय की जाए। इस मामले में ज्यादा देरी ठीक नहीं है। अगर कोई मुख्यमंत्री किसी कारण या शर्त पूरा न होने के कारण बैठक में मना कर रहा है तो उसे छोड़ दें। बाकी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की जाए। केंद्र सरकार उन मुख्यमंत्रियों के नाम और कारण भी सार्वजनिक करेगी जो बैठक में नहीं आएंगे। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने पिछले दिनों कहा था कि अगर पीएम ने शरद पवार को कृषि मंत्री के पद से बर्खास्त नहीं किया तो वह बैठक में नहीं आएंगी।

No comments:

Post a Comment