आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को शामिल न किए जाने के पीछे अगर शिवसेना का डर था तो यह डर आई पीएल आयोजकों का पीछा करता रहेगा। शिवसेना ने इस बार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर आपत्ति की है। पार्टी ने कहा है कि अगर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हुए तो वह मुंबई में आईपीएल मैच नहीं होने देगी। शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों के खिलाफ नस्ली हमलों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। वहां भारतीयों को रोज-रोज निशाना बनाया जा रहा है। ऐसे में आईपीएल ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मैच खेलने देता है तो इसके पदाधिकारियों को शर्म आनी चाहिए। उन्होंने समाचार चैनलों से बातचीत करते हुए कहा कि 'भारतीयों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन कहीं कोई आवाज नहीं उठा रहा है। इसीलिए शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने फैसला किया है कि अगर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को शामिल किया गया तो हम मुंबई में आईपीएल का मैच नहीं होने देंगे।'
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment