Tuesday, July 12, 2011
नौकरी गंवाने वाले कपड़ा मिल कामगारों को जल्द से जल्द आवास मिलने चाहिए।
Tuesday, July 5, 2011
डायरेक्टर-प्रड्यूसर रामगोपाल वर्मा ने कहा है कि वह अपनी अगली फिल्म में मारिया को बतौर हिरोइन मौका देना चाहते हैं।
शिवसेना और एमएनएस ने चेतावनी दी है कि नीरज ग्रोवर हत्या मामले की दोषी मारिया सुसैराज को मौका देने वाले फिल्म निर्माताओं और टेलिविजन चैनलों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। गौरतलब है कि डायरेक्टर-प्रड्यूसर रामगोपाल वर्मा ने कहा है कि वह अपनी अगली फिल्म में मारिया को बतौर हिरोइन मौका देना चाहते हैं। इसके साथ ही मारिया के बिग बॉस के अगले सीजन में हिस्सा लेने का लेकर भी चर्चाएं थीं। लेकिन इस रिऐलिटी शो का प्रसारण करने वाले कलर्स चैनल ने इन अटकलों को कल खारिज कर दिया है। रामगोपाल वर्मा के ऑफर पर शिवसेना समर्थक भारतीय चित्रपट सेना के अध्यक्ष अभिजीत पनसे ने कहा, 'वर्मा एक बड़े डायरेक्टर हैं। लेकिन उनकी फिल्में नहीं चल रही हैं इसलिए वह प्रचार के ऐसे हथकंडे अपना रहे हैं।' पनसे ने चेतावनी दी कि यदि किसी भी फिल्म प्रड्यूसर ने मारिया को अपनी फिल्म में लिया तो उसे शिवसेना स्टाइल के विरोध का सामना करना पड़ेगा। रिऐलिटी शो में मारिया को मौका देने पर उन्होंने कहा, 'टेलिविजन शो में आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों को मौका देने का चलन चल पड़ा है, जैसे बिग बॉस-4 में बंटी चोर को मौका दिया गया था।' महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना सिने वर्कर्स असोसिएशन ने भी मारिया को बिग बॉस में मौका देने का विरोध किया। असोसिएशन के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने कहा, 'मारिया कीआपराधिक पृष्ठभूमि है। इसलिए हम उसे फिल्मों में नहीं देखना चाहते।'
Monday, July 4, 2011
महंगाई ने खाना-पीना और जीना सब मुश्किल कर दिया
Wednesday, June 29, 2011
सोने-चांदी का व्यवसाय करने वाले जूलर्स को पुलिस सुरक्षा देने का आश्वासन
Monday, June 20, 2011
जल जमाव के लिए एमएमआरडीए जिम्मेदार
Thursday, June 16, 2011
मुस्लिम जातियों को अनुसूचित जाति के आरक्षण का लाभ दिलाने की पेशकश
महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक विकास मंत्री मोहम्मद आरिफ नसीम खान ने मेहतर , कसाब , बक्कर , जतकर , गारुडी - मदारी , कलाकार , नाईकन , मुक्री , बहना जैसी मुस्लिम जातियों को अनुसूचित जाति के आरक्षण का लाभ दिलाने की पेशकश की है। मंत्रालय में मंगलवार को आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में मंत्री खान ने अधिकारियों को इसके लिए सिलसिलेवार कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिए। वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हुई बैठक में आदेश जारी किया गया कि सामाजिक न्याय विभाग इन जातियों को लेकर डॉ . बाबासाहेब आंबेडकर संशोधन संस्था के माध्यम से रिपोर्ट मंगवाए , ताकि उसे मंजूरी के लिए राज्य के मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जा सके। इसके बाद महाराष्ट्र सरकार इसे अमल के लिए केन्द्र सरकार के पास भेज सकेगी। श्री खान ने जानकारी दी कि राज्य की ओबीसी सूची में शामिल मुसलमान समाज की 115 जातियों को आरक्षण का लाभ मिल रहा है मगर अनुसूचित जाति के मुसलमान अभी तक आरक्षण के लाभ से वंचित हैं। उन्होंने मुस्लिम ओबीसी वर्ग को जाति प्रमाण पत्र मिलने में हो रही दिक्कतें दूर करने के भी निर्देश दिए। अधिकारियों को जातियों की बारीकियां समझाने के लिए बाकायदा वर्कशॉप आयोजित की जाएगी। इस तरह का पहला वर्कशॉप कोकण विभाग के राजस्व , सामाजिक न्याय और अल्पसंख्यक विकास विभाग के अधिकारी और मुस्लिम ओबीसी संघटना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। मंगलवार की बैठक में अल्पसंख्यक विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती टी . एफ . थेक्केकरा , सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव पी . एस . मीना , सामाजिक न्याय विभाग के सह सचिव ज . न . राठोड , राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य हाजी शौकत भाई तांबोली , अनुसूचित जाति जमाती आयोग के सदस्य सचिव रमेश शिंदे , राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सचिव एस . ई . ए . हाशमी आदि ने भाग लिया।
Wednesday, June 8, 2011
बाबा रामदेव को राजनीति में शामिल होने का पूरा अधिकार
शिवसेना ने कहा है कि भारत का नागरिक होने के नाते बाबा रामदेव को राजनीति में शामिल होने का पूरा अधिकार है। हालांकि उसने यह भी कहा है कि रामदेव स्वयं भी इस पूरे घटनाक्रम के लिए जिम्मेदार हैं क्योंकि उन्हें अन्ना हजारे के सफल अनशन के कुछ ही सप्ताह बाद दूसरा अनशन शुरू करने की जरूरत नहीं थी। पार्टी की यह टिप्पणी शिवसेना के मुखपत्र सामना में आई है। माना जा रहा है कि यह कांग्रेस नेताओं की रविवार को आई इस टिप्पणी का जवाब है कि रामदेव को योग तक ही सीमित रहना चाहिए। संपादकीय में कहा गया है कि अगर एक विदेशी सोनिया गांधी कांग्रेस नेताओं की 'राजनीतिक गॉडमदर' बन सकती हैं, तो रामदेव, इस देश के नागरिक होने के नाते राजनीति में शामिल क्यों नहीं हो सकते। इसमें सरकार के इस तर्क की भी आलोचना की गई है कि रामदेव के पास रामलीला मैदान में अनशन की अनुमति नहीं थी। अखबार ने कहा है कि अगर ऐसा था, तो सरकार के वरिष्ठ मंत्री बाबा को अनशन नहीं करने के लिए मनाने क्यों गए थे।
Friday, June 3, 2011
झमाझम बारिश ने समूचे महानगर को भिगो दिया।
Thursday, June 2, 2011
अपनों के बीच लव और हेट का रिश्ता चलना कोई नई बात नहीं
Tuesday, May 31, 2011
आलीशान समुद्री पुल पर ट्रैफिक घट गई
Friday, May 27, 2011
हेमा मालिनी के घर में तेंदुआ घुस गया
मुंबई के गोरेगांव स्थित बॉलिवुड ऐक्ट्रेस हेमा मालिनी के घर में तेंदुआ घुस गया है। वन विभाग की टीम उसे पकड़ने में जुटी हुई है। हेमा मालिनी इस समय विदेश दौरे पर हैं। जानकारी के मुताबिक गोरेगांव के दिंदोषी में हेमा मालिनी का बंगला है। हेमा मालिनी का यह बंगला नैशनल पार्क इलाके से सटा हुआ है। शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे उनके घर में अचानक तेंदुआ घुस गया। इससे वहां अफरातफरी मच गई। उसे निकालने के लिए करीब 20 से 25 लोग जुटे हुए हैं। तेंदुआ लॉन में जाकर बैठ गया है। हेमा मालिनी इस समय विदेश में हैं। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस मामले को हल्के में लेते हुए कहा कि तेंदुआ इलाके में आता रहता है। उन्होंने तेंदुए को कोई नुकसान न पहुंचाने की अपील की।
Friday, May 20, 2011
चार लोगों को गिरफ्तार किया
Monday, May 16, 2011
बाबा रामदेव की दवाएं लेने वाली मुंबई की एक महिला ने मुकदमा ठोक दिया
Tuesday, May 10, 2011
'रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया' (आरपीआई) के साथ जल्द ही गठजोड़
Sunday, May 1, 2011
स्कायवॉक मजनुओं का अड्डा
Monday, April 25, 2011
पाइप लाइन से होने वाले पानी के लीकेज की मरम्मत कर उसे रोकने के लिए विशेष अभियान
Sunday, April 24, 2011
साईं बाबा के पार्थिव शरीर को दर्शन के लिए शाम छह बजे से पुट्टपर्थी के साईं कुलवंत हॉल में रखा जाए
Thursday, April 14, 2011
निर्माण कार्य शुरू करने से पहले वहां पर लेबर कैंप बनाने अनिवार्य होंगे
Wednesday, March 23, 2011
मुंबई पुलिस को पूरी तरह से मुस्तैद
Tuesday, March 15, 2011
वर्ष 2012 तक लोडशेडिंग पूरी तरह खत्म करने के कदम
शिवसेना-बीजेपी की युति में तीसरे की कतई जरूरत नहीं।
Friday, March 11, 2011
बाल ठाकरे के पोते के बार पर छापा मारकर वहां से 9 बार गर्ल्स को हिरासत में लिया
Wednesday, March 9, 2011
बीजेपी कहती है कि वह एक राष्ट्रीय पार्टी है
Monday, March 7, 2011
भाभा ऐटमिक रिसर्च सेंटर पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों की हिट-लिस्ट में
खुफिया एजेंसियों की ओर से दी गई सूचनाएं कहती हैं कि भाभा ऐटमिक रिसर्च सेंटर (बीएआरसी) और इसके कर्मचारियों का आवासीय क्षेत्र पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों की हिट-लिस्ट में है। बीएआरसी की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि इस परमाणु प्रतिष्ठान के कर्मचारियों के आवासीय क्षेत्र 'अणु शक्ति नगर' रक्षा के लिहाज से यह अत्यंत रूप से सतर्क सुरक्षा अधिकारियों के लिए काफी कठिन समय है। गौरतलब है कि बीएआरसी से सटे 'अणु शक्ति नगर' में करीब 10,000 लोग रहते हैं। हाल ही में, परिसर की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों ने कश्मीर के दो मजदूरों को गिरफ्तार किया था और उनकी पृष्ठभूमि की जांच के बाद ही उन्हें रिहा किया गया था। एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि बीएआरसी हमारे लिए निरंतर चिंता का कारण रहा है। लश्कर ए तैयबा के अमेरिकी आतंकवादी डेविड हेडली ने इसका सर्वेक्षण किया था, जिससे हम अत्यंत सतर्क हो गए हैं। विभिन्न एजेंसियों से मिली खुफिया सूचनाएं इस बात का संकेत करती हैं कि बीएआरसी लश्कर के प्रमुख ठिकानों में से एक है, जबकि जैश-ए-मुहम्मद सहित अन्य आतंकवादी संगठन भी इसे निशाना बना सकते हैं।