मोटापे के दर्द से सालों तक जूझने के बाद जब एक
भाई को उसका समाधान मिला, तो उसी समस्या से परेशान अपनी
बहन के लिए उसे राखी पर इससे ज्यादा अच्छा तोहफा नहीं मिला। एक समय पर लगभग 124
किलो के रह चुके परशुराम महात्रे ने इस रक्षा बंधन पर, मोटापे से परेशान अपनी बहन को बेरियाटिक सर्जरी का गिफ्ट दिया। केवल यही
नहीं, राखी के इस पर्व पर कई भाईयों ने अपनी बहनों को
मुहांसों के ट्रीटमेंट जैसे कई अन्य मेडिकल ट्रीटमेंट राखी के गिफ्ट के तौर पर दिए
हैं।
33 साल के सोशल वर्कर, परशुराम महात्रे लगभग 124 किलो के थे और उनका बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) 45.5 पहुंच गया था। परशुराम बचपन से ही मोटापे से परेशान थे और शादी के बाद उनका वजन और भी बढ़ता गया। मोटापे की वजह से उन्हें हाई ब्लड प्रेशन, बेहद गंभीर ऐसिडिटी जैसी कई समस्या हो गई थी। परशुराम को बेरियाटिक सर्जरी की सलाह दी गई और उन्होंने आस्था हेल्थ केयर में लेप्रोस्कॉपिक स्लीव गेस्ट्रॉक्टमी सर्जरी कराई।
परशुराम की बहन को भी मोटापे की इसी समस्या ने घेर रखा था, जिसकी वजह से उसे बैठने, चलने और दिन प्रतिदिन के काम करने में समस्या होती थी। अपनी सर्जरी से बेहद फायदा होने के बाद परशुराम ने अपनी बहन को भी राखी पर मोटापे से मुक्त नई जिंदगी देने की सोची।
इन दोनों ही भाई बहनों की सर्जरी करने वाले बेरियाटिक सर्जन, डॉ़ मनीष मोटवानी का कहना है कि मोटापा सिर्फ देखने में बुरी लगने वाली चीज नहीं है, बल्कि कई जानलेवा बीमारियों की जड़ भी है। ऐसे में अब बेरियाटिक सर्जरी सिर्फ कॉस्मेटिक सर्जरी नहीं बल्कि स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं के लिए उपयोगी है।
33 साल के सोशल वर्कर, परशुराम महात्रे लगभग 124 किलो के थे और उनका बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) 45.5 पहुंच गया था। परशुराम बचपन से ही मोटापे से परेशान थे और शादी के बाद उनका वजन और भी बढ़ता गया। मोटापे की वजह से उन्हें हाई ब्लड प्रेशन, बेहद गंभीर ऐसिडिटी जैसी कई समस्या हो गई थी। परशुराम को बेरियाटिक सर्जरी की सलाह दी गई और उन्होंने आस्था हेल्थ केयर में लेप्रोस्कॉपिक स्लीव गेस्ट्रॉक्टमी सर्जरी कराई।
परशुराम की बहन को भी मोटापे की इसी समस्या ने घेर रखा था, जिसकी वजह से उसे बैठने, चलने और दिन प्रतिदिन के काम करने में समस्या होती थी। अपनी सर्जरी से बेहद फायदा होने के बाद परशुराम ने अपनी बहन को भी राखी पर मोटापे से मुक्त नई जिंदगी देने की सोची।
इन दोनों ही भाई बहनों की सर्जरी करने वाले बेरियाटिक सर्जन, डॉ़ मनीष मोटवानी का कहना है कि मोटापा सिर्फ देखने में बुरी लगने वाली चीज नहीं है, बल्कि कई जानलेवा बीमारियों की जड़ भी है। ऐसे में अब बेरियाटिक सर्जरी सिर्फ कॉस्मेटिक सर्जरी नहीं बल्कि स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं के लिए उपयोगी है।
No comments:
Post a Comment