पामबीच रोड के समानांतर
बनाए गए किल्ले गावठाण से सीवुड इस्टेट तक बेच बनाए गए 1.30 किलोमीटर लंबे व 10 मीटर
चौड़े सर्विस रोड को आम जनता के लिए खोल दिया गया। इसका उद्घाटन पालकमंत्री गणेश नाईक ने किया। इसका सर्वाधिक फायदा सीवुड इस्टेट और
सेक्टर-52 व 58 तक आने जाने वाले
सैकड़ों नागरिकों को होगा और वे अब बिना पामबीच रोड क्रॉस किए सीधे किल्ले गावठाण
सिग्नल तक आ और जा सकेंगे।
इस अवसर पर मेयर सागर नाईक व अन्य अतिथि भी उपस्थित थे। बता दें कि इस सर्विस रोड से जहां नवी मुंबई के लोगों को बेवजह ट्रैफिक जैम में फंसने से राहत मिलेगी, वहीं लोगों को समय की भी काफी बचत होगी।
इस अवसर पर मेयर सागर नाईक व अन्य अतिथि भी उपस्थित थे। बता दें कि इस सर्विस रोड से जहां नवी मुंबई के लोगों को बेवजह ट्रैफिक जैम में फंसने से राहत मिलेगी, वहीं लोगों को समय की भी काफी बचत होगी।
No comments:
Post a Comment