महाराष्ट्र के कल्याण से इराक जाकर इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल
होने वाले 4 युवकों में से एक को मार दिया गया। इस युवक का
नाम आरिफ मजीद था। उसके साथ गए युवकों में से एक साहिम तनकी ने मंगलवार को अपने घर
में फोन कर मजीद के मारे जाने की खबर दी।
आरिफ नवी मुंबई के कालसेकर कॉलेज में इंजीनियरिंग का थर्ड इयर का स्टूडेंट था। उसके पिता एजाज मजीद कल्याण में ही फिजिशियन हैं। इस बारे में एजाज से संपर्क नहीं हो सका, लेकिन उसके रिश्तेदारों ने इस बात की पुष्टि की कि आरिफ के साथी तनकी का फोन आया था। आरिफ के परिवार ने बुधवार को कल्याण स्थित अपने घर के पास मस्जिद में गायबाना नमाज-ए-जनाजा पढ़ा। यह मृतकों के लिए की जाने वाली ऐसी प्रार्थना है जब मृतक का शरीर वहां मौजूद न हो।
आरिफ नवी मुंबई के कालसेकर कॉलेज में इंजीनियरिंग का थर्ड इयर का स्टूडेंट था। उसके पिता एजाज मजीद कल्याण में ही फिजिशियन हैं। इस बारे में एजाज से संपर्क नहीं हो सका, लेकिन उसके रिश्तेदारों ने इस बात की पुष्टि की कि आरिफ के साथी तनकी का फोन आया था। आरिफ के परिवार ने बुधवार को कल्याण स्थित अपने घर के पास मस्जिद में गायबाना नमाज-ए-जनाजा पढ़ा। यह मृतकों के लिए की जाने वाली ऐसी प्रार्थना है जब मृतक का शरीर वहां मौजूद न हो।
No comments:
Post a Comment