बीजेपी की तरफ से शिवसेना को सत्ता में शामिल
करने के मामले पर हो रही देरी से शिवसेना नेताओं का संयम भी टूटने लगा है। अब वे
खुलकर बीजेपी के खिलाफ बोलने लगे हैं। इस मामले में पहल की है शिवसेना के सबसे
तेजतर्रार और फायर ब्रांड नेता रामदास कदम ने। कदम ने रविवार को मीडिया से कहा कि
बीजेपी शिवसेना के साथ गठबंधन करना ही नहीं चाहती, वह सिर्फ शिवसेना को और राज्य की जनता को गुमराह कर रही है। बीजेपी नेता इस
मामले में कतई गंभीर नहीं हैं।
कदम ने मीडिया से कहा कि आने वाले विधानसभा सत्र में किसानों की आत्महत्या के मुद्दे पर शिवसेना विधायक बीजेपी के खिलाफ आक्रामक हैं, इसीलिए बीजेपी ने अपने नेताओं को भेजकर दुबारा चर्चा के नाम पर शिवसेना को गुमराह करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता सिर्फ चर्चा करने आते हैं, पर किस मुद्दे पर चर्चा करने आते हैं यह उन्हें भी नहीं पता होता। कदम ने मांग की कि बीजेपी खुलासा करे की उनके नेताओं ने मातोश्री पहुंच कर क्या चर्चा की।
मीडिया के साथ बातचीत में रामदास कदम ने राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे के खिलाफ भी जमकर बोला। उन्होंने कहा कि खडसे का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। खडसे कभी कहते हैं कि शिवसेना के विधायक उनके संपर्क में हैं, कभी कहते हैं कि एनसीपी के विधायक उनके संपर्क में हैं और कभी कहते हैं कि कांग्रेस के विधायक उनके संपर्क में हैं। कोई भी नेता मानसिक असंतुलन की हालत में ही ऐसा कर सकता है। कदम ने कहा कि सीएम न बनाए जाने की वजह से खडसे की यह हालत हो गई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार अल्पमत में हैं, ऐसी सरकारें भ्रम के सहारे ही जीती हैं।
कदम ने मीडिया से कहा कि आने वाले विधानसभा सत्र में किसानों की आत्महत्या के मुद्दे पर शिवसेना विधायक बीजेपी के खिलाफ आक्रामक हैं, इसीलिए बीजेपी ने अपने नेताओं को भेजकर दुबारा चर्चा के नाम पर शिवसेना को गुमराह करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता सिर्फ चर्चा करने आते हैं, पर किस मुद्दे पर चर्चा करने आते हैं यह उन्हें भी नहीं पता होता। कदम ने मांग की कि बीजेपी खुलासा करे की उनके नेताओं ने मातोश्री पहुंच कर क्या चर्चा की।
मीडिया के साथ बातचीत में रामदास कदम ने राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे के खिलाफ भी जमकर बोला। उन्होंने कहा कि खडसे का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। खडसे कभी कहते हैं कि शिवसेना के विधायक उनके संपर्क में हैं, कभी कहते हैं कि एनसीपी के विधायक उनके संपर्क में हैं और कभी कहते हैं कि कांग्रेस के विधायक उनके संपर्क में हैं। कोई भी नेता मानसिक असंतुलन की हालत में ही ऐसा कर सकता है। कदम ने कहा कि सीएम न बनाए जाने की वजह से खडसे की यह हालत हो गई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार अल्पमत में हैं, ऐसी सरकारें भ्रम के सहारे ही जीती हैं।