मुंबई लोकल ट्रेन विस्फोट मामले में अभियोजन पक्ष सभी
12 दोषियों को मृत्युदंड देने की मांग नहीं करेगा। 7/11
के दोषियों की सजा को लेकर यतिन शिंदे की अदालत में मंगलवार को भी
बहस जारी रही। बचाव पक्ष ने अदालत से किसी भी दोषी को मौत की सजा नहीं देने की
गुहार लगाई। उसकी दलील थी कि अभियोजन ने भी इनमें से किसी को मास्टर माइंड नहीं
माना है। असल में ये सभी पैसे लेकर भाड़े पर काम करने वाले लोग थे।
इस पर विशेष लोक अभियोजक राजा ठाकरे ने कहा कि अपराध
की गंभीरता के लिहाज से सभी अभियुक्त एक ही प्लेटफार्म पर खड़े नजर आते हैं। यदि हम
सिद्धांत की बात करें, तो सभी अपराधियों के साथ एक समान
व्यवहार किया जाना चाहिए और सबको मृत्युदंड दिया जाना चाहिए। हालांकि, हम सभी को मृत्युदंड देने की मांग नहीं करेंगे।
No comments:
Post a Comment