Tuesday, September 15, 2015

लोकल मंगलवार को एक बड़े हादसे का शिका

शहर की जीवनरेखा कही जाने वाली लोकल मंगलवार को एक बड़े हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार मुंबई लोकल के सात डिब्‍बे अंधेरी और चर्चगेट के बीच पटरी से उतर गए। फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
दुर्घटना की वजह से पश्चिम रेलवे की लाइन प्रभावित हुई है। बताया जा रहा है क‍ि जब दुर्घटना हुई तो लाग घबरा गए और ट्रेन से कूद गए जिसमें कुछ लोगों को मामूली चोट आई है। हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है और रेलव जल्‍द इस रूट को बहाल करने की कोशिश कर रही है।

मालूम हो कि महज 24 घंटों में लोकल के साथ हादसे का यह दूसरा मामला है। इससे पहले हार्बर लाइन पर भी ट्रेन के डिब्‍बे पटरी से उतर गए थे।

No comments:

Post a Comment