ठाणे मनपा के 5 वॉर्डों के लिए रविवार को हुए उपचुनाव में शिवसेना को 3 तथा एनसीपी को 2 स्थानों पर विजय मिली। वागले इस्टेट परिसर की जो 3 सीटें शिवसेना की झोली में गईं, पहले वे तीनों कांग्रेस के पास थीं। मुंब्रा की
जिन दो सीटों पर एनसीपी जीती है, वे पहले भी एनसीपी के पास थीं।
उपचुनाव में कांग्रेस को 3 सीटों का घाटा हुआ है। वागले इस्टेट के वॉर्ड क्रमांक 34अ से शिवसेना की जयश्री फाटक ने कांग्रेस की ललिता टाकलवार को 3410 मतों से हराया है। जयश्री फाटक को 5183 तथा ललिता टाकलवार को 1773 मत मिले हैं। वॉर्ड क्रमांक 34ब में शिवसेना के रविन्द्र फाटक ने कांग्रेस के अभिजीत पांचाल को 3205 मतों से पराजित किया। फाटक को 4109 तथा पांचाल को 1904 मत मिले। वॉर्ड क्रमांक 13अ में शिवसेना की कांचन चिंदरकर ने कांग्रेस की शीतल चव्हाण को 3858 मतों से हराया। चिंदरकर को 5121 और चव्हाण को 1263 मत मिले हैं।
उपचुनाव में कांग्रेस को 3 सीटों का घाटा हुआ है। वागले इस्टेट के वॉर्ड क्रमांक 34अ से शिवसेना की जयश्री फाटक ने कांग्रेस की ललिता टाकलवार को 3410 मतों से हराया है। जयश्री फाटक को 5183 तथा ललिता टाकलवार को 1773 मत मिले हैं। वॉर्ड क्रमांक 34ब में शिवसेना के रविन्द्र फाटक ने कांग्रेस के अभिजीत पांचाल को 3205 मतों से पराजित किया। फाटक को 4109 तथा पांचाल को 1904 मत मिले। वॉर्ड क्रमांक 13अ में शिवसेना की कांचन चिंदरकर ने कांग्रेस की शीतल चव्हाण को 3858 मतों से हराया। चिंदरकर को 5121 और चव्हाण को 1263 मत मिले हैं।
गौरतलब है कि विगत विधानसभा चुनाव के दौरान रविन्द्र फाटक, जयश्री फाटक तथा कांचन
चिंदरकर कांग्रेस छोड़ कर शिवसेना में शामिल हो गए थे और तीनों ने नगरसेवक पद से
इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से ये सीटें खाली पड़ी थीं।
No comments:
Post a Comment