मुंबई की लोकल ट्रेनों में पीक आवर्स के दौरान भीड़ कम करने के
लिए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने एक शानदार नुस्खा सुझाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री
देवेंद्र फडणवीस को सुझाव दिया है कि अगर मुंबई में दफ्तरों में काम के समय को बदल
दिया जाए, तो लोकल में एक ही समय पर होने वाली भीड़ को नियंत्रित किया जा
सकता है।
मुंबई की लोकल ट्रेन की समस्याओं के बारे में गुरुवार को रेल मंत्री और मुख्यमंत्री की मौजूदगी में मंत्रालय में एक हाई लेवल मीटिंग हुई। इस मीटिंग में रेल मंत्री ने कहा कि सरकारी और निजी कंपनियों के दफ्तरों में कामकाज का समय एक ही होने के कारण एक ही समय पर लोकल में भीड़ रहती है। अगर राज्य सरकार दफ्तरों के कामकाज का समय अलग-अलग कर दे, तो लोकल ट्रेनों में भीड़ का बोझ कम हो सकता है। भीड़ नियंत्रित होने से लोकल ट्रेनों में होने वाले हादसों में भी कमी आएगी। रेलवे से जुड़े तमाम कार्यों को गति देने के उद्देश्य से सुझाए गए नया प्राधिकरण बनाने पर सीएम ने अपनी रजामंदी जताई है। इस मीटिंग में परिवहन मंत्री दिवाकर रावते, मुख्य सचिव स्वाधीन क्षत्रीय और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ए.के. मित्तल समेत सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे के जीएम तथा एमआरवीसी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
मुंबई की लोकल ट्रेन की समस्याओं के बारे में गुरुवार को रेल मंत्री और मुख्यमंत्री की मौजूदगी में मंत्रालय में एक हाई लेवल मीटिंग हुई। इस मीटिंग में रेल मंत्री ने कहा कि सरकारी और निजी कंपनियों के दफ्तरों में कामकाज का समय एक ही होने के कारण एक ही समय पर लोकल में भीड़ रहती है। अगर राज्य सरकार दफ्तरों के कामकाज का समय अलग-अलग कर दे, तो लोकल ट्रेनों में भीड़ का बोझ कम हो सकता है। भीड़ नियंत्रित होने से लोकल ट्रेनों में होने वाले हादसों में भी कमी आएगी। रेलवे से जुड़े तमाम कार्यों को गति देने के उद्देश्य से सुझाए गए नया प्राधिकरण बनाने पर सीएम ने अपनी रजामंदी जताई है। इस मीटिंग में परिवहन मंत्री दिवाकर रावते, मुख्य सचिव स्वाधीन क्षत्रीय और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ए.के. मित्तल समेत सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे के जीएम तथा एमआरवीसी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment