महाराष्ट्र के परिवहन
मंत्री दिवाकर राउते ने रविवार को अधिकारियों से उन बदमाश ऑटो चालाकों की पहचान
करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है, जिन्होंने दीवा रेलवे स्टेशन पर हिंसक प्रदर्शन के
दौरान असहाय यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए उनसे अधिक रकम की वसूली की।
दीवा और डोम्बिवली रेलवे स्टेशनों का दौरा करने के बाद राउते ने कहा कि हद से अधिक किराए लेने (स्थिति का फायदा उठाते हुए) के आरोपी चालकों की पहचान करने के लिए आठ दलों का गठन किया गया है। मैं यात्रियों से भी अपील करता हूं कि ऐसे चालकों के बारे में पुलिस को सूचना दें।
सुबह के व्यस्त समय के दौरान ट्रेन सेवा अनुपलब्ध होने के कारण दीवा रेलवे स्टेशन पर फंसे दैनिक यात्रियों के हिंसक हो जाने के कारण शुक्रवार को सेंट्रल और हार्बर खंडों पर लोकल ट्रेन सेवा प्रभावित हुई थी।
दीवा और डोम्बिवली रेलवे स्टेशनों का दौरा करने के बाद राउते ने कहा कि हद से अधिक किराए लेने (स्थिति का फायदा उठाते हुए) के आरोपी चालकों की पहचान करने के लिए आठ दलों का गठन किया गया है। मैं यात्रियों से भी अपील करता हूं कि ऐसे चालकों के बारे में पुलिस को सूचना दें।
सुबह के व्यस्त समय के दौरान ट्रेन सेवा अनुपलब्ध होने के कारण दीवा रेलवे स्टेशन पर फंसे दैनिक यात्रियों के हिंसक हो जाने के कारण शुक्रवार को सेंट्रल और हार्बर खंडों पर लोकल ट्रेन सेवा प्रभावित हुई थी।
No comments:
Post a Comment