Sunday, December 27, 2009
मुंबई पुलिस ने वर्सोवा में रहने वाले दो लोगों को ब्लू फिल्म में ऐक्टिंग करने के आरोप में गिरफ्तार
नवी मुम्बई के लिए प्रस्तावित 18 किलोमीटर लंबी मेट्रो रेल का काम जल्द शुरू होगा।
Sunday, December 20, 2009
हर घटना या बात को राजनीतिक चश्मे से देखने की उन्हें आदत नहीं।
Wednesday, December 16, 2009
धनंजय जायसवाल के मर्डर की पृष्ठभूमि म्हाडा की जमीन पर बनने वाले अवैध निर्माण से जुड़ी है।
Sunday, December 13, 2009
उलेमा मुसलमानों की समस्याओं पर विमर्श करेंगे
Tuesday, December 8, 2009
दुनिया भर के दर्शकों का दिल जीतने के बाद ऑस्कर लाइब्रेरी में जगह बनायी
सब्जियां सस्ती हो गई हैं।
Monday, December 7, 2009
'लाई डिटेक्टर टेस्ट' के दौरान कई सवालों का झूठा जवाब देते हुए पाया गया
Friday, December 4, 2009
पुलिस की लाठियों से कई लोग जख्मी हुए।
लाल झंडे हाथों में लिए और मनपा के खिलाफ नारे लगाते लोगों ने पुलिस का घेरा तोड़ दिया और मनपा भवन के अंदर घुसने लगे। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज किया। पुलिस की लाठियों से कई लोग जख्मी हुए। एक युवक ढोलकिया की हालत गंभीर थी। उसे तुरंत जीटी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Wednesday, December 2, 2009
अलर्ट से पता चलता है होना था हमला
पूरी रिपोर्ट पढ़ें : रामप्रधान रिपोर्ट (एक्सक्लूसिव)
अगर नहीं मानना तो क्यों है एसओपी : रिपोर्ट कहती है कि मुंबई पुलिस कमिश्नर को कमांड पोजिशन में रहना चाहिए था। इससे सुरक्षाबलों को बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता था और विभिन्न पुलिस यूनिटों के कामों में दोहराव नहीं होता। लेकिन तत्कालीन कमिश्नर हसन गफूर ने जॉइंट कमिश्नर राकेश मारिया को कंट्रोल रूम का इनचार्ज बनाकर पहले से तय स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रैक्टिस ( एसओपी ) का माखौल उड़ाया है। एसओपी के तहत ऐसी हालत में जॉइंट कमिश्नर ( कानून - व्यवस्था ) क्राइसिस मैनेजमेंट कमांड , जॉइंट कमिश्नर ( क्राइम ) उस दौरान एटीएस के जॉइंट कमिश्नर के साथ मिलकर काम करेंगे। लेकिन 26/11 की रात ये इंस्ट्रक्शन नहीं माने गए। होटलों ने सुरक्षा सलाहों को नहीं माना : जॉइंट कमिश्नर क्राइम राकेश मारिया को कंट्रोल रूम की कमान सौंपी गई। जबकि एसओपी के तहत उन्हें एटीएस चीफ हेमंत करकरे के साथ ग्राउंड पर होना चाहिए था। मारिया की जगह अगर जॉइंट कमिश्नर लॉऐंड ऑर्डर होते तो वह बेहतर तरीके से सुरक्षाबलों का इस्तेमाल कर सकते थे , क्योंकि वह सभी पुलिस स्टेशनों के इनचार्ज भी होते हैं और उन्हें फोर्स के बंटवारे के बारे में गहराई से पता होता है। हालांकि रिपोर्ट में मारिया को सराहा गया। राम प्रधान कमिटी यह भी कहती है कि ओबेरॉय और ताज होटलों के मैनेजमेंट हमलों से पहले मुंबई पुलिस से मिली सुरक्षा सलाहों को लागू करने में नाकाम रहा , जो दुखद साबित हुआ।
एटीएस में स्टाफ की कमी :
रिपोर्ट ने सिफारिश की है कि एटीएस को महाराष्ट्र के अलावा मुंबई की सभी आतंकवादी गतिविधियों की पड़ताल करनी चाहिए , लेकिन इसके बावजूद यह फोर्स अब भी स्टाफ की कमी से जूझ रहा है। इस बल में फिलहाल 300 कमीर् हैं। आईबी ने यहूदी पूजाघरों पर हमले की तीन बार चेतावनी दी थी लेकिन कोई भी उस अलर्ट को समझ नहीं पाया और नरीमन हाउस पर हमला हुआ।
Monday, November 30, 2009
स्मिता ठाकरे ने कहा , ' मैं सोनिया गांधी और राहुल गांधी की बड़ी प्रशंसक बन गई
स्मिता ने आरोप लगाया कि उन्हें राज्यसभा में भेजने का वादा किया गया था लेकिन यह पूरा नहीं हुआ और पेशे से पत्रकार भरत कुमार राउत को राज्यसभा में भेजा गया। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट देने का वादा किया गया था लेकिन यह भी नहीं निभाया गया। और तो और सामना के लिए लिखे उनके लेख को , अखबार के संपादक बाल ठाकरे ने अस्वीकार कर दिया , जबकि उनका एक लेख पहले ही सामना में छप चुका था। स्मिता ने कहा , ' मुझे संदेश मिल गया था कि अब यहां मेरी कोई जगह नहीं है और मैंने वह आर्टिकल वहीं पर फाड़ कर फेंके दिया। मेरे लिए शिवसेना से अलग होना आसान नहीं है लेकिन अब मेरे पास कोई विकल्प नहीं बचा है। ' स्मिता ठाकरे ने सोनिया और राहुल की जमकर तारीफ की और कहा कि , ' व्यक्तिगत रूप से मैं सोनिया जी और जिस तरह से उन्होंने पार्टी और नेतृत्व किया है की प्रशंसक हूं। राहुल लो प्रोफाइल बनाकर रखते हैं लेकिन वह देश के लिए काफी काम कर रहे हैं। ' स्मिता ठाकरे ने बताया कि वह राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस नेताओं के संपर्क में हैं और पार्टी में औपचारिक रूप से शामिल होना बस एक औपचारिकता रह गई है। इस सिलसिले में वह जल्दी ही सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात कर सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक , कांग्रेस के लिए ठाकरे परिवार के किसी सदस्य का पार्टी में शामिल होना , बड़ा अचीवमेंट होगा। ऐसा कहा जा रहा है कि स्मिता ठाकरे को पार्टी में कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। शिवसेना - बीजेपी शासन के दौरान स्मिता ठाकरे अहम पावर सेंटर थीं और आला अधिकारियों से लेकर व्यापार से जुड़े लोग उनके आगे - पीछे घूमते रहते थे। उस समय यह कहा जाता था कि स्मिता अपने ससुर बाल ठाकरे के सबसे करीब हैं। उन्होंने बाल ठाकरे के दूसरे करीबी लोगों पर खुद को हाशिये पर भेजने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा , ' उन लोगों ने एक सामाजिक कार्यकर्ता और फिल्म प्रड्यूसर की मेरी पहचान को बिगाड़ने की कोशिश की। उन्होंने बॉलिवुड में लोगों को फोन पर धमकियां दीं और मुझसे कोई संबंध न रखने को कहा। ' स्मिता बाल ठाकरे के बड़े बेटे जयदेव की पत्नी हैं। उन्होंने कहा कि वह राज ठाकरे की नीतियों का समर्थन नहीं करतीं और इसलिए एमएनएस में जाने का उन्हें ख्याल भी नहीं आया। उन्होंने कहा , ' मुझे गर्व है कि मैं मराठी हूं और घर पर मराठी में ही बात करती हूं लेकिन मैं यह भी चाहती हूं कि समय के साथ मराठी भी बदलें। आज के जमाने में अंग्रेजी को कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता। चीन के लोग भी यह बात जानते हैं। मैं चाहती हूं कि मराठी सिर्फ पी . एल . देशपांडे का साहित्य न पढ़ें बल्कि प्रेमचंद और दूसरी भाषाओं के साहित्यकारों को भी पढ़ें। ' उद्धव ठाकरे के बारे में स्मिता ने कहा कि , ' मुझे लगता है कि बालासाहब ने उन्हें बहुत जल्दी , बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी। यह जिम्मेदारी देने से पहले उन्हें राजनीति में और ट्रेनिंग देनी चाहिए थी।
Friday, November 27, 2009
अजमल आमिर कसाब के वकील अब्बास काजमी ने हमलों के मामले की सुनवाई कर रही ट्रायल कोर्ट से माफी मांगी।
Wednesday, November 25, 2009
शिवसेना के पूर्व सांसद मोहन रावले ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर गावस्कर को नहीं, तेंडुलकर को भारत रत्न देने की मांग की थी।
Monday, November 23, 2009
मराठी के बाद हिंदी का स्थान आना चाहिए,
Sunday, November 22, 2009
बीएसई मराठी में वेबसाइट बनाने के लिए तो राजी हो गया
फलताएं मिलीं। एक तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज उनकी मांग के आगे झुक गया। दूसरे, महाराष्ट्र के सीएम अशोक चव्हाण ने भी उनकी एक बड़ी मांग का समर्थन कर दिया है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को चिट्ठी लिखकर कहा था कि वह अपनी वेबसाइट मराठी में बनाए। इस बात के लिए बीएसई राजी हो गया है। एमएनएस ने धमकी भरे अंदाज में कहा था कि शुक्रवार तक मराठी में वेबसाइट बना ली जानी चाहिए। बीएसई मराठी में वेबसाइट बनाने के लिए तो राजी हो गया है, लेकिन वह शुक्रवार तक वेबसाइट तैयार कर पाएगा या नहीं, इस बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है। बीएसई मैनेजमेंट ने एमएनएस से वादा किया है कि जल्दी ही मराठी में वेबसाइट लॉन्च की जाएगी। उधर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने शनिवार को रेलवे से कहा कि ज्यादा से ज्यादा मराठियों की भर्ती करे। चव्हाण ने रेल मंत्री ममता बनर्जी से यह अपील की है कि और ज्यादा स्थानीय लोगों को रेलवे में नौकरियां दी जाएं। ऐसा लगता है कि मराठी राग अलापते हुए चव्हाण राज ठाकरे की राह पर चल पड़े हैं।
Monday, November 16, 2009
सचिन और बाल ठाकरे के बोल
पुलिस ने इस मामले में 12 शिवसैनिकों को हिरासत में लिया है।
Sunday, November 15, 2009
सचिन सरीखा बनें नेक नैनों का तारा
Thursday, November 12, 2009
एमएनएस की आधिकारिक वेबसाइट तो यही कहती है।
Friday, November 6, 2009
आजमी ने भिवंडी सीट खाली करने का फैसला किया
सिम आजमी ने भिवंडी सीट खाली करने का फैसला किया है। आजमी मानखुर्द से एसपी विधायक बने रहेंगे। प्रेस कॉन्फ्रंस आयोजित कर आजमी ने कहा कि मैं किसी दबाव की परवाह किए बगैर महाराष्ट्र विधानसभा में राष्ट्रभाषा हिंदी में ही शपथ ग्रहण करूंगा। वह मेरा अधिकार है, जो संविधान द्वारा मुझे प्राप्त है। एमएनएस प्रमुख पर पलटवार करते हुए आजमी ने कहा कि राज ठाकरे की विधिमंडल में अंग्रेजी चलती है, लेकिन राष्ट्रभाषा हिंदी से उनका विरोध है। उनके मुताबिक यदि राज ठाकरे मराठी भाषा को लेकर वास्तव में गंभीर हैं, तो महाराष्ट्र के ही गोंदिया जिले में नगरपरिषद का कामकाज मराठी में कराएं, जहां सारा कामकाज हिंदी में होता है। गोंदिया ही नहीं, बल्कि मराठवाडा और विदर्भ के कई शहरों में लोग हिंदी में ही एक-दूसरे से संवाद करते हैं। आजमी ने यह भी कहा कि मराठी भाषा के प्रति मुझमें अति आदर व सम्मान है। अब मैं मराठी सीख भी रहा हूं और जल्द ही विधानसभा में मराठी में भाषण करूंगा।
Tuesday, November 3, 2009
अंधेरी के मल्टीप्लेक्स फन रिपब्लिक में मामी मंगलवार की सुबह मराठी फिल्म 'विहिर'
Sunday, November 1, 2009
राज ठाकरे ने अमिताभ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।
बॉलिवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन पर कभी महाराष्ट्र के बजाय उत्तर प्रदेश पर अधिक ध्यान देने का आरोप लगाने वाली राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) अब उनकी तारीफ करते नहीं थक रही है। ऑस्कर के लिए भारत की ओर से नॉमिनेट की गई मराठी फिल्म के प्रचार में अमिताभ द्वार मदद की पेशकश करने के बाद से एमनएस उनसे काफी खुश है। एमएनएस के महासचिव शिरीष पारकर ने बताया कि यह अच्छी बात है कि अमिताभ ऑस्कर के लिए इस फिल्म को सहयोग देंगे। हम उनके इस प्रयास की सराहना करते हैं। गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में राज ठाकरे ने अमिताभ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।
उन्होंने कहा था वह मुंबई में स्टार बने लेकिन उनकी दिलचस्पी उत्तर प्रदेश में है। इसीलिए वह महाराष्ट्र के बजाय उत्तर प्रदेश का ऐंबैसडर बनने की कोशिश करते हैं। एमएनएस कार्यकर्ताओं ने उन दिनों रिलीज हुई अमिताभ की फिल्म 'लास्ट लीयर' के पोस्टर भी फाड़ दिए थे। अमिताभ ने एमएनएस कार्यकर्ताओं को शांत करने के लिए एक संवाददाता सम्मेलन में और अपने ब्लॉग पर माफी मांगी थी। तब कहीं जा कर एमएनएस ने अपना अभियान बंद किया था। हालांकि यह पहला अवसर नहीं है जब बिग बी ने किसी मराठी फिल्म की मदद की पेशकश की है। नवंबर 2004 में अमिताभ ने ऑस्कर में भारत की ओर से नॉमिनेट मराठी फिल्म के निर्माताओं को एक लाख रुपये की मदद दी थी। अमिताभ की कंपनी एबी कॉरपोरेशन ने एक मराठी फिल्म भी बनाई है, जो रिलीज के लिए तैयार है।
Wednesday, October 21, 2009
महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी 131
Saturday, October 17, 2009
मुम्बई महानगरपालिका का कमिश्नर
देश की सबसे बड़ी महानगरपालिका और करीब 20 हजार करोड़ रुपये बजट वाली मुम्बई महानगरपालिका का कमिश्नर बनने वालों की चर्चाएं जोर पकड़ चुकी हैं, जिसमें कई नाम सामने आ रहे हैं। चर्चा में सबसे सबसे ऊपर मुख्यमंत्री के विशेष सचिव स्वाधीन क्षत्रिय का नाम हैं। हालांकि, नई सरकार ही नए कमिश्नर का नाम तय करेगी। बीएमसी के कमिश्नर डॉ. जयराज फाटक का चयन केंद्रीय ग्रामीण और पंचायती राज में एडिशनल सेक्रटरी के तौर हो गया है और उन्हें तबादले का पत्र भी मिल गया है, परंतु राज्य सरकार की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हो गया है लेकिन नतीजे अभी तक सामने नहीं आए हैं। नतीजे आने के बाद 3 नवम्बर से पहले नई सरकार बन सकेगी, तब तक डॉ. फाटक का मुम्बई से जाना मुश्किल होगा। इसकी पुष्टि डॉ. फाटक करते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नई सरकार के गठन के बाद ही डॉ. फाटक को महाराष्ट्र कैडर से दिल्ली ज्वाइन करने के लिए छोड़ा जा सकेगा। इस बीच बीएमसी कमिश्नर के तौर पर कई और नामों की चर्चाएं निकल पड़ी है, जिसमें मुख्यमंत्री के विशेष सचिव स्वाधीन क्षत्रिय का नाम प्रमुख है। इनके अतिरिक्त शहरी विकास विभाग के टी.सी. बेंजामिन और बेस्ट के जेनरल मैनेजर उत्तम खोब्रागडे, नाबार्ड के अध्यक्ष उमेश सारंगी, एमएमआरडीए के कमिश्नर रत्नाकर गायकवाड़ का नाम भी चर्चा में हैं। बताया जा रहा है गायकवाड़ की नजर बीएमसी कमिश्नर पद पर नहीं, बल्कि राज्य के मुख्य सचित की कुर्सी पर है। फिलहाल तो फैसला नई सरकार के सत्तासीन होने बाद ही हो पाएगा।
Wednesday, October 14, 2009
शिवसेना-बीजेपी गठबंधन ने मंगलवार को हुए विधानसभा चुनाव में बहुमत की उम्मीद जाहिर की
Monday, October 12, 2009
अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि उनका पूरा दिन इंटरव्यू और असंख्य केक काटने के नाम रहा।
अपने जन्मदिन से एक दिन पहले बॉलिवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के सामने ऐसा मौका भी आया, जब उन्हें अपने 20 रूप देखने को मिले। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि उनका पूरा दिन इंटरव्यू और असंख्य केक काटने के नाम रहा। शाम को फिल्म का पीवीआर थिअटर में प्रदर्शन हुआ। उन्होंने लिखा कि इसके बाद हम मीडिया से बात करने के लिए नीचे उतरे। इस दौरान मुझे बड़ा आश्चर्यजनक तोहफा मिला। अमिताभ ने लिखा है केक लाने वाले 20 लोग मेरे सामने थे। उन्होंने विभिन्न फिल्मों में मेरी भूमिका वाली पोशाक पहन रखी थी। खास बात यह थी कि सभी ने मेरे चेहरे का मास्क लगा रखा था। उन्होंने लिखा जन्मदिन, बिग बॉस 3 और फिल्म इंडस्ट्री में 40 साल पूरे करने का मौसम है। साक्षात्कारों के इस मौसम में यह ठीक नहीं होता कि मीडिया को मैं मौका न दूं। अमिताभ ने लिखा चैनल वाले कल अपना अलग केक, मोमबत्तियां और जन्मदिन गीत लेकर आए थे। हर इंटरव्यू के लिए मैंने अपनी ड्रेस और जगह बदली, ताकि हर मीडिया के लिए अलग जगह हो।
Friday, October 9, 2009
सत्ता किसके हाथ आएगी
महाराष्ट्र और हरियाणा में सत्ता किसके हाथ आएगी? महाराष्ट्र में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन को कुर्सी मिलेगी या कांग्रेस-एनसीपी बाजी मार ले जाएगी। ...और हां राज ठाकरे का क्या होगा? क्या वह बीजेपी-शिवसेना का खेल बिगाड़ने तक ही सीमित रहेंगे या अपना खाता भी खोलेंगे? यह सबकुछ वोटर्स 13 अक्टूबर को तय करेंगे। लेकिन एक चैनल के ओपिनियन पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में किसी को बहुमत नहीं मिलने जा रहा। कांग्रेस-एनसीपी सबसे बड़े गठबंधन के रूप में उभरेगा। ऐसे में राज ठाकरे 'किंग मेकर' हो सकते हैं। उधर, हरियाणा में कांग्रेस एक बार फिर सत्ता में आती दिख रही है। टीवी चैनल स्टार न्यूज और नेल्सन के इस सर्वे के मुताबिक 288 की विधानसभा वाले महाराष्ट्र में कांग्रेस को 88 सीटें मिल सकती हैं। जबकि, उसके साझीदार नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी को 52 सीटें मिलने की बात कही गई है। यानी एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन के खाते में कुल 140 सीटें आ सकती हैं। उधर, शिवसेना को 63 और उसके साझीदार बीजेपी को 55 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। इस तरह इस गठबंधन के खाते में कुल 118 सीटें आएंगी। और रही राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की बात तो विधानसभा चुनावों में 12 सीटों के साथ वह अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे। ऐसे में बहुमत के गणित में राज बेहद खास हो सकते हैं। उधर, हरियाणा में कांग्रेस एक बार फिर सत्ता में आती दिख रही है। ओपिनियन पोल के मुताबिक 90 सदस्यों की विधानसभा में कांग्रेस 65 सीटों के साथ बहुमत पा लेगी। इंडियन नेशनल लोकदल 8 और हरियाणा जन कांग्रेस को भी इतनी ही सीटें मिलने की उम्मीद है। बीएसपी को 5 और बीजेपी बस 2 सीटों पर सिमट सकती है।
Tuesday, October 6, 2009
दो क्लर्कों को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारियों ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया
Sunday, October 4, 2009
कांग्रेस किसी की मदद लेकर मराठी लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है।
अपने भतीजे राज ठाकरे पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने कहा है कि कांग्रेस किसी की मदद लेकर मराठी लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है। महाराष्ट्र में आगामी 13 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना के टिकट बेचे जाने संबंधी आरोपों के संबंध में पूछे जाने पर ठाकरे ने कहा, कौन यह आरोप लगा रहा है? इस तरह की बातें कम से कम शिवेसना में नहीं होंगी। अगर किसी ने टिकट बेचा है और लोगों को पता चला है तो वे उन्हें नहीं चुनेंगे।
शिवसेना के मुखपत्र सामना में छपे इंटरव्यू में बाल ठाकरे ने राज का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने कहा- कांग्रेस किसी की मदद लेकर मराठी जनता को बांटने की कोशिश कर रही है। क्यों आप उनपर विश्वास करते हैं। कांग्रेस नीत सरकार को बार-बार चुनने के लिए लोगों को जिम्मेदार ठहराते हुए ठाकरे ने कहा- आप जानते हैं कि कांग्रेस बुरी है, लेकिन आप तब भी उस पार्टी को वोट देते हैं। ठाकरे ने अपने अंदाज में राज्य के कांग्रेसी नेताओं पर एक विदेशी महिला के आगे झुकने का आरोप लगाया। निश्चित तौर पर यह इशारा सोनिया गांधी की तरफ था। मुंबई में प्रवासियों के आगमन पर रोक के लिए ठाकरे ने परमिट प्रणाली को लागू करने की अपनी पुरानी मांग को एकबार फिर दोहराया। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि इस तरह की प्रणाली रूस में लागू है।
Thursday, September 24, 2009
कुत्ते के साथ बलात्कार के दोषी टेक्सी ड्राइवर को नहीं मिली जमानत
यह अपने आप में अनोखा होने के साथ-साथ भारतीय कानून-कायदे के इतिहास में इस तरह का शायद पहला मामला है। कुत्ते का बलात्कार करने के आरोप में 30 अगस्त से जेल में बंद मुंबई के टैक्सी ड्राइवर की जमानत याचिका सेशन कोर्ट ने खारिज हो गई है। आरोपी ड्राइवर का तर्क है कि उसे बेल दे दी जानी चाहिए क्योंकि पुलिस पीड़ित का बयान रेकॉर्ड नहीं कर सकी है। एक महिला द्वारा अपने पालतू कुत्ते से बलात्कार की शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद मुंबई पुलिस ने काफी पसोपेश के बाद ताड़देव से आरोपी टैक्स ड्राइव महेश कामत को गिरफ्तार कर लिया था। कुत्ते का मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने पुलिस ने कामत के खिलाफ धारा-377( अप्राकृतिक सेक्स का मामला)और जानवरों के खिलाफ क्रूरता रोकने के कानून के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस मामले लगभग पिछले एक महीने से जेल में बंद कामत का तर्क है कि उन पर जानवरों के खिलाफ क्रूरता का मामला नहीं बनता है क्योंकि जस कुत्ते के बलात्कार का आरोप है वह पालतू नहीं है। कामत का यह भी कहना है कि पूरे मामले में उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया है। कोर्ट ने कामत की याचिका को खारिज करते हुए कहा कि उसके खिलाफ काफी सबूत हैं। कोर्ट ने यह भी कहा कि कामत के ऊपर जिस अपराध का आरोप है वह इलाके के लोगों को व्यथिक करने वाला है और यह जानवरों के खिलाफ क्रूरता भी है। इस मामले में सबूत के तौर पर पुलिस के पास कुत्ते की मेडिकल रिपोर्ट और कुत्ते की मालकिन होने का दावा करने वाली एकमात्र गवाह का बयान है। इस मामले में पीड़ित का बयान दर्ज करना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर है। पुलिस और कानून विशेषज्ञों का मानना है कि केवल सबूतों के आधार पर मामला चलाने का यह शायद पहला उदाहरण होगा। इसलिए पुलिस ने इस मामले में कामत को कोर्ट में घेरने के लिए डीएनए और फॉरेन्सिक सबूत भी जुटाए हैं।
Tuesday, September 22, 2009
अपेक्षा के अनुरूप मच्छी न मिलने से बाजारों में इसकी कीमतें दुगुनी हो गई
मछली के शौकीनों के लिये यह बुरी खबर है। नारली पुर्णिमा के दिन से अपनी नावों को लेकर समुद्र में गए मच्छीमारों को बेहद कम मात्रा में मछलियां मिल रही हैं। इससे वे घोर निराशा में हैं। मच्छीमारी शुरू हुए करीब डेढ़ महीने हो चुके है, पर अभी तक अपेक्षा के अनुरूप मच्छी न मिलने से बाजारों में इसकी कीमतें दुगुनी हो गई हैं। नवी मुम्बई स्थित हमार निज संवाददाता के मुताबिक उरण, रायगढ़ व नवी मुम्बई के मच्छीमारों के संगठन के अनुसार वर्ष में बरसात के चार महीनों को छोड़कर मछली की कीमतें चिकन व मटन से कम ही रहती है। मुम्बई, ठाणे व रायगढ के विभिन्न ठिकानों से मारकर लाई गई मछली की थोक बिक्री मुम्बई के भाऊच्या धक्का पर होलसेल भाव से होती है। पर महंगी हो जाने से मछली का कम उठाव यानी बिक्री में कमी होने से मच्छीमार खासे परेशान हैं। उनकी लागत तक नहीं निकल रही है। इन दिनों खुले बाजार में पामफलेट 300 से 400 रुपए, जिताड़ा 300 से 350 रुपए, हलवा 300 रुपए, सुरमई 300 से 400 रुपए, रोमच्छी 90 रुपए कतला 100 से 150 रुपए कि तथा केकड़ा 250 रुपए दर्जन बिक रहे हैं जबकि बकरे का गोश्त 200 रुपए, ब्रायलर चिकन 70 से 80 रुपए तथा देशी मुर्गी 125 से 150 रुपए किलो दर से बिक रही है।
एम एन एस महाराष्ट्र में फिर भाजपा-शिवसेना के लिए घातक होगी
Sunday, September 20, 2009
निजी तस्वीरों को उनके लैपटॉप से हैक कर ब्लैकमेल करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
ग्लैमरस अंदाज में अनुष्का शंकर कहा जा रहा है कि तथाकथित ब्लैकमेलर ने अनुष्का को कई ईमेल भेजे हैं जिनमें से कुछ भारत के बाहर से भी भेजे गए। ऐसे ही एक ईमेल में तस्वीरें के बदले एक लाख डॉलर की मांग भी की गई। लेकिन जांचकर्ताओं का कहना है कि आईपी अड्रेस और जीपीआरएस कनेक्शन के डीटेल से पता चला है कि यह ईमेल भारत से ही भेजे गए हैं।
Tuesday, September 15, 2009
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सभी चुनाव क्षेत्रों में 'रेलवे इंजन' के रूप में एक ही चुनाव चिह्न दिया जाए।
Sunday, September 13, 2009
सरकारी एजेंसियों की ओर से मुक्त कराए गए, चार बाल श्रमिकों की मौजूदा स्थिति पर रिपोर्ट मांगी।
बंबई हाई कोर्ट ने शुक्रवार को, हाल ही के समय में सरकारी एजेंसियों की ओर से मुक्त कराए गए, चार बाल श्रमिकों की मौजूदा स्थिति पर रिपोर्ट मांगी। अदालत बाल श्रमिकों के मुद्दे पर एक स्वत: संज्ञान जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी। जस्टिस बिलाल नाजकी और जस्टिस ए. आर जोशी की खंडपीठ ने इस मामले में अदालत की मदद कर रहे दो वकीलों से मुक्त कराए गए मुम्बई निवासी चार बच्चों के घर का दौरा करने तथा यह रिपोर्ट तैयार करने को कहा कि क्या वे स्कूल जा रहे हैं, क्या उन्हें किसी सरकारी एजेंसी या गैर-सरकारी संगठन से कोई मदद मिल रही है और उनकी आमदनी का जरिया क्या है। इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 15 सितंबर तय की गई है। इससे पहले सुनवाई के दौरान अतिरिक्त लोक अभियोजक अरुणा पई कामत ने अदालत से कहा कि मुक्त कराए गए बच्चों को आर्थिक मदद नहीं मिल रही है। न्यायाधीशों ने पूछा, 'तो फिर वे स्कूल कैसे जाएंगे।' अदालत ने गुरुवार को टिप्पणी की थी कि बिना शैक्षणिक अवसर मुहैया कराए महज बच्चों को मुक्त कराना एक निरर्थक कवायद है। आधिकारिक आंकड़े के अनुसार बाल श्रमिकों को मुक्त कराने के लिए राज्य सरकार की ओर से गठित एक विशेष कार्यबल ने गत 30 जून तक शहर में 810 बच्चों को मुक्त कराया है। इसके अलावा अन्य सरकारी एजेंसियों ने भी ऐसे 672 बच्चे मुक्त कराए हैं।
Thursday, September 10, 2009
नेता बंद कमरों में बैठकर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा कर रहे हैं।
सीटों के बंटवारे के मामले में शिवसेना-बीजेपी खेमे में खामोशी छाई हुई है। उनके खेमे में न तनाव है न इच्छुक उम्मीदवारों का मेला। नेता बंद कमरों में बैठकर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा कर रहे हैं। गठबंधन का ऐलान नहीं किया जा रहा है, लेकिन सीटों का बंटवारा हो चुका है। मुंबई में शिवसेना को 21 और बीजेपी को 15 सीटें मिली हैं। सूत्रों ने बताया कि शिवसेना ने लगभग 20 जगहों के लिए प्रत्याशी तय भी कर लिए हैं। पर बगावत होने के डर से ये नाम तब घोषित किए जाने वाले है जब एमएनएस में उनके चले जाने की गुंजाइश कम से कम हो। जिन नामों की चर्चा है उनमें रविंद्र वायकर, सनील प्रभु, सुभाष देसाई, शैलेष फणसे, विनायक राऊत, जितेंद्र जानावले, दिनंबर कांडरकर, दगडू सकपाल, रमेश कोरगांवकर, दत्ता दलवी तथा मेयर शुभा राऊल प्रमुख हैं। शिवसेना के 21 संभावित उम्मीदवारों में महिलाएं बहुत कम हैं। शिवसेना में शामिल हुए इंडियन आइडल अभिजीत सावन्त को धारावी से वर्षा गायकवाड के खिलाफ उतारने का प्रस्ताव है। मलबार हील सीट के बारे में अभी बीजेपी-शिवसेना में विवाद है। पर बीजेपी सूत्रों का दावा है कि वह उसे ही मिलेगी। इस क्षेत्र से बीजेपी के जिन दो नामों की चर्चा है, उनमें मौजूदा विधायक मंगलप्रभात लोढ़ा और शायना एनसी शामिल है। जिन पांच विधानसभा क्षेत्रों में गत लोकसभा में एनएनएस को बढ़त मिली है उनमें से शिवडी, घाटकोपर (प),बीजेपी के कोटे में गई है और मागाठणे,विक्रोली,भांडूप (प) शिवसेना ने अपने पास रखी है। मलबार हिल में एनएनएस को 10 हजार135 मत मिले।
Tuesday, September 8, 2009
तीसरे मोर्चे 'रिपब्लिकन लेफ्ट डिमॉक्रैटिक फ्रंट' ने सोमवार को सीटों का बंटवारा कर दिया।
महाराष्ट्र के आगामी विधान सभा चुनाव में बने तीसरे मोर्चे 'रिपब्लिकन लेफ्ट डिमॉक्रैटिक फ्रंट' ने सोमवार को सीटों का बंटवारा कर दिया। सोमवार को इस गठबंधन ने राज्य की 200 सीटों का वितरण पूरा कर लिया। इस फ्रंट के नेता और प्रमुख निमंत्रक रामदास आठवले ने बताया कि जल्द ही शेष 88 सीटों के लिए भी हम अपने सीटों का बंटवारा कर लेंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि उनका यह फ्रंट सरकार के गठन में अपना अहम रोल निभाएगा। फ्रंट को जयललिता का भी समर्थन हासिल है। जहां तक पार्टियों के लिहाज से मिले सीटों का प्रश्न है तो इसमें सबसे ज्यादा सीटें आरपीआई को ही मिली हैं। पार्टी 200 में 85 सीटों पर लड़ेगी। इसके अलावा एसपी 21, जेडीएस 14, सीपीआई 10, सीपीएम 13, शेतकरी कामगार पक्ष और स्वाभिमानी शेतकरी संगठना को 13-13 सीटें मिली हैं। राष्ट्रीय समाज पक्ष को 19, लोक भारती को 5 सीटें दी गई हैं।
Thursday, September 3, 2009
महाराष्ट्र में उत्तर भारतीय कांग्रेस के साथ
बीजेपी के नाराज उत्तर भारतीय नेताओं ने पार्टी पर दबाव बनाते हुए पार्टी से सामूहिक इस्तीफा देने का मन बना लिया है। बीजेपी नेतृत्व आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तर भारतीयों कार्यकर्ताओं के हितों की रक्षा में असफल रहा है, ऐसा उनका आरोप है। शिवसेना के साथ समझौते में उत्तर भारतीय बहुल सीटें बीजेपी ने छीनी जाने को लेकर नाराजगी है। पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को दिल्ली में इन नेताओं ने अल्टिमेटम दिया था। प्रदेश बीजेपी के प्रभारी बनाये गए कप्तान सिंह सोलंकी भी उन्हें मनाने में सफल रहे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, नाराज नेताओं ने अपने सामूहिक इस्तीफे पार्टी आलाकमान को पहुंचाने के लिए पार्टी के उत्तर भारतीय मोर्चा के अध्यक्ष शमशेर सिंह के हवाले कर दिए हैं। बुधवार को दादर के वसंत स्मृति पार्टी कार्यालय में मुम्बई भर के प्रमुख उत्तर भारतीय नेताओं की बैठक हुई। बैठक में मुम्बई अध्यक्ष जयप्रकाश ठाकुर व आर.यू. सिंह, महामंत्री व पूर्व उपमहापौर राजेश शर्मा, महाराष्ट्र उत्तर भारतीय मोर्चा महामंत्री सुरेन्द्र दुबे, नगरसेवक व जिला महामंत्री सीताराम तिवारी, संजय उपाध्याय, श्रीनिवास तिवारी, आर.डी. यादव, बाबा यादव समेत मुम्बई और महाराष्ट्र के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
Tuesday, September 1, 2009
ए-1 कोच के उस केबिन में कोई यात्री ही नहीं था।
हजरत निजामुद्दीन (दिल्ली) से बांद्रा टर्मिनल (मुंबई) के बीच चलने वाली महाराष्ट्र संपर्क क्रांति के एसी कोच ए-1 में लड़की की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। लाश एक कपड़े के बैग में रखी थी। लाश का पता चलने पर गाड़ी मथुरा स्टेशन पर रुकवाई गई। रात 9 बज कर 35 मिनट पर चलने वाली इस गाड़ी का दिल्ली से कोटा के बीच कोई स्टॉपेज नहीं है। इसके चलते यह साफ है कि लाश को दिल्ली में ही चढ़ाया गया। लड़की की उम्र करीब 14-15 साल बताई गई है। उसकी गर्दन टूटी हुई है। बताया जा रहा है कि ए-1 कोच के उस केबिन में कोई यात्री ही नहीं था। बर्थ नंबर 1 से 4 तक खाली थे। मथुरा स्टेशन से पहले किसी की नजर बर्थ नंबर-1 के नीचे रखे बैग पर पड़ी, तो उसने गार्ड को उसकी जानकारी दी। गार्ड ने मौके पर पहुंच कर बैग खोल कर देखा तो उसमें टीनएजर की लाश मिली। उसने तुरंत मथुरा स्टेशन को इसकी जानकारी दी। स्टेशन पर जीआरपी ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया। आगरा डिवीजन के डीएससी पंकज गंगवार ने बताया कि हत्या की वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगी। लेकिन देखने से ऐसा लग रहा जैसे उसकी गर्दन तोड़ी गई है। उन्होंने बताया कि हो सकता है कि बैग में रखने के चलते ऐसा हो गया हो। उन्होंने बताया कि इस बात का पता लगाया जा रहा है कि केबिन के चारों बर्थ किसके नाम पर बुक थे। निजामुद्दीन जीआरपी को इसकी सूचना दे दी गई है।
Monday, August 31, 2009
अभियान अभी जारी
दोनों स्टेशनों की तलाशी
Saturday, August 29, 2009
और उसने मॉडल के साथ बदतमीजी शुरू कर दी।
मामला दर्ज हुआ है। यह वाकया शुक्रवार की रात मुंबई में हुआ। मॉडल स्टेज पर परफॉर्मेंस दे रही थी। इस दौरान अशोक खुल्लर स्टेज पर चढ़ गया और उसने मॉडल के साथ बदतमीजी शुरू कर दी। जब काफी देर तक इस शख्स ने मॉडल का हाथ नहीं छोड़ा तो उसने लोगों से मदद की गुहार लगाई।किसी तरह मॉडल को उसके चंगुल से आजाद कराया गया। मडॉल ने अंबोली पुलिस थाने में खुल्लर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आईपीसी के सेक्शन 504 और 506 के तहत मामला दर्ज करके खुल्लर से पूछताछ शुरू कर दी है।
Thursday, August 27, 2009
अरुण शौरी का पार्टी के खिलाफ टिप्पणी करना 'पूर्ण अनुशासनहीनता' है।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम नाइक ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण शौरी का पार्टी के खिलाफ
टिप्पणी करना 'पूर्ण अनुशासनहीनता' है। बीजेपी के अनुशासनात्मक पेनल के प्रमुख नाइक ने कहा, 'शौरी ने जो कुछ किया, वह पूर्ण अनुशासनहीनता है।' शौरी के खिलाफ क्या कार्रवाई की जानी चाहिए, यह पूछने पर उन्होंने कहा, 'पार्टी का संसदीय बोर्ड यह फैसला करेगा।' नाइक ने हालांकि पार्टी के निष्कासित नेता जसवंत सिंह के बारे में टिप्पणी करने से यह कहकर इनकार कर दिया कि 'यह एक खत्म हो चुका अध्याय है।' गौरतलब है कि पत्रकार से नेता बने शौरी (68) ने बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह पर प्रहार करते हुए उन्हें 'एलिस इन ब्लंडरलैंड' करार दिया था और पार्टी को 'कटी पतंग' कहा था।
Tuesday, August 25, 2009
कब होंगी मुंबई की इमारतें सुरक्षित
मुंबई के लैमिंगटन रोड पर मौजूद एक इमारत का एक बड़ा हिस्सा मंगलवार शाम धंस गया। इमारत के धंसने से पांच लोग घायल हो गए। फायर ब्रिगेड के अफसरों ने बताया तक पांच लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। बचाव कार्य देर रात तक जारी था। अभी तक यह नहीं पता चला सका है कि रिहायशी इमारत में कितने लोग थे और मलबे में कितने लोग अभी फंसे हुए हैं। बीएमसी कमिश्नर जयराज फाटक ने बताया कि घायलों में एक महिला को गंभीर हालत में नायर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई। अधिकारियों ने बताया कि इमारत में रहने वालों के अलावा आसपास से गुजर रहे लोग भी मलबे में फंसे हो सकते हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार इमारत के भूतल पर स्थित एक दुकान में निर्माण कार्य होने से इसका एक खंभा कमजोर हो गया था, जिसके चलते इमारत का एक बड़ा हिस्सा ढह गया।
Sunday, August 23, 2009
पहला दर्शन पाने के लिए भक्त कतार में खड़े हो गए हैं।
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अकेले चुनाव लडेगी
Thursday, August 20, 2009
24 अगस्त तक बूटा सिंह से पूछताछ
Wednesday, August 19, 2009
आगामी विधानसभा चुनाव अपने बलबूते पर लड़ेंगे।
Tuesday, August 18, 2009
सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं ने राष्ट्रपति से देव आनंद को 'भारत रत्न' देने की मांग की
Monday, August 17, 2009
ऐक्ट्रिस ऐश्वर्या राय बच्चन में फ्लू जैसे लक्षण पाए गए
Friday, August 14, 2009
सब फर्जी काम का केन्द्र है काशीमीरा
Wednesday, August 12, 2009
फाटक ने कहा, स्कूल बंद करने से शहर में दहशत बढ़ेगी।
Saturday, August 8, 2009
महाराष्ट्र में गुरुवार सुबह तक स्वाइन फ्लू के 30 नए मामले
महाराष्ट्र में गुरुवार सुबह तक स्वाइन फ्लू के 30 नए मामलों के सामने आने के साथ ही राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 172 हो गई है। यह जानकारी एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने दी। स्वाइन फ्लू नियंत्रण कक्ष के प्रमुख प्रदीप आवटे ने बताया, '9 नए मामले पुणे से और 4 मुंबई से सामने आए हैं। इनमें एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी है।' उन्होंने बताया कि राज्य के वरिष्ठ अधिकारी आई.एस. चहल में हाल ही में ब्रिटेन से लौटे थे। उनमें स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए जाने के बाद बुधवार रात कस्तूरबा अस्पताल में उनकी जांच की गई और वे संक्रमित पाए गए। पुणे में सेंट ऐंस हाई स्कूल की 2 छात्राओं में इस बीमारी का संक्रमण पाया गया है जबकि एक अन्य को नायडू अस्पताल में अलग-थलग रखा गया है। रीदा शेख भी इसी स्कूल की विद्यार्थी थी और स्वाइन फ्लू से संक्रमित पाए जाने के बाद उसकी मौत हो गई थी। रीदा की मौत के बाद पुणे में दहशत फैल गई और सैंकड़ों लोग एहतियातन जांच कराने के लिए सरकारी अस्पतालों में जमा हो गए।
राज्य का स्वास्थ्य विभाग इस समय स्वाइन फ्लू के 172 मामलों की निगरानी कर रहा है। इनमें से 118 मामले पुणे, 26 मामले मुंबई, 25 मामले पंचगनी, 2 मामले ठाणे और एक मामला नासिक से सामने आया है। सतारा के जिलाधिकारी विकास देशमुख ने बुधवार को पंचगनी के कुछ प्रभावित स्कूलों का दौरा कर वहां के हालात को सामान्य बताया था। उन्होंने बताया, 'हम 16 छात्रावास वाले स्कूलों समेत 46 संदिग्ध मामलों वाले स्कूलों की जांच कर चुके हैं।'
Wednesday, August 5, 2009
इस वर्ष हज कमेटी से एक लाख 15 हजार हज यात्री हज के लिए
Sunday, August 2, 2009
सरबजीत सिंह के परिजनों ने शनिवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात की।
Thursday, July 30, 2009
दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में स्थित मकान मुंबई की सामाजिक सेवक द्वारा खरीद
Monday, July 27, 2009
एनसीपी की स्थिति मजबूत है वे सीटें एनसीपी को दी जाएंगी
Saturday, July 25, 2009
बड़े दूध मिलावटी गैंग का भंडाफोड़
Tuesday, July 21, 2009
(सिमी) के तीन कथित कार्यकर्ताओं को पुलिस ने यहां गिरफ्तार किया
Saturday, July 18, 2009
उनके पास अब नैनो कार तो है, लेकिन उसकी चाबी गुम गई है।
नैनो कार मिलने के साथ ही आशीष बालाकृष्णन का सपना तो शुक्रवार को साकार हो गया, लेकिन शाम होने के साथ ही वह दु:स्वपन में बदल गया। उनके पास अब नैनो कार तो है, लेकिन उसकी चाबी गुम गई है। एक भव्य समारोह के तहत टाटा मोटर्स के चेयरमैन रतन टाटा ने 29 वर्षीय इस अविवाहित पेशेवर को दूसरी नैनो कार की चाबी सौंपी थी। उसके बाद बालाकृष्णन ने कहा था कि जीवन में हर व्यक्ति तीन कामनाएं करता है। एक घर बनाना, दूसरा एक कार खरीदना और तीसरा अपना परिवार शुरू करना। मेरे लिए दूसरा सपना पूरा हो रहा है। अब मैं उम्मीद करता हूं कि जल्द ही अपने एक परिवार के साथ व्यवस्थित हो जाऊंगा। उनके इस बयान के बाद उनकी कार की चाबी गायब हो गई।
Friday, July 17, 2009
सच शो की फुटिज के जरिए सामने आया वह कुछ और है।
मगर, जो सच शो की फुटिज के जरिए सामने आया वह कुछ और है। फुटिज में कांबली वही सब कहते दिख रहे हैं जो मीडिया की खबरों में बताया गया था। गौरतलब है कि इस शो का फॉर्मैट इस तरह से बनाया गया है कि पहले से तैयार सवाल प्रतियोगियों से कुछ चुनिंदा दर्शकों के सामने पूछे जाएंगे और अगर प्रतियोगी के जवाब सही जवाब से मैच करेंगे तो वह प्राइज मनी जीतता जाएगा। कांबली ने 1995 में आखिरी टेस्ट न्यू ज़ीलैंड के खिलाफ कटक में खेला था। उस वक्त उनकी उम्र महज 23 साल की थी। बेहद टैलेंटेड माने गए विनोद ने वनडे क्रिकेट में कुछ वापसी की,लेकिन 2000 में आखिरी वनडे खेलने के बाद वह कभी इंटरनैशनल क्रिकेट खेलते नहीं दिखे।
Tuesday, July 14, 2009
सचिन के खिलाफ कुछ नहीं बोला
Saturday, July 11, 2009
विस्फोट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा के वकील को भी अपने निशाने पर लिए हुए थे।
Thursday, July 9, 2009
कसाब का कहना था कि वह जेल के जीवन से बोर हो गया है।
\कवि की चुटकी :
कातिल है तो क्या हुआ आखिर है महमान कसाब ने जस्टिस टाहिलियानी से कहा कि मैं जेल में बोर हो गया हूं और पढ़ने के लिए मुझे किताबें चाहिए। हाई सिक्योरिटी वाली आर्थर रोड जेल में बंद कसाब ने कहा कि या तो अदालत उसे किताबें मुहैया कराए या गिरफ्तारी के समय पुलिस द्वारा उसके पास से जब्त पैसे से उसे किताबें खरीदने की इजाजत दे। इस पर अदालत ने कहा कि जब तक मुकदमे का फैसला नहीं हो जाता , वह पैसा कोर्ट की प्रॉपर्टी है। कसाब ने पहले भी उर्दू अखबार मांगे थे , लेकिन कोर्ट ने उसकी अपील नहीं मानी थी। तब उसके वकील अब्बास काजमी ने उसे कुछ किताबें दी थीं। कसाब का कहना था कि ये किताबें वह पढ़ चुका है और अब और किताबें चाहिए। काजमी ने कहा कि वह कसाब को कुछ और किताबें देंगे।
Saturday, July 4, 2009
मुंबई में भारी बारिश
Thursday, July 2, 2009
बांद्रा वर्ली सी-लिंक का नाम राजीव गांधी सेतु
शिवसेना के कार्याध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने तो इस मुद्दे पर उग्र आंदोलन छेड़ने की भी मंशा व्यक्त कर दी है। सी लिंक को राजीव का नाम देने को उन्होंने 'गद्दारी' और शरद पवार की 'लाचारी' बताते हुए एनसीपी अध्यक्ष की तीखे शब्दों में आलोचना की है। वे यह पूछना भी नहीं भूले कि बात-बात पर महात्मा फुले और आंबेडकर का नाम लेने वाले कांग्रेस-एनसीपी नेताओं को इनके नाम याद क्यों नहीं आए? उन्होंने दावा किया कि सिर्फ मुम्बई में पैदा हो जाने से राजीव का नाम इससे नहीं जुड़ जाता! अगर मुम्बई के ही किसी व्यक्ति का नाम देना था तो अंग्रेजों की गाड़ी के सामने लेटकर जान देने वाले मिल मजदूर बाबू गेनू का नाम भी दिया जा सकता था। लगभग यही भावना व्यक्त करते हुए राज्य बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे द्वारा समुद संपर्क की आधारशिला रखे जाने के समय यह घोषणा की गई थी कि इसका नाम सावरकर के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस-एनसीपी सरकार सावरकर को भूल गई। गडकरी ने कहा कि जब मैं सार्वजनिक निर्माण मंत्री था तो इस समुद संपर्क को 420 करोड़ रुपए की लागत से पूरा करने की योजना बनाई गई थी लेकिन इस सरकार के रवैये के चलते इसे पूरा करने में 1,680 करोड़ रुपए लग गए। बीजेपी के राज्य महासचिव मधु चव्हाण ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सावरकर की तरह महाराष्ट्र में जन्म लेने वाले एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने समुद संपर्क के लिए राजीव गांधी का नाम प्रस्तावित किया। वहीं, भारतीय कम्युनिस्ट पाटी (सीपीआई) ने सी-लिंक को 'दरिया सारंग कान्होजी आंग्रे' का नाम देने का प्रस्ताव किया है। मुम्बई सीपीएम सेक्रटरी प्रकाश रेड्डी ने कहा कि राजीव का नाम देने की पवार की सूचना चौंका देने वाली तो है ही, यह इस बात को भी प्रदशिर्त करती है कि वे कितने असहाय हो गए हैं! उन्होंने बसों को टोल से मुक्त रखनी की मांग की है और सीपीआई की ओर से इसके लिए आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। इधर, उत्तर भारतीय विकास परिषद के मंगलेश्वर मुन्ना त्रिपाठी ने सी लिंक को राजीव नाम दिए जाने का स्वागत करते हुए इसे पूरी तरह टोल मुक्त करने की मांग की है। उनके अनुसार, हर कार के लिए 2500 रुपए प्रति महीने के पास की दर बहुत ज्यादा है।
इनके नाम देने का प्रस्ताव है:
विनायक दामोदर सावरकर- अंग्रेजी साम्राज्य के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले सावरकर को काला पानी की सजा हो गई। समुद्री रास्ते में ब्रिटिश पोत से कूदकर वे फ्रांस चले गए थे। 10 जुलाई को इस घटना के 100 साल पूरे हो रहे हैं।
बाबू गेनू- गांधीजी की पुकार पर विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार के दौरान ब्रिटिश कपड़ों का एक ट्रक रोकने के मिल मजदूर बाबू गेनू सड़क पर लेट गया। उसके बलिदान की याद में ही आजादी के बाद मुम्बई के सबसे प्रमुख चौराहे फ्लोरा फाउंटेन को उनका नाम दिया गया।
कान्होजी आंग्रे- शिवाजी महाराज के नौसेना नायक के इस पुत्र ने महाराष्ट्र की समुद्री सीमाएं सुरक्षित करने के लिए ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी और पुर्तगाली जहाजों से मुकाबला किया। कहा जाता है कि तब के मुम्बई द्वीप को बचाने में उनकी बड़ी भूमिका रही।
Tuesday, June 30, 2009
सोनिया गांधी मंगलवार को बांद्रा-वर्ली सी लिंक का उद्घाटन करेंगी।
कांग्रेस ने सी लिंक को जनता के लिए खोलने का स्वागत किया है और आम लोगों तथा पर्यटनों के आकर्षण का केंद्र बनने वाले सी लिंक पर से बेस्ट की बसें भी चलाई जा रही हैं। बेस्ट बसों को टोल मुक्त कराने की मांग कांग्रेस ने की है और संभावना है कि सरकार इसे मान्यता दे देगी। बेस्ट बसों को टोल फ्री करने से बेस्ट के यात्रियों पर किराया के अतिरिक्त भार नहीं आएगा। सी लिंक को जनता के लिए खोलने की पूर्व संख्या पर इस पर रोशनी की गई और सतरंगी आतिशबाजी की गई।
Sunday, June 28, 2009
राज ठाकरे सोमवार को कल्याण की अदालत के सामने सरेंडर करेंगे।
Tuesday, June 23, 2009
26 जून तक मॉनसून के जमकर बरसने की खबरें आने लगेंगी।
Sunday, June 21, 2009
राज्य सरकार लोगों को सस्ती कीमतों पर घर (अफोर्डेबल हाउसिंग) उपलब्ध कराने पर गंभीरतापूर्वक विचार कर रही है,
Friday, June 19, 2009
पुलिस के अनुसार अब कार गडकरी की नहीं,
महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष नितिन गडकरी की कार में एक बच्ची की हत्या के केस में गुरुवार को पुलिस ने हाई कोर्ट को बताया कि कार किसी और की थी। जजों ने मामले की जांच में कोताही के लिए पुलिस की खिंचाई की। सरकारी वकील ने कोर्ट को बताया कि जिस कार में योगिता नामक बच्ची का शव पाया गया, उसके मालिक पूर्ति शुगर फैक्ट्री के मैनेजिंग डायरेक्टर सुधीर दीवे हैं, न कि नीतिन गडकरी। दीवे गडकरी के करीबी सहयोगी हैं। हाई कोर्ट ने पूछा कि इस बारे में कार के मालिक का बयान तुरंत क्यों नहीं दर्ज किया गया। इस पर सरकारी वकील ने कहा कि कार मालिक दिल्ली में थे। बेंच ने कहा, इसका मतलब यह नहीं कि उनका बयान दर्ज नहीं किया जा सकता था। जांच अधिकारी को दीवे को नोटिस जारी करना चाहिए था। लेकिन कोर्ट के निर्देश के बावजूद बयान दर्ज करने में यह देरी क्यों हुई? बेंच ने पुलिस से 29 जून तक जांच पूरी करने को कहा और अगली सुनवाई के लिए 1 जुलाई की तारीख मुकर्रर की।
बेंच ने कहा कि ड्राइवर मनोहर पनसे ने पहले कहा था कि कार का सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम काम नहीं कर रहा था। अगर सिस्टम काम नहीं कर रहा था तो इससे दरवाजा कैसे खुल या बंद हो सकता था। ऐसे में यह हाथों से ही संभव है। पीड़ित पक्ष के वकील ने कहा कि 20 मई को लड़की की मां ने एसयूवी गाड़ी और उसके नंबर की पहचान की थी, लेकिन बाद में जांच के दौरान गाड़ी का नंबर और उसका मेक बदल दिया गया।
Tuesday, June 16, 2009
महाराष्ट्र सरकार ने टीवी सीरियल में काम करने वाले बच्चों को बाल कलाकार मानने से साफ इंकार कर दिया था
Monday, June 15, 2009
शाइनी आहूजा को अपनी नौकरानी के साथ रेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
Thursday, June 11, 2009
कदम का कहना है कि आदिवासियों की जमीन नहीं बेची जा सकती,
बिग बी फिर जमीन खरीददारी को लेकर विवाद में फंस गए हैं। इस बार भी मामला महाराष्ट्र से जुड़ा है
। अमिताभ बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय और समाजवादी पार्टी के महासचिव अमर सिंह पर आरोप है कि उन्होंने धुले और नंदूरबार जिलों में आदिवासियों की जमीन खरीदी है। यह मामला महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता राम दास कदम ने उठाया है। श्री कदम का कहना है कि खरीदी गई जमीन आदिवासियों को सरकार द्वारा दी गई उस जमीन का हिस्सा है जो पॉवर कंपनी सुजलॉन ने पवनचक्की लगाने के लिए खरीदी थी। सुजलॉन से जमीन खरीदने वालों में और भी कई लोग हैं। कदम का कहना है कि आदिवासियों की जमीन नहीं बेची जा सकती, लेकिन सुजलॉन ने जमीन बेच कर खासा मुनाफा कमाया है। कुल पांच हजार करोड़ रुपए का घोटाला बताया जा रहा है। विपक्ष के इस आरोप को सरकार ने गलत बताया है। फिर भी महाराष्ट्र सरकार ने जांच का आदेश दे दिया है। जांच सीआईडी से कराई जाएगी। अक्षय ऊर्जा मंत्री विनय कोरे ने सदन में कहा कि 8 दिन में इसकी जांच शुरू होगी और 2 महीने के भीतर रिपोर्ट पेश की जाएगी। अमिताभ इससे पहले महाराष्ट्र के ही पुणे के अलावा उत्तर प्रदेश में भी जमीन खरीदने के मामलों में फंसे थे।
Sunday, June 7, 2009
पाटिल ने इस हत्या में अपनी किसी प्रकार की भूमिका से इंकार
लिए गए एनसीपी के सांसद पद्मसिंह पाटिल को सीने में दर्द की शिकायत के बाद सरकारी अस्पताल ले जाया गया। सीबीआई के एसपी अमिताभ ठाकुर ने बताया,' सीबीआई रात से पाटिल का बयान रिकॉर्ड कर रही है और आज उन्हें जे. जे. अस्पताल में ले जाया गया है। पाटिल ने सीने में दर्द और लो ब्लड प्रेश की शिकायत की थी।' केंद्रीय जांच एजेंसी ने हालंकि इस बात की पुष्टि नहीं की कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री को गिरफ्तार किया गया है अथवा नहीं। एजेंसी ने कहा कि हत्या के इस पुराने मामले में हुई प्रगति के बारे में लोकसभा अध्यक्ष को सूचित कर दिया गया है। संसदीय चुनाव में मराठवाड़ा क्षेत्र के उस्मानाबाद से पाटिल लोकसभा के लिए चुने गए हैं। नवी मुंबई के कलामबोली इलाके में तीन जून 2006 को निंबालकर और उनके ड्राइवर की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। निंबालकर की हत्या की जांच करने का जिम्मा सीबीआई को पिछले साल सौंपा गया था। ब्यूरो ने इस संबध में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें पारसमल जैन, दिनेश तिवारी, मोहन शुक्ला ओर सतीश मनाडे शामिल हैं। गिरफ्तार चारों व्यक्ति 9 जून तक सीबीआई की हिरासत में हैं। जैन के बारे में कहा जा रहा है कि उसने मुंबई अपराध विभाग को यह बताया कि व्यापारिक प्रतिद्वंद्विता के चलते निंबालकर को मारने की 30 लाख की सुपारी पाटिल ने उसे दी। जांच एजेंसी ने पिछले हफ्ते निंबालकर के बेटे ओमराजे और पत्नी आनंदी देवी के बयान भी दर्ज किए। पाटिल ने इस हत्या में अपनी किसी प्रकार की भूमिका से इंकार करते हुए कहा है कि यह आरोप छवि खराब करने के लिए गंदी राजनीति के तहत लगाया जा रहा है।
Tuesday, June 2, 2009
जब तक हमले बंद नहीं होते तब तक विरोध करना चाहिये
Saturday, May 30, 2009
नवनियुक्त केन्द्रीय संचार व आई टी राज्य मंत्री गुरूदास कामथ का मुंबई पहुंचने पर भव्य स्वागत
उद्धव ठाकरे ने मुंबई में आतंकी हमले के आरोपी कसाब और अफजल को तुरंत फांसी देने की मांग की।
Monday, May 25, 2009
मुम्बई से दूर बोइसर में सस्ते घरों के प्रोजेक्ट 'शुभ गृह' लांच
मुम्बई से दूर बोइसर में सस्ते घरों के प्रोजेक्ट 'शुभ गृह' लांच कर जबर्दस्त वाहवाही बटोर रही टाटा हाउसिंग कंपनी ने कहा है कि वो ऐसी स्कीम को मुम्बई के नजदीक लाएगी। ज्यादा संभव है कि यह प्रोजेक्ट पनवेल और कलंबोली के आसपास आए। टाटा हाउसिंग के सीईओ ब्रोतिन बनर्जी ने इस लोकेशन की सही जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा कि अभी जमीन को लेकर हमारी बातचीत शुरुआती स्टेज में है, मगर इतना मैं कह सकता हूं कि दीवाली के आसपास हम 1,500 से 2,000 घरों को हम आम जनता के लिए लेकर जरूर आएंगे। उन्होंने कहा कि हमारी बिजनेस डिवेलपमेंट की टीम मुम्बई के नजदीकी इलाकों में लोगों को सस्ते घरों को लाने के लिए प्रयासरत है। बकौल बनर्जी हमारा इरादा समाज के कमजोर आय वर्ग वाले ज्यादा से ज्यादा लोगों को 'शुभ गृह' के प्रोजेक्ट से जोड़ना है। बोइसर के 'शुभ गृह प्रोजक्ट' के बारे में बनर्जी ने बताया कि इसके लिए हमारे पास उम्मीद से कहीं ज्यादा रिस्पांस आ रहे हैं और हम अपनी लॉटरी की प्रक्रिया को जून के अंत तक समाप्त कर देंगे। उन्होंने कहा कि हमारे फ्लैटों को खरीदने में किसी को किसी किस्म की परेशानी नहीं आए, इसके लिए हमने माइक्रो-हाउसिंग फाइनांस कंपनी (एमएचएफसी) से समझौता किया है। उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिनकी घर लेने की क्षमता तो होती है, मगर उनके पास इनकम का कोई प्रूफ नहीं होता है। अत: इस सिलसिले में एमएचएफसी हमारा काम आसान कर देगी। बनर्जी के मुताबिक बोइसर में हम दूसरे फेज में ऐसे घरों का भी निर्माण करने वाले हैं सेल के लिए फ्री होंगे, और उनके लिए लॉटरी नहीं निकाली जाएगी।
Saturday, May 23, 2009
'राज, बकवास बंद कर।'
उद्धव ने राज पर गद्दारी का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस बाला साहेब और मां साहेब की प्यार भरी देखरेख में बड़े हुए, उन्हीं की पीठ में छुरा भोंकने का काम राज ने किया है। उन्होंने कहा है कि एक तरफ तो राज अमिताभ की फिल्मों पर पाबंदी की बात करते हैं, दूसरी तरफ उन्हीं की फिल्मों के डायलॉग मारते हैं। उन्होंने कहा कि राज ठाकरे जिस तरह की निराधार बातें कर रहे हैं उससे मराठी जनता का मजाक बनता है। इसलिए अच्छा हो कि वह बकवास बंद कर दें।