प्याज के साथ खाने-पीने की चीजों की बढ़ती कीमतों ने यूपीए सरकार के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी की भी नींद खराब कर दी है। बढ़ती महंगाई पर पहली बार कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कुछ बोला है। उन्होंने कहा है कि मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जल्द ही महंगाई पर काबू पा लेंगे। अपने तमिलनाडु दौरे पर कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत के दौरान यह बात कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कही। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री मनमहोन सिंह काफी चिंतित हैं और मुझे विश्वास है कि वह जल्द ही इस समस्या का हल ढूंढ निकालेंगे। राहुल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से जनता के बीच जाकर काम करने के लिए कहा। इस पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि बढ़ती महंगाई के कारण जनता उनसे तमाम सवाल कर रही है, उसका वे क्या जवाब दें। इस पर राहुल ने कहा कि आप चिंता न करें, प्रधानमंत्री जी महंगाई कंट्रोल करने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं। जल्द ही महंगाई कम हो जाएगी। बस आप पंचायत स्तर पर जाकर काम करें और पार्टी को मजबूत बनाएं।
Wednesday, December 22, 2010
जब तक हम खुद अपनी उपलब्धियों पर गर्व करना नहीं सीखेंगे तब तक दूसरे हमारा सम्मान नहीं करेंगे
क्रिकेट की दुनिया में रेकॉर्डों के शहंशाह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर की तुलना ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रेडमैन से किये जाने से नाराज हिंदी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा है कि जब तक हम खुद अपनी उपलब्धियों पर गर्व करना नहीं सीखेंगे तब तक दूसरे हमारा सम्मान नहीं करेंगे। बिग बी ने अपने ब्लॉग में दोनों खिलाड़ियों की तुलना करने वालों पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने लिखा, 'अक्सर बहस की जाती है कि सचिन महान हैं या डॉन ब्रेडमैन ? यह तय है कि सचिन महानतम हैं। यह बहस करके कि सचिन वास्तव में महान हैं या नहीं आप उनकी उपलब्धि को कम कर रहे हैं।' हिंदी फिल्मों के शहंशाह ने पूछा, 'कौन महान है या नहीं इसकी सहमति बनाने वाला मीडिया कौन होता है? हम जानते हैं कि वे (सचिन) महान हैं और यहीं पर मामला समाप्त हो जाता है। मैं सबसे अनुरोध करता हूं कि इस भारत के महान सपूत की तुलना लगातार दूसरों से करके उनके कद को कम न करें। दूसरों को उनसे तुलना करने दें।' बिग बी को पश्चिमी देशों की महानता पर कोई संदेह नहीं है, लेकिन साथ ही उनका यह भी मानना है कि हम महानतम हैं । कम से कम इसका सबसे अच्छा उदाहरण सचिन तेंडुलकर ने पेश किया है । उन्होंने पूछा, 'क्या यह उपलब्धि ब्रिटेन या अमेरिका से आई है? वे लोग अपने खिलाड़ी की उपलब्धि पर खुश होते हैं और उसकी प्रशंसा करते हैं । वे लोग अपने नायकों की तुलना दूसरों से नहीं करते।' अमिताभ ने हर घटना पर फिल्म स्टार्स की प्रतिक्रिया लेने के मीडिया के रवैए पर भी यह कहकर आपत्ति जताई कि हम फिल्म उद्योग से जुड़े लोग क्या इतनी कुव्वत रखते हैं कि किसी भी विषय पर राय दे सकें। अपनी उपलब्धियों की तुलना पश्चिमी देशों से किए जाने के बारे में अमिताभ ने लिखा कि माना कि वे हमेशा ज्यादा विकसित हैं, भौतिक रूप से समृद्ध हैं, तकनीकी रूप से ज्यादा कुशल हैं और सुरक्षित हैं। लेकिन इतना सब होने से ही क्या यह मान लिया जाए कि वह हमसे बेहतर हैं?' अमिताभ ने कहा, 'विदेशी आक्रमणकारियों के हमले और शासन के कारण हम विनम, और आज्ञाकारी हो गये ... किसी उपलब्धि पर इठलाना हमने सीखा ही नहीं। ... खुद को दूसरों से कमतर आंकने लगे, लेकिन इस बात में दो राय नहीं कि कुछ मामलों में हम बेहतरीन भी हैं। दूसरों की निर्भरता से बाहर निकलने के बाद के बहुत कम समय में हमने कड़ी प्रतिस्पर्धा से भरी इस दुनिया में खुद को साबित किया है।' अमिताभ ने कहा कहा ' वस्तुत : हमें अपनी व्यवस्था पर विश्वास करना सीखना होगा। अपनी उपलब्धियों पर इतराना सीखना होगा। दूसरों को बड़े कद का मानना बुरी बात नहीं है , लेकिन उसके सामने खुद का कद कम करना अच्छा नहीं कहा जा सकता। ' अमिताभ ने लोगों को सलाह दी , ' जब हम अपने हीरो की तुलना दूसरों से किये बिना उनकी तारीफ करेंगे तो अन्य लोग भी हमारी भावनाओं को सम्मान देंगे। इसलिए यह बहस बंद करो कि सचिन महान हैं या नहीं । वे हैं और इसे पूरे विश्व को सम्मान देने की आवश्यकता है । '
Tuesday, December 21, 2010
झोपड़ावासी बूंद-बूंद पानी के लिए मोहताज
Monday, December 13, 2010
इन दोनों नाम की औरतों और लड़कियों का गली-मोहल्लों में निकलना मुश्किल हो गया
Tuesday, November 30, 2010
एंटिलिया ' का नाम बदल कर आनंदम
Monday, November 22, 2010
आंदोलन कई मायनों में खुद यात्रियों को काफी परेशानी दे गया।
Friday, November 19, 2010
राज्यसभा चुनाव के दौरान यहां एक फ्लैट के स्वामित्व की जानकारी नहीं देकर कानून का उल्लंघन
हाई कोर्ट में शुक्रवार को दाखिल की गई एक जनहित याचिका नए मुख्यमंत्री के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। इस याचिका में आरोप लगाया गया है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने राज्यसभा चुनाव के दौरान यहां एक फ्लैट के स्वामित्व की जानकारी नहीं देकर कानून का उल्लंघन किया है। जनहित याचिका में आरोप है कि चव्हाण के पास वडाला में वीनस कापरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में एक फ्लैट है, जिसका निर्माण अजमेरा बिल्डर्स ने आर्थिक तौर पर पिछड़े वर्गों के लिए कराया था। भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष कर रहे संगठन 'राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी जन शक्ति' के अध्यक्ष हेमंत पाटिल ने जनहित याचिका दाखिल की है जिसमें कहा गया है कि चव्हाण ने इस फ्लैट का स्वामित्व हासिल करते वक्त जो दस्तावेज दिए थे वे दिखाते हैं कि वह आर्थिक तौर पर पिछड़े थे और वार्षिक आय 76 हजार रुपए थी। पीआईएल में यह आरोप भी है कि चव्हाण ने राज्यसभा चुनावों के समय उम्मीदवार के तौर पर जब पर्चा भरा उसके साथ अपनी संपत्ति की घोषणा करते समय फ्लैट के मालिक होने की जानकारी छिपा गए। जनहित याचिका कहती है, 'इस तरह कांग्रेस नेता ने जनप्रतिनिधित्व कानून, 1951 के प्रावधानों के अनुसार तय आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन किया।' इसमें कहा गया है कि चव्हाण ने यह भी झूठी घोषणा की थी कि वह आर्थिक तौर पर पिछड़े वर्ग से ताल्लुक रखते हैं। आरोप है कि इस तरह का रुख अपनाकर उन्होंने आईपीसी के तहत दंडनीय अपराध किया है। याचिका पर अभी सुनवाई होनी है जिसमें मुख्यमंत्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। जनहित याचिका में यह मांग भी की गई है कि सुनवाई लंबित होने और अंतिम फैसला आने तक चव्हाण के किसी भी सरकारी पद पर बने रहने पर रोक लगाई जाए। पीआईएल में हाई कोर्ट से अनुरोध किया गया है कि केंद्र और राज्य सरकारों को चव्हाण के खिलाफ कार्रवाई करने का और राज्यसभा में उनके चुनाव को खारिज करते हुए छह साल की अवधि के लिए चुनाव लड़ने पर रोक लगाने का निर्देश दिया जाए। पीआईएल में यह मांग भी की गई है कि चुनाव आयोग को चव्हाण के खिलाफ जांच कराने और उनके खिलाफ लगाये गये आरोपों के संबंध में अदालत में एक रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया जाए। इस बीच मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने कहा कि वे याचिकाकर्ता के आरोपों का जवाब अदातल में देंगे।
Wednesday, November 17, 2010
वह जिस भी क्राइम ब्रांच की यूनिट या पुलिस स्टेशन में प्रभारी बनकर गए, उसे चमाचम कर दिया।
जब कोई एलटीमार्ग पुलिस स्टेशन जाता है, तो उसकी खूबसूरती देखकर पहले-पहल तो उसे लगता है कि कहीं वह किसी कॉर्पोरेट हाउस तो नहीं आ गया है, लेकिन जब वह हकीकत जानता है, तो उसे विश्वास नहीं होता है कि वह किसी पुलिस स्टेशन में बैठा है। अरुण बोरूडे का यह शौक है कि वह जिस भी क्राइम ब्रांच की यूनिट या पुलिस स्टेशन में प्रभारी बनकर गए, उसे चमाचम कर दिया। पुलिस स्टेशन और क्राइम ब्रांच की इस चमक पर कई बार कुछ पुलिस कमिश्नर या मुंबई क्राइम ब्रांच चीफ तक फिदा हो गए और अन्य पुलिस स्टेशनों के सीनियर इंस्पेक्टरों से कह बैठे कि तुम खुद इस तरह से अपना पुलिस स्टेशन क्यों नहीं सुंदर रखते। लेकिन इस चमक के पीछे जो रिश्वत को पैसा लगा होता था, कभी किसी पुलिस कमिश्नर या क्राइम ब्रांच चीफ ने इस पर सवाल नहीं उठाया। अरुण बोरूडे के घमंड के अतीत और वर्तमान की कहानी इसी से जुड़ी हुई है। इस अधिकारी ने एक निहायत सज्जन अंग्रेजी पत्रकार को कुछ साल पहले उसी बिल्डिंग में थप्पड़ मार दिया था, जिस बिल्डिंग में बोरूडे का वर्तमान में घर है और जिस बिल्डिंग में उस पर नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार का आरोप लगा है। इस घमंडी पुलिस अधिकारी ने पिछले साल पहले सेंधमारी में गिरफ्तार कुछ आरोपियों की पूरे कालबादेवी इलाके में नंगे पैर और खुले सिर परेड कराई थी, जबकि नियम यह है कि बिना पहचान परेड के (जो जेल में होती है) किसी आरोपी की खुली सड़क पर परेड नहीं कराई जा सकती। यह मामला बाद में अदालत में गया। एक महिला पत्रकार को इसमें विटनेस भी बनाया गया, लेकिन पुलिस के आला अधिकारियों ने बोरूडे पर तब कोई कार्रवाई नहीं की। बोरूडे के लिए यह इशारा ही काफी था। उसके बाद बोरूडे ने ड्रंक्कन ड्राइविंग में नूरिया हवेलीवाला को पकड़ा, फिर उसे अलग-अलग जगह ले जाने से पहले उसका फोटो खींचने के लिए मीडिया को फोन कर दिया गया, ताकि किसी खास कारण से नूरिया और उसके परिवार पर दबाव पड़े। दबाव पड़ा भी और फिर दो महीने बाद इस आधार पर नूरिया जमानत पर छूट गई, क्योंकि अरुण बोरूडे ने निर्धारित 60 दिनों में उसके खिलाफ चार्जशीट ही दाखिल नहीं की। जब बोरूडे गिरफ्तार होंगे, तो इस बात की भी छानबीन होगी कि नूरिया के खिलाफ समय पर चार्जशीट दाखिल न करने के पीछे असली वजह क्या थी। अरुण बोरूडे इस बात के लिए काफी बदनाम रहे हैं कि वह किसी का काम करवाने के बदले में उससे गलत और कई बार अश्लील फेवर तक लेते हैं। कुछ साल पहले जब वह मुंबई क्राइम ब्रांच में थे, तो बॉलिवुड की एक नामी अभिनेत्री को किसी अंडरवर्ल्ड सरगना ने फोन किया। इस अभिनेत्री ने बोरूडे की मदद मांगी। क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी के अनुसार बोरूडे ने मदद की भी, लेकिन बदले में उस अभिनेत्री से अश्लील फेवर लिया। बोरूडे 1983 के उस बैच के हैं, जिसे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट का बैच माना जाता है। इसी बैच से विजय सालसकर भी जुड़े रहे और प्रदीप शर्मा व प्रफुल्ल भोंसले भी। इन तीनों अधिकारियों ने वाकई में एनकाउंटर किए भी, पर चूंकि बोरूडे ने प्रदीप शर्मा के साथ ज्यादातर समय काम किया, इसलिए उनके नाम के साथ भी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट शब्द जुड़ गया। प्रदीप शर्मा से अलग होने के बाद बोरूडे पहले अंधेरी की तेली गली क्राइम ब्रांच के और फिर पवई यूनिट के मुखिया बने। इसी पवई यूनिट ने उस ख्वाजा यूनुस को गिरफ्तार किया था, जिसके बारे में आरोप है कि बाद में उसका पुलिस हिरासत में मर्डर कर दिया गया। बोरूडे बड़े पुलिस अधिकारियों की मेहरबानी से उस केस में बच गए और रिवॉर्ड के तौर पर उन्हें एलटीमार्ग जैसा महत्वपूर्ण पुलिस स्टेशन भी मिल गया, लेकिन कहते हैं कि यदि आपने कोई पाप किया है, तो उसकी सजा आपको एक न एक दिन मिलेगी ही। हर अपराध से बचने वाले इस बर्खास्त अधिकारी के साथ आज यही हुआ है। शर्मनाक बात यह है कि जिस 15 साल की उम्र की लड़की के साथ बोरूडे ने रेप किया, उतनी ही उम्र की उनकी खुद की भी लड़की है। अपने बाप के इस घिनौने पाप की सजा उस बेचारी बेटी को भी आज मिल रही है।
Thursday, November 11, 2010
दिल्ली ने महाराष्ट्र पर पृथ्वी मिसाइल छोड़ी
Saturday, October 30, 2010
480 करोड़ रुपये का चुना लगाया।
Thursday, October 21, 2010
कोई भी शिवसेना की दहाड़ को नहीं रोक सकता।
मुंबई में दादर स्थित शिवाजी पार्क में दशहरा की रैली में शोर-शराबे के कारण पुलिस द्वारा शिव सैनिकों के खिलाफ ध्वनि प्रदूषण के मानदंडों के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किए जाने पर प्रतिक्रिया जताते हुए शिवसेना ने कहा है कि इस तरह की कार्रवाई मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकरों के खिलाफ क्यों नहीं की जाती ? शिवसेना के मुखपत्र सामना में छपे संपादकीय में कहा गया है भिंडी बाजार और बेहरामपदा इलाके में स्थित मस्जिदों के ऊपर लगे लाउडस्पीकरों से निकलने वाली अजान की ध्वनि के कारण बच्चों की पढ़ाई और नींद में खलल पड़ता है। इसलिए उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए। कोर्ट ने शिवसेना को इस शर्त के साथ शिवाजी पार्क में रैली करने की अनुमति दी थी कि वहां उनकी वजह से आवाज़ की तीव्रता 50 डेसीबल को पार नहीं करने पाये। गौरतलब है कि यह इलाका अब ध्वनि निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया जा चुका है। दादर पुलिस ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को मुंबई हाई कोर्ट के आदेश के उल्लंघन के आरोप में अभियुक्त बनाया है। इस पर सामना के संपादकीय में कहा गया है, 'हम भी कानून को जानते हैं और किसी को भी हमें कानून बताने की जरूरत नहीं है। कानून को हमारी भावना का सम्मान करना चाहिए तभी हम कानून का सम्मान करेंगे।' शिवसेना ने न केवल निर्धारित 50 डेसीबल की सीमा का उल्लंघन किया बल्कि शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने खुले तौर पर कोर्ट के आदेश की यह कहकर आलोचना की कोई भी शिवसेना की दहाड़ को नहीं रोक सकता।
Friday, October 15, 2010
हीरा चोरी मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच शनिवार को आरोपपत्र दाखिल
मुंबई मराठी लोगों की
Monday, October 11, 2010
पति महाराष्ट्र का है और पत्नी झारखंड की।
Saturday, October 2, 2010
नरीमन पॉइंट से कफ परेड तक 1.2 किलो मीटर लंबी नई सड़क का निर्माण
Thursday, September 30, 2010
पति को खोजने में पुलिस भी नाकाम साबित हुई तो आखिरकार पत्नी ने झाड़-फूंक करने वाले एक बाबा की शरण ली।
सरकार ने फैसले के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी
Saturday, September 18, 2010
मोरबे बांध लबालब
इस वर्ष लगातार हुई अच्छी बरसात से नवी मुंबई का खुद के स्वामित्व वाला मोरबे बांध लबालब हो गया है। अब मनपा क्षेत्र के सभी रहिवासियों को पूरे साल बिना किसी कटौती के लगातार पीने का पानी मिलता रहेगा। इस बांध की लंबाई 3250 मीटर, चौड़ाई 450 और गहराई 88 मीटर है। इससे नवी मुंबई मनपा में रोज 334.47 एम.एल.डी. पानी की आपूतिर् होती है। मुंबई महानगर क्षेत्र में अकेले नवी मुंबई में ही 24 घंटे पीने के पानी की सप्लाई होती है। वैसे, अभी पानी की पाइप लाइनें बिछाने और जोड़ने का काम पूरा न होने से शहर के कुछ हिस्सों में 24 घंटे पानी की सप्लाई नहीं की हो पा रही है। जैसे ही यह काम पूरा हो जाएगा, उन इलाकों में भी 24 घंटे पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। शहर भर में 52 हजार उपभोक्ताओं के यहां पानी के मीटर लगा दिए गए हैं। मनपा आयुक्त विजय नाहटा ने पहले से ही 'पानी बचाओ' अभियान चला रखा है। मनपा प्रशासन ने पानी चोरों के खिलाफ भी मुहिम चला रखी है।
Tuesday, September 14, 2010
काजोल ने आज दूसरे बच्चे को जन्म दिया।
Friday, September 10, 2010
विदेश में बसे भारतीय मूल के लोग भी काफी धूमधाम से गणेशोत्सव
Friday, September 3, 2010
तीन बड़ी राजनीतिक पार्टियों की मुंबई की कमान हिंदी भाषियों के हाथ में
Monday, August 30, 2010
बदमाशों ने करीब 26 लाख रुपये लूट लिए।
मुंबई के बोरीवली इलाके में स्थित एचडीएफसी बैंक की एक शाखा से सोमवार सुबह हथियारबंद बदमाशों ने करीब 26 लाख रुपये लूट लिए। बोरीवली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शिम्पोली मार्ग पर स्थित बैंक की एक शाखा से सोमवार सुबह करीब 9.30 बजे हथियारबंद बदमाश रुपये लूट ले गए। हम इस मामले में हम और जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। एचडीएफसी बैंक के एक प्रवक्ता ने बताया कि 5 हथियारबंद बदमाश सुरक्षाकर्मी को बंधक बनाकर बैंक में घुस गए और 26 लाख रुपये लूट ले गए। प्रवक्ता ने बताया कि सुबह अभी बैंक खुला ही था कि यह घटना हो गई। उस दौरान बैंक में कुछ ही ग्राहक मौजूद थे, लेकिन उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
Wednesday, August 25, 2010
मुंबईकरों के लिए 10 महीने तक पर्याप्त होगा। पानी
महानगर को पानी सप्लाई करने वाले सभी छह जलाशयों में 10 लाख 85 हजार 961 मिलियन लीटर पानी जमा हो गया है जो मुंबईकरों के लिए 10 महीने तक पर्याप्त होगा। पूरे साल के लिए करीब 12 लाख मिलियन पानी की जरूरत होती है, मगर अभी भी महानगर को 60 प्रतिशत से ज्यादा पानी सप्लाई करने वाले दो प्रमुख जलाशय नहीं भरे हैं। महानगर को छह जलाशयों से पानी सप्लाई किया जाता है जिसमें तुलसी, मोडक सागर, तानसा और विहार लेक लबालब हो गए हैं पर अपर वैतरणा और भातसा के लबालब होने का अभी भी इंतजार है। इस बाबत कमिश्नर स्वाधीन क्षत्रिय का कहना है कि भातसा और अपर वैतरणा के भरने के बाद ही पानी कटौती पूरी तरह से खत्म करना ही ठीक होगा वर्ना पानी कटौती उठाने के बाद ये दानों जलाशय भरे नहीं तब क्या। उन्होंने बताया कि इन सभी छह जलाशयों के भरने के बाद इनमें करीब 13 लाख मिलियन लीटर पानी जमा हो जाता है जो पूरे साल तक चलेगा।
Monday, August 16, 2010
मुंबई अंडरवर्ल्ड से नहीं, बल्कि कश्मीर से जुड़े हुए हैं।
हफ्ता वसूली के मामले में अंडरवर्ल्ड का नाम तो जब-तब आता रहता है। अंडरवर्ल्ड के नाम पर टपोरी भी मुंबई के व्यापारियों को धमकी भरे फोन करते रहे हैं। घाटकोपर क्राइम ब्रांच ने तीन ऐसे हफ्ताखोरों को गिरफ्तार किया है, जो मुंबई अंडरवर्ल्ड से नहीं, बल्कि कश्मीर से जुड़े हुए हैं। इनके नाम हैं मेहराज बिन गुलाम, जहूर अहमद लोन और पीर मोहम्मद शेख। क्राइम ब्रांच के अडिशनल सीपी देवेन भारती ने एनबीटी को बताया कि तीनों ही आरोपी 31 जुलाई को बोरिवली में टाइटन शोरूम में हुई लूट की एक वारदात में शामिल थे। तीनों लुटेरे तब एक खिलौना पिस्टल दिखाकर उस शोरूम में घुसे और वहां रखी 31 महंगी घड़ियां लेकर भाग गए। बोरिवली पुलिस के अलावा घाटकोपर क्राइम ब्रांच के सीनियर इंस्पक्टर नादगौडा , विनायक वस्त, संकपाल और अनिल ढोले की टीम ने इस मामले की जांच शुरू की। जांच में पता चला कि बोरिवली में जिस व्यक्ति का टाइटन शोरूम है, उसी का मुलुंड में भी टाइटन शोरूम है। 21 जुलाई को इस शोरूम में किसी ने खुद को डी कंपनी का आदमी बताते हुए फोन किया और 20 लाख रुपये का हफ्ता मांगा। 31 जुलाई को बोरिवली में घड़ियों की लूट के बाद फिर टाइटन शो रूम के मालिक के पास फोन पहुंचा कि यह तो ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है। इसके बाद आरोपियों की खोजबीन शुरू हुई और फिर तीनों कश्मीरी आरोपी गिरफ्तार किए गए।
Thursday, August 12, 2010
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने मंगलवार को बीएमसी कमिश्नर स्वाधीन क्षत्रिय से मुलाकात की।
Friday, August 6, 2010
आम लोगों को फ्लैट उपलब्ध कराने सस्ते रेट पर किराए पर घर देने की योजना को तेजी से बढ़ाया है
एमएमआरडीए के जरिए सरकार ने आम लोगों को फ्लैट उपलब्ध कराने सस्ते रेट पर किराए पर घर देने की योजना को तेजी से बढ़ाया है और अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो आने वाले दो सालों के अंदर लोगों को ऐसे मकान किराए पर मिलने भी लगेंगे। अगर हम इसके कुछ चुनिंदा प्रोजेक्टों की बात करें तो यह सबसे पहले कर्जत के पास तानाजी मालसुरे सिटी में 6,000 फ्लैट, कल्याण में निर्मल लाइफस्टाइल के सहयोग से 35,863 फ्लैट्स, भिवंडी में ईकोहोम्स टाउनशिप के तहत 4,583 फ्लैट्स और वसई में धनश्री डिवेलपर्स के सहयोग से 10,115 फ्लैट्स के निर्माण की योजना जोरों पर है। रीयल इस्टेट से जुड़े जानकारों की चिंता यह है कि कहीं डिवेलपमेंट पर्यावरण और ओपेन स्पेस की बलि देकर न कर दी जाए। याद रहे कि मुम्बई में प्रति 1000 व्यक्ति पर सिर्फ .03 एकड़ जमीन है, जबकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मापदंड के हिसाब से यह 4 एकड़ होना चाहिए। इस लक्ष्य को एफएसआई को कंट्रोल कर हासिल किया जा सकता है। बता दें कि मुम्बई शहर के लिए फिलहाल एफएसआई 1.33 है और उपनगरों के लिए 1 है। मगर कुछ स्कीमों के लिए सरकार ने 4 की एफएसआई दी है।
Monday, August 2, 2010
'राजनीतिक गड्ढे' खोदने में कोई कसर नहीं
Thursday, July 29, 2010
बुधवार रात करीब 12 बजे एक चार मंजिला इमारत ढह गई।
Monday, July 26, 2010
विलंब से आरक्षण देने का आरोप लगाते हुए सदन का बहिष्कार
महाराष्ट्र विधानसभा में शनिवार को विपक्षी विधायकों ने सरकार पर नौकरी के दौरान पदोन्नति में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को विलंब से आरक्षण देने का आरोप लगाते हुए सदन का बहिष्कार किया। विपक्ष के नेता एकनाथ खाडसे ने कहा कि राज्य ने वर्ष 2004 में इस संबंध में कानून पारित किया था, लेकिन सरकार अन्य पिछडे़ वर्ग को पदोन्नति में आरक्षण देने वाले इस विधेयक को लागू करने में अभी तक असफल रही है। उन्होंने कुछ आईएएस अधिकारियों की टिप्पणी पर भी ध्यान दिलाया। आईएएस अधिकारियों ने कहा था कि अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को पदोन्नति में आरक्षण दिया जाना असंवैधानिक है जबकि इस संबंध में कानून मौजूद है। सामाजिक न्याय मंत्री शिवाजी राव मोगहे ने सदन को सूचित किया, 'सरकार इस बात को लेकर स्पष्ट है कि पदोन्नति में अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को आरक्षण दिया जाना चाहिए और वह इस संबंध में आ रही बाधाओं को दूर करने का प्रयास करेगी।' उन्होंने बताया कि पिछड़ा वर्ग के छात्रों को वर्ष 2002 से ही 100 प्रतिशत वजीफा दिया जा रहा है और वर्ष 2009-10 के बीच 560 करोड़ वितरित किए गए।
Thursday, July 22, 2010
31 की उम्र में महिलाएं सुंदर
Friday, July 16, 2010
11वीं में एडमिशन लेनेवाले दूसरे बोर्ड्स के छात्रों को भी देने को तैयार
इस बार कुछ तेजी से काम करते हुए राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में गुरुवार को कहा कि वह स्पोर्ट्स कोटे का फायदा 11वीं में एडमिशन लेनेवाले दूसरे बोर्ड्स के छात्रों को भी देने को तैयार है। राज्य के एडवोकेट जनरल रवि कदम द्वारा दिए गए इस स्टेटमेंट के बाद आईसीएसई स्टूडेंट्स द्वारा एसएससी बोर्ड के खिलाफ दायर की गई याचिका वापस ले ली गई। पिटिशनर ने एसएससी बोर्ड द्वारा स्पोर्ट्स कोटे में दिए गए 25 मार्क्स को टोटल में जोड़ने को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। इसे आईसीएसई छात्रों की दोहरी जीत माना जा रहा है। बताया जाता है कि सरकार ने अन्य बोर्ड्स को अनुमति देने की सलाह टॉप कानूनी अफसरों ने दी थी, जिसको सरकार ने एजुकेशन विभाग के अफसरों की राय पर तरजीह दी। आईसीएसई छात्रों को स्पोर्ट्स कोटा के मार्क्स प्राप्त करने के लिए संबंधित कॉलेज में ऐसा प्रमाणपत्र देना होगा जिसमें यह साबित हो कि वे इसके योग्य हैं। रवि कदम ने अदालत को बताया कि 16 जुलाई से ऑनलाइन एडमिशन शुरू हो रहे हैं इसलिए यही प्रक्रिया अपनाई जा सकती है। लेकिन ऑनलाइन एडमिशन सिर्फ मुंबई के लिए है। कदम ने कोर्ट को आश्वस्त किया कि सरकार मुंबई के सभी कॉलेजों को इस बारे में निर्देश देगी।
Tuesday, July 13, 2010
राज्य सरकार का प्रतिष्ठित राज कपूर सम्मान अभिनेता शाहरुख खान को दिए जाने की खबर गलत
Saturday, July 10, 2010
सभी मंत्रियों को महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद के संबंध में सुप्रीम कोर्ट में सरकार के रुख पर इस्तीफा दे देना चाहिए।
केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल महाराष्ट्र के मंत्रियों पर निशाना साधते हुए शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने कहा है कि सभी मंत्रियों को महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद के संबंध में सुप्रीम कोर्ट में सरकार के रुख पर इस्तीफा दे देना चाहिए। ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र सामना में एक संपादकीय में कहा है सरकार में महाराष्ट्र के जितने मंत्री हैं, उनमें से किसी में भी इतनी हिम्मत नहीं है कि वह महाराष्ट्र के गौरव के मुद्दे पर इस्तीफा दे दें। ठाकरे ने कहा है से कम इस्तीफा देने की धमकी तो दो। अपनी जेबों में त्यागपत्र तो रखो। दोनों प्रदेशों के बीच पिछले 50-55 साल से सीमा विवाद है। उन्होंने लिखा है पवार को क्रिकेट महाराष्ट्र से ज्यादा प्यारा है। मुरली देवड़ा अंबानी और तेल कंपनियों से जुड़े हैं। प्रफुल्ल पटेल को भी पूंजीवादियों से लेना-देना है। महाराष्ट्र पिछले छह साल से कर्नाटक के मराठीभाषी जिलों जैसे गुलबर्गा और बेलगाम पर अपना दावा कर रहा है। इस मुद्दे पर हाल ही में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि सिर्फ इसलिए कि इन प्रदेशों के लोग मराठी बोलते हैं, इन्हें महाराष्ट्र में मिलाने का तर्क इसका कोई आधार नहीं हो सकता।
Monday, July 5, 2010
धोनी की सगाई की खबर से रांची शहर जश्न में डूब गया
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की सगाई की खबर से रांची शहर जश्न में डूब गया है । उनके प्रशंसक ने पटाखे छोड़ रहे हैं, मिठाइयां बांट रहे हैं और सड़कों पर बॉलिवुड गानों की धुनों पर नाचकर जश्न मना रहे हैं। हालांकि धोनी की यकायक शादी की खबर से प्रशंसक आश्चर्य में भी हैं। धोनी के एक प्रशंसक अजय राय ने कहा, 'हम आश्चर्यचकित लेकिन खुश हैं। किसी को यह आभास नहीं था कि धौनी इतनी जल्दी सगाई करेंगे।' रविवार सुबह धोनी के दर्जनों प्रशंसक अल्बर्ट एक्का चौराहे पर इकट्ठा हो गए और उनकी सगाई की खुशी मनाई। उसके बाद वह बॉलिवुड के गानों पर नाचने लगे। धोनी ने शनिवार को देहरादून में एक निजी समारोह में साक्षी सिंह रावत से सगाई की। दोनों के पिता रांची की मेकॉन कंपनी में सहकर्मी थे। धोनी और साक्षी एक ही कॉलोनी में रहते थे। साक्षी के पिता वीआरएस लेकर देहरादून में बस गए और बाद में कोलकाता की एक चाय कंपनी में नौकरी कर ली।
देश बंद का महाराष्ट्र में खासा असर दिख रहा है।
फ्यूल की बढ़ती कीमतों के विरोध में आयोजित आज देश बंद का महाराष्ट्र में खासा असर दिख रहा है। सोमवार सुबह बीजेपी के सीनियर नेता किरीट सोमैया समेत पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को सोमवार को उस समय हिरासत में ले लिया गया जब वे, पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्यवृद्धि के विरोध में विपक्ष द्वारा आयोजित देशव्यापी बंद के दौरान ट्रेनों को रोकने की कोशिश कर रहे थे। पुणे में बंद समर्थकों ने कई जगहों पर पथराव किया और 12 बसों को नुकसान पहुंचाया। विपक्षी एनडीए और लेफ्ट ने फ्यूल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में देशव्यापी बंद का आयोजन किया है। बीजेपी कार्यकर्ता मुलुंड स्टेशन में रोको अभियान चला रहे थे जिसकी वजह से उन्हें हिरासत में ले लिया गया। बंद के दौरान बोरीवली और कांदीवली में स्थानीय ट्रेनों पर पथराव की मामूली घटनाओं की खबरें हैं। पुणे में, जबरदस्ती बंद कराने की कोशिश कर रहे कार्यकर्ताओं ने 12 बसों को नुकसान पहुंचाया। पुणे नगर निगम के प्रवक्ता ने बताया कि कोठरूद और पिंपरी इलाके में चलने वाली बसों को रोक कर पथराव किया गया जिससे खिड़कियों के कांच टूट गए। बंद को देखते हुए कुछ लोग सुबह जल्दी ही अपने काम के लिए निकल पड़े। मुंबई में कई शिक्षण संस्थाएं बंद हैं।
Saturday, July 3, 2010
लोकल सेवा में सुधार के लिए विश्व बैंक ने 43 करोड़ डॉलर का कर्ज मंजूर
Monday, June 28, 2010
पैर फिसला और वह खिड़की से होकर नीचे जा गिरी।
Thursday, June 24, 2010
मेट्रो ट्रेनों में यात्रियों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए सिंगापुर की एक कंपनी के साथ सहमति
महाराष्ट्र ने मेट्रो ट्रेनों में यात्रियों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए सिंगापुर की एक कंपनी के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। भंडारा और गोंडिया में जिला परिषद के चुनाव प्रचार के लिए नागपुर की यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा, 'महाराष्ट्र सरकार ने सिंगापुर सरकार के उपक्रम मिनोटा के साथ एमओयू पर दस्तखत किए हैं।' उन्होंने कहा कि यह कदम 2006 में मुंबई की लोकल ट्रेनों में हुए धमाकों के मद्देनजर उठाया गया है। चव्हाण ने कहा कि मुंबई में मोनो और मेट्रो रेल का काम जोरों से चल रहा है और यह चरणबद्ध तरीके से क्रमश: 2012 तथा 2014 तक पूरा हो जाएगा। चव्हाण हाल ही में विदेश यात्रा पर गये थे। इस दौरान अन्य मुद्दों पर चर्चा के बारे में चव्हाण ने कहा कि राज्य सरकार समुद्री पानी की विलवणीकरण परियोजना स्थापित करने में सिंगापुर से मदद की उम्मीद कर रही है, जिससे पेयजल कमी की समस्या से निजात पाने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंगापुर सरकार समुद के पानी का सबसे अच्छा उपयोग कर रही है। हालांकि प्रौद्योगिकी काफी खचीर्ली है, लेकिन सरकार की इस प्रौद्योगिकी को हासिल करने में रुचि है।
Tuesday, June 22, 2010
पसंदीदा कॉलेज में प्रवेश न मिलने के चलते एक युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी।
Thursday, June 17, 2010
मुंबई व आसपास के इलाकों में जारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित
बुधवार की भोर से मुंबई व आसपास के इलाकों में जारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ। भारी वर्षा से मुंबई और ठाणे में 10 से ज्यादा स्थानों पर दीवार गिरने की घटनाएं हुईं, जिससे करीब 9 लोगों की मौत की खबर है। निचले इलाकों में पानी भरने से यातायात पर असर पड़ा। तेज बरसात के दौरान कम रोशनी के कारण रेल सेवाओं पर भी असर पड़ा। मध्य व हार्बर की लोकल गाड़ियां 15 से 20 मिनट देरी से चलीं। दादर-माटुंगा के बीच रेल पटरी पर पेड़ गिरने से ओवरहेड वायर टूट गया, जिससे पश्चिम रेलवे की लोकल सेवाओं पर असर पड़ा। बरसात के कारण विमान सेवाओं पर भी असर पड़ा। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान मछुआरों को गहरे समुद्र में न जाने की हिदायत दी गई है। दोपहर में समुद्र में आये हाई टाइड के कारण साढ़े चार मीटर ऊंची लहरें उठीं। भोर में शुरू हुई बारिश दिन भर रुक-रुक होती रही। सबसे ज्यादा बारिश विहार लेक के आसपास 161 एमएम रिकार्ड की गई। धारावी में 93 एमएम बरसात हुई। मुलुंड में एक निर्माणाधीन इमारत की सेट्ररिंग गिरने से 65 साल के रतनलाल गाड़ा की मौत हो गई। अंधेरी के पारसीवाडा, मुलुंड के स्वप्न नगरी के करीब बीएमसी उद्यान की सुरक्षा दीवार गिर पड़ी। धारावी में राजर्षि शाहू नगर बीएमसी स्कूल की प्लास्टर गिर पड़ी। तेज हवाओं के कारण महानगर में करीब 98 पेड़ गिर पड़े। उधर, ठाणे के वर्तक नगर में तेज बारिश के कारण 14 फीट ऊंची दीवार धराशायी हो गई, जिसके नीचे दबकर 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग जख्मी हो गये। इस घटना के लिए ठाणे महानगर पालिका ने दोस्ती ग्रुप बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लि. के एक अधिकारी के मुताबिक, भारी बारिश की वजह से विमानों के उड़ानों पर 30-40 मिनट की देरी हुई। रनवे पर पानी आ जाने से पांच विमानों के मार्ग बदलने पडे़। बेस्ट की बस सेवाओं पर भी बारिश का असर पड़ा। अंधेरी के सीप्झ, सायन रोड नंबर 24, परेल टी.टी. में पानी भरने से बेस्ट की बसों का रूट बदलना पड़ा।
Tuesday, June 15, 2010
राज ठाकरे को 'धनाजी राव' कहना चाहिए।
शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने अपने भतीजे एवं एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे को उनके 43वें जन्मदिन पर तोहफे के रूप में नए उपनाम से विभूषित किया है। उन्होंने कहा है कि राज ठाकरे को 'धनाजी राव' कहना चाहिए। धनाजी राव उपनाम उस व्यक्ति को दिया जाता है जो काफी धनवान हो और पैसे के पीछे भागता हो। शिवसेना के 83 वर्षीय प्रमुख बाल ठाकरे की ओर से चार दशकों के राजनीतिक जीवन में लोगों को उपनाम देने की श्रृंखला की यह ताजा कड़ी है। इससे पहले, ठाकरे ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार को पोटो (आटे की बोरी) उपनाम दिया था।
नब्बे के दशक की शुरुआत में शिवसेना छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले छगन भुजबल को उन्होंने मराठी नाटकों की दुनिया का लोकप्रिय पात्र 'लखोबा' करार दिया था जबकि 2005 में पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले नारायण राणे को नरोबा उपनाम दिया था। गौरतलब है कि हाल ही में हुए विधान परिषद चुनाव में एमएनएस विधायकों ने कांग्रेस के पक्ष में वोट दिया था। एमएनएस प्रमुख ने राज ठाकरे ने खुलकर मान भी लिया कि उनके विधायकों ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया। इसकी वजह उनके मुताबिक यह थी कि वह अपने चार विधायकों का निलंबन रद्द कराना चाहते थे। मगर, राजनीतिक हलकों में चल रही चर्चाओं के मुताबिक इस बार भी चुनाव में विधायकों की जम कर खरीद-फरोख्त हुई।
Wednesday, June 9, 2010
महंगे ऑफिस के मामले में मुंबई ने विश्वस्तर पर फिर चौथा स्थान हासिल कर लिया है। विशेष बात यह है
Sunday, June 6, 2010
रंगकर्मी रघुवीर यादव को सात जून तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
अभिनेता और रंगकर्मी रघुवीर यादव के खिलाफ उनसे अलग हो चुकी पत्नी द्वारा गुजारा भत्ते का भुगतान
न करने की शिकायत के आधार पर यहां की एक अदालत ने यादव को सात जून तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बांद्रा की एक अदालत ने यादव के खिलाफ पिछले साल सितंबर में वॉरंट जारी किया था क्योंकि वह बार-बार समन भेजे जाने के बावजूद हाजिर नहीं हुए थे। उन्हें शुक्रवार की रात मुंबई सेंट्रल स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था। यादव के चार वर्ष तक गुजारा भत्ता नहीं देने के बाद उनकी पत्नी पूर्णिमा ने 2002 में अर्जी दाखिल की थी। पूर्णिमा के वकील सुमंगल बिरादर ने कहा, 'दोनों ने 1988 में शादी की लेकिन 1996 में उनके बीच तलाक हो गया। उन्हें (यादव को) हर महीने 20,000 रुपये का गुजारा भत्ता देने के निर्देश दिए गए थे। यह राशि बाद में कम कर 10,000 रुपये कर दी गई। अब तक रघुवीर ने पूर्णिमा को एक पैसा भी नहीं दिया है। बकाया राशि 4.5 लाख रुपये की है।' यादव ने शनिवार को अदालत से कहा कि वे वित्तीय संकट में हैं, इसलिए बकाया राशि में से महज 20,000 रुपये का भुगतान ही कर सकते हैं।
Thursday, June 3, 2010
मूल निवासी प्रमाणपत्र जरूरी
Tuesday, June 1, 2010
डी . शिवानंदन को राज्य का नया डीजीपी।
Thursday, May 27, 2010
13 वर्षीय अपनी नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार
Wednesday, May 26, 2010
बजट के तहत 2.5 फीसदी सर्विस टैक्स का भी भुगतान करना होगा।
Friday, May 21, 2010
करीब 26 दिन ऐसे होंगे जिस दिन हाईटाईड के दौरान साढ़े चार मीटर ऊंची लहरें उठेगी।
Tuesday, May 18, 2010
उद्धव ने उनकी किताब 'महाराष्ट्र देशा' का उपहार राज को भेजा
Monday, May 17, 2010
राज्यसभा सदस्य जावेद अख्तर की जान को धमकी
Wednesday, May 12, 2010
साड़ी पहनने के लिए दबाव डालना 'क्रूरता' के तहत नहीं आता।
Monday, May 10, 2010
राजनीतिक दलों को विकास कार्यों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
ठाकरे ने उन राजनीतिक दलों की आलोचना की जो जनता के लिए काम करने की बजाय रक्तदान शिविर जैसी गतिविधियों में शामिल रहती है। एक कार्यक्रम में राज ठाकरे ने कहा कि नोटबुकों, फलों का वितरण करना और रक्तदान शिविर आयोजित करना राजनीतिक दलों का काम है? इसकी बजाय राजनीतिक दलों को विकास कार्यों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। राज्य की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शिव सेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने 25 अप्रैल को रक्तदान शिविर का आयोजन किया था। 25,000 यूनिट से अधिक खून रक्तदान शिविर में एकत्रित किया था। राजनीतिक दलों को जनता की समस्याओं को सुलझाने का सुझाव देते हुए कहा कि राजनीतिक दलों को ऐसी गतिविधियों से ऊपर उठकर वह काम करना चाहिए जो जनता चाहती है।
Friday, May 7, 2010
उनके बोलने की शैली, हाव-भाव और तौर-तरीके सभी अपनी पिता से मेल खाते हैं।
उनके बोलने की शैली, हाव-भाव और तौर-तरीके सभी अपनी पिता से मेल खाते हैं।
Monday, May 3, 2010
कसाब पिछले 2-3 दिनों से काफी टेंशन में दिख रहा है।
Thursday, April 29, 2010
'फादर बांबूजा' वसई के बाभोला स्थित अपने आश्रम में मृत
Sunday, April 25, 2010
लोकल ट्रेनों के आकर लोगों की जीवन लीला चुटकियों में समाप्त
Thursday, April 15, 2010
सभी गांवों व शहरों में पानी की किल्लत नहीं होने देंगे
Tuesday, April 13, 2010
राज कपूर सम्मान शाहरुख खान को दिए जाने की खबर गलत
मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने स्पष्ट किया है कि राज्य सरकार का प्रतिष्ठित राज कपूर सम्मान अभिनेता शाहरुख खान को दिए जाने की खबर गलत है। ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। विधानसभा में सोमवार को बीजेपी सदस्य देवेंद्र फडणवीस ने सम्मान का मुद्दा उठाया था। उनका तर्क था कि शाहरुख भले ही अच्छे अभिनेता हों, मगर ये सम्मान मराठी कलाकारों को दिया जाना चाहिए। उन्होंने दलील दी कि 'जोगवा' जैसे मराठी फिल्म को पांच-पांच राष्ट्रीय एवार्ड मिले हैं। वहीं, 'मी शिवाजी राजे बोलतोय' और 'नटरंग' जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए साफ किया कि सरकार वैसे भी इन पुरस्कारों का फैसला नहीं करती। इसके लिए अलग से समिति है, जो सम्मान के बारे में प्रस्ताव सरकार को भेजती है। फिलहाल, सरकार को ऐसा कोई प्रस्ताव मिला ही नहीं है। कुछ चैनलों ने शाहरुख को सम्मान दिए जाने की खबर चलाई, मगर इसमें सत्यता नहीं है। महाराष्ट्र सरकार हर साल हिन्दी सिनेमा में श्रेष्ठ योगदान के लिए राज कपूर सम्मान और मराठी सिनेमा में श्रेष्ठ योगदान के लिए वी. शांताराम सम्मान फिल्मी दुनिया की हस्तियों को प्रदान करती है।
Wednesday, April 7, 2010
लोक शक्ति एक्सप्रेस के खाली डिब्बे में बलात्कार
Tuesday, April 6, 2010
महाराष्ट्र के 450 से अधिक सरकारी डॉक्टर सोमवार को दो दिवसीय सामूहिक अवकाश पर
महाराष्ट्र के 450 से अधिक सरकारी डॉक्टर सोमवार को दो दिवसीय सामूहिक अवकाश पर
Wednesday, March 31, 2010
'बेस्ट' की बसों को सीएनजी बसों में रूपांतरित करने की पहल
Monday, March 29, 2010
बेरोजगार युवकों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना मुश्किल
Friday, March 26, 2010
शोरूम से निकलते ही गाड़ी में आग लग गई।
Tuesday, March 23, 2010
अस्पतालों व सरकारी इमारतों से भी हेलिकॉप्टर उड़ेंगे।
व सरकारी इमारतों से भी हेलिकॉप्टर उड़ेंगे। बीएमसी की सुधार समिति में हेलिपैड का प्रस्ताव लाया जा रहा है परंतु इस प्रस्ताव के सामने एक अहम रुकावट केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश का वह बयान है जिसमें उन्होंने मुम्बई में हेलिकॉप्टर उड़ाने का एक तरह से विरोध किया था। हालांकि यह मामला अभी भी कोर्ट में चल रहा है, फिर भी लगता है बीएमसी व राज्य सरकार हेलिपैड बनाने पर एकमत हैं। मुम्बई महानगर के टावरों पर हेलिपैड बनाने की मांग कई सालों से की जा रही है। यह मांग उस समय और जोर पकड़ ली जब अंबानी बंधुओं ने अपने बिल्डिंगों पर हेलिपैड बनाना शुरू किया वह भी बिना बीएमसी की अनुमति के। बीएमसी ने उन जुर्माना भी लगाया। मुम्बई के बिल्डिंगों पर हेलिपैड बनाने के लिए डेवलपमेंट रूल्स में बदलाव के लिए प्रस्ताव ला रही है। प्रस्ताव के मुताबिक मुम्बई के ऊंचे टावर या फिर बिल्डिंग पर हेलिपैड बनाया जा सकेगा। हेलिकॉप्टर में प्राधिकरण द्वारा तय की गई जगह पर फ्यूल भरा जाएगा। प्रस्ताव के मुताबिक, हेलिपैड सिर्फ प्राइवेट बिल्डिंगों पर ही नहीं बल्कि सरकारी इमारतों के साथ-साथ अस्पतालों पर भी बनेंगे। हेलिपैड बनाने वालों को लगभग 40 तरह के एनओसी लेने होंगे।
Monday, March 22, 2010
षडमुखानंद ऑडिटोरियम में आयोजित बिहार दिवस
है हिंदीभाषियों का एक कार्यक्रम। दो साल पहले मुंबई में उत्तर प्रदेश दिवस की धूम के बाद शुरू हुआ राज ठाकरे का तांडव थमा नहीं था कि 22 मार्च को मुंबई में पहली बार बिहार दिवस मनाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 7 नवंबर, 2009 को बनाए गए बिहार फाउंडेशन ने यह तैयारी की है। फाउंडेशन के मुंबई अध्यक्ष आर.एस. श्रीवास्तव को उम्मीद है कि बिहार दिवस के बाद वैसा कुछ नहीं होगा जैसा उत्तर प्रदेश दिवस मनाने के बाद राज ठाकरे की ओर से किया गया था। उनकी दलील है कि यह समारोह जय महाराष्ट्र का जवाब कतई नहीं है, इसलिए इस पर एमएनएस या किसी को ऐतराज नहीं होनी चाहिए।
आयोजकों के मुताबिक बिहार फाउंडेशन बिहार सरकार के सौजन्य से ही बनी संस्था है, जिसका उद्देश्य राज्य से बाहर रह रहे बिहारी मूल के लोगों को बिहार के विकास के लिए प्रेरित करना है। बिहार सरकार की यह कोशिश न सिर्फ मुंबई, बल्कि बेंगलुरु, चेन्नै, दिल्ली और कोलकाता जैसे महानगरों में भी बिहार फाउंडेशन का गठन करके शुरू किया जा चुका है। इन सभी स्थानों पर फाउंडेशन की जिम्मेदारी इन राज्यों में काम करने वाले ऐसे ऊंचे ओहदे वाले अफसरों को दी गई है, जो मूल रूप से बिहार के रहनेवाले हैं। श्रीवास्तव सफाई देते हैं कि मुंबई में उत्तर प्रदेश दिवस समारोहों का स्वरूप जहां सांस्कृतिक रहा है, वहीं बिहार दिवस के मौके पर खालिस विकास पर जोर रहेगा। सोमवार को मुंबई की सबसे अधिक क्षमता वाले षडमुखानंद ऑडिटोरियम में आयोजित हो रहे बिहार दिवस समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि 22 मार्च 1912 को बिहार बंगाल से अलग हुआ था। इस मौके पर बिहार में सरकारी छुट्टी तय की गई है। सोमवार को बिहार में कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।
Saturday, March 20, 2010
अगर इस बात पर सरकार गंभीरता से ध्यान नहीं देगी तो हम हमारे आंदोलन जारी रखेंगे।
Friday, March 12, 2010
मोबाइल सर्विस प्रवाइडर एयरटेल को भी निशाना बनाया।
राज ने इस बात पर नाराजगी जताई कि यह कंपनी इंटरैक्टिव वॉइस रेस्पॉन्स (आईवीआर) तकनीकी कारणों का हवाला देकर मराठी में शुरू नहीं कर रही है। मटुंगा के यशवंत नाट्यगृह में अपनी पार्टी के चौथे स्थापना दिवस समारोह में उन्होंने कहा कि अब आप (एमएनएस कार्यकर्ता) एयरटेल की 'टेल' उखाड़ दें। इस बीच सूत्रों ने कहा कि इस कंपनी ने राज को चिट्ठी भेजकर कहा है कि वह मराठी में आईवीआर शुरू करेगी। राज ने कहा कि मैं हिंदी के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन हमारे ऊपर हिंदी थोपिए मत। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को उनसे कहा था कि उत्तर भारतीयों को निशाना बनाकर भड़काऊ भाषण नहीं दें। राज ने एमएनएस कार्यकर्ताओं से यह सुनिश्चित करवाने को कहा कि रेलवे स्टेशनों और एयरपोर्ट्स पर अनाउंसमेंट मराठी में हों। राज ने कहा कि एमएनएस महिला आरक्षण बिल का पूरा समर्थन करती है। उन्होंने बिल के विरोधी लालू प्रसाद और मुलायम सिंह यादव का मजाक उड़ाते हुए कहा कि इस विरोध से पता चलता है कि उनकी संस्कृति कैसी है।
Monday, March 8, 2010
घबराई छात्रा ने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।
Thursday, March 4, 2010
'हिंदुस्तान सबका है।'आशा भोंसले
'हिंदुस्तान सबका है।'आशा भोंसले
Saturday, February 27, 2010
बजट में टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत
Tuesday, February 23, 2010
मैं यूपी में ही जाकर रहूं क्योंकि मैं महाराष्ट्र का नहीं हूं।
Thursday, February 18, 2010
यह केवल शाहरुख की फिल्म पर हमला नहीं, बल्कि व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर हमला है
यही सवाल कर रहे हैं देशभर में रहने वाले मराठी। पाकिस्तानी टीम के सपोर्ट वाले शाहरुख के बयान को लेकर शिवसेना और एमएनएस ने भले मुंबई को 'जंग' का मैदान बना दिया है। लेकिन देश के अन्य हिस्सों में रहने वाले महाराष्ट्रियन का मानना है कि ठाकरे परिवार का यह रवैया व्यक्तिगत स्वतंत्रता का हनन है। अगर वह शाहरुख की किसी बात से सहमत नहीं भी हैं, तो उन्हें ऐसा कर मराठियों को बदनाम करने का कोई हक नहीं है। पिछले चार सालों से दिल्ली में रह रहे साहिल जोशी का कहना है, जब मैं मुंबई छोड़कर दिल्ली आया, तो मुझे यहां भी अपनापन मिला। लेकिन अगर शिवसेना और एमएनएस इसी तरह की हरकत करते रहे तो वह मराठी मानुष को बदनाम करेंगे। शाहरुख को किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने का पूरा अधिकार है और सिर्फ उन्हें ही नहीं, किसी को भी यह अधिकार है। मैं उनके साथ हूं। पिछले 10 वर्षों से दिल्ली में रह रहे नासिक के वरिष्ठ पत्रकार कहते हैं कि यह शिवसेना की मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में सत्ता बचाने की कवायद से ज्यादा और कुछ नहीं है। यह शर्मनाक है कि ठाकरे परिवार सेल्फ प्रोक्लेम्ड सेंसर बोर्ड बन गया है और मातोश्री नया थिएटर। शाहरुख देशभक्त हैं या नहीं, यह तय करने का अधिकार ठाकरे परिवार को किसने दिया। जहां तक मेरी जानकारी है शाहरुख के पिता जाने-माने स्वतंत्रता सेनानी थे। शिवसेना इस देशभक्ति को नजरअंदाज नहीं कर सकती। यह केवल शाहरुख की फिल्म पर हमला नहीं, बल्कि व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर हमला है, जो कि असंवैधानिक है।
एक मल्टी नैशनल कंपनी में काम करने वाले अचिन जावडेकर कहते हैं कि मैं शाहरुख का फैन नहीं हूं, फिर भी मुझे यह मंजूर नहीं कि शिवसेना या एमएनएस किसी की फिल्म रोकने जैसा काम करे। यह बेहूदापन है। ठाकरे परिवार ऐसे सिर्फ अपने स्वार्थ साध रहा है और मराठी मानुष का कोई भला नहीं कर रहा है। ऐसा ही सोचना प्रिया वानखड़े का भी है। वह कहती हैं कि मुंबई या महाराष्ट्र ठाकरे परिवार की जागीर नहीं है, जो वह अपनी दादागिरी थोप रहे हैं। अगर उन्हें शाहरुख की बातों से आपत्ति है, तो वह फिल्म ना देखें। किसी और को रोकने का उन्हें कोई अधिकार नहीं। शिवसेना से राज्य सभा सांसद भारत कुमार राउत सफाई में कहते हैं कि पार्टी के किसी भी नेता ने सिनेमा बंद करने को नहीं कहा। हमने सिर्फ बहिष्कार की अपील की है। महाराष्ट्र सरकार ने पांच-छह हजार पुलिसकर्मी सिनेमाघरों की सुरक्षा में लगा दिए हैं, उसके बाद भी अगर सिनेमा मालिक फिल्म दिखाने को तैयार नहीं और लोग देखने को, तो यह लॉ ऐंड ऑर्डर की विफलता है। जहां तक शाहरुख की फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन की बात है, तो शाहरुख से माफी की मांग करना भी शिवसैनिकों की फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन है।
Sunday, February 14, 2010
'मेरा कोई रुख नहीं है, कोई वैचारिक मुद्दा नहीं है। मैं सिर्फ एक ऐक्टर हूं। शाहरुख खान
अपनी फिल्म 'माई नेम इज खान' के प्रीमियर के लिए शाहरुख खान भले ही बर्लिन की सर्द हवाओं में हैं लेकिन उनका ध्यान मुंबई की 'गर्मी' पर है। मुंबई में तनाव खत्म करने को लेकर पहल करते हुए शाहरुख ने कहा कि उन्हें अहंकार नहीं है और वह शिवसेना सुप्रीमो से मिलकर गलतफहमी दूर करेंगे। शाहरुख खान ने कहा, 'मैं ईमानदारी से यह कह सकता हूं कि निजी स्तर पर मेरे सभी से अच्छे संबंध हैं और जहां किसी विचारधारा की बात है तो हम चर्चा करेंगे और बातों को सुलझाएंगे।' बॉलिवुड ऐक्टर ने कहा 'मैं बाला साहब और उद्धव ठाकरे को अच्छी तरह जानता हूं। अगर कोई गलतफहमी है तो मैं इसे दूर करूंगा। न तो मुझे अहंकार है और न ही झूठा आत्मसम्मान।' शाहरुख ने कहा, 'फिल्म माई नेम इज खान का अपना कोई रुख नहीं है। इसमें केवल समस्याएं दिखाई गई हैं। जब मैं राजनीति में शामिल होऊंगा तो मेरा एक रुख होगा। इंशाअल्लाह, मेरे वक्तव्यों को लेकर कोई मसला नहीं रहेगा, हम बातचीत से विवाद सुलझा सकते हैं।' अपनी फिल्म के प्रदर्शन पर थियेटरों पर किए गए हमले पर शाहरुख ने कहा, 'मेरा कोई रुख नहीं है, कोई वैचारिक मुद्दा नहीं है। मैं सिर्फ एक ऐक्टर हूं। यदि मेरे बयान से किसी को दुख पहुंचा है तो मैं माफी चाहता हूं। मैं लोगों को खुश करने के धंधे से जुड़ा हुआ हूं।' उन्होंने कहा, 'फिल्म में, थिएटर में, असल जिंदगी में और नजरिए में हमेशा ऐसी विचाराधाराएं होती हैं जिनमें मतभेद होते हैं। हमें उन्हें स्वीकार करना चाहिए और उसके साथ शांतिपूर्ण ढंग से जीना चाहिए। शाहरुख ने कहा, 'काफी कुछ लिखा गया, काफी कुछ बोला गया है और मेरे शहर मुंबई व मेरे देश सहित दुनिया में मौजूद हर व्यक्ति के प्रति सम्मान दर्शाते हुए मैं सिर्फ यही कहना चाहूंगा कि अब मैं लाल कालीन पर चलना चाहता हूं, थोड़ी शैम्पेन पीना चाहता हूं, फिल्म का लुत्फ उठाना चाहता हूं और खुश रहना चाहता हूं। इंशा अल्लाह, आखिर में सब कुछ ठीक हो जाएगा।'