Friday, August 6, 2010

आम लोगों को फ्लैट उपलब्ध कराने सस्ते रेट पर किराए पर घर देने की योजना को तेजी से बढ़ाया है

एमएमआरडीए के जरिए सरकार ने आम लोगों को फ्लैट उपलब्ध कराने सस्ते रेट पर किराए पर घर देने की योजना को तेजी से बढ़ाया है और अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो आने वाले दो सालों के अंदर लोगों को ऐसे मकान किराए पर मिलने भी लगेंगे। अगर हम इसके कुछ चुनिंदा प्रोजेक्टों की बात करें तो यह सबसे पहले कर्जत के पास तानाजी मालसुरे सिटी में 6,000 फ्लैट, कल्याण में निर्मल लाइफस्टाइल के सहयोग से 35,863 फ्लैट्स, भिवंडी में ईकोहोम्स टाउनशिप के तहत 4,583 फ्लैट्स और वसई में धनश्री डिवेलपर्स के सहयोग से 10,115 फ्लैट्स के निर्माण की योजना जोरों पर है। रीयल इस्टेट से जुड़े जानकारों की चिंता यह है कि कहीं डिवेलपमेंट पर्यावरण और ओपेन स्पेस की बलि देकर न कर दी जाए। याद रहे कि मुम्बई में प्रति 1000 व्यक्ति पर सिर्फ .03 एकड़ जमीन है, जबकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मापदंड के हिसाब से यह 4 एकड़ होना चाहिए। इस लक्ष्य को एफएसआई को कंट्रोल कर हासिल किया जा सकता है। बता दें कि मुम्बई शहर के लिए फिलहाल एफएसआई 1.33 है और उपनगरों के लिए 1 है। मगर कुछ स्कीमों के लिए सरकार ने 4 की एफएसआई दी है।

No comments:

Post a Comment