Wednesday, October 21, 2009

महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी 131

महाराष्ट्र, हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश में 13 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनावों के अधिकतर रुझान आ गए हैं। महाराष्ट्र और हरियाणा में कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है। वोटों की गिनती लाइव@10.20 am महाराष्ट्र और हरियाणा के लगभग सभी सीटों के रुझान आ गए हैं। दोनों राज्यों में कांग्रेस को अच्छी-खासी बढ़त मिली है, लेकिन उसे बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है। महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी 131, बीजेपी-शिवसेना 107, एमएनएस 12 और अन्य 34 सीटों पर आगे है। वहीं हरियाणा में कांग्रेस 42, आईएनएलडी 22, बीजेपी 5 और हरियाणा जन कांग्रेस व अन्य 18 सीटों पर आगे हैं। अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस 21 सीटों पर आगे है। वोटों की गिनती लाइव@9.30 am अब तक मिले रुझानों के मुताबिक महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन शिवसेना और बीजेपी के गठबंधन से आगे है। हरियाणा में भी कांग्रेस, बीजेपी से आगे चल रही है। लेकिन दोनों जगह किसी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है। महाराष्ट्रः कांग्रेस एनसीपी 125, बीजेपी-शिवसेना 81 और एमएनएस 13 सीटों पर आगे। अरुणाचल प्रदेशः अरुणाचल में कांग्रेस के उम्मीदवार दो विधानसभा सीटों पर अपने प्रतिद्वंद्वी एनसीपी उम्मीदवारों पर बढ़त बनाए हुए हैं। सागली विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार और राज्य कांग्रेस प्रमुख नाबम तुकी एनसीपी के उम्मीदवार पडा ताना से 1992 वोटों से आगे चल रहे हैं। नामसंग सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार एम लोवांग अपने प्रतिद्वंद्वी एनसीपी के डब्ल्यू राजकुमार से आगे चल रहे हैं। हरियाणाः हरियाणा में कांग्रेस 33, बीजेपी 5, आईएनएलडी 21और अन्य 14 सीटों पर आगे। मुलाना विधानसभा सीट से हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष फूलचंद मुलाना आईएनएलडी के राजबीर सिंह बरार से 546 मतों से पीछे। वोटों की गिनती लाइव@9.00 am महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी 92, बीजेपी-शिवसेना 61 और एमएनएस 8 सीटों पर आगे। मुंबई की धारावी विधानसभा सीट पर शिवेसना उम्मीदवार केदारी रायबागे कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़ से आगे। शहादा (धुले जिला) और सोलापुर में कांग्रेस उम्मीदवार आगे। नारायण राणे (कुडाल) और केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी प्रणीति (सोलापुर) आगे। हरियाणाः हरियाणा में कांग्रेस 22, बीजेपी 4 और आईएनएलडी 13 सीटों पर आगे। कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व मंत्री विनोद शर्मा हरियाणा विधानसभा की अंबाला सिटी सीट पर अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिरोमणि अकाली दल ( एसएडी ) की चरणजीत कौर से 5, 437 मतों से आगे। वोटों की गिनती लाइव@8.30 am शुरुआती रुझानों में महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी और बीजेपी-शिवसेना के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। वहीं राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस भी अपनी मौजूदगी दिखा रही है। महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी 33 और बीजेपी-शिवसेना 21 सीटों पर आगे। एमएनएस 2 सीटों पर आगे। हरियाणा में कांग्रेस 3 और बीजेपी 2 सीटों पर आगे। गौरतलब है कि इन तीनों ही राज्यों में ईवीएम के जरिए वोटिंग हुई थी। उम्मीद है कि दोपहर तक पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। तीनों राज्यों में सबसे बड़ा राज्य महाराष्ट्र है। यहां विधानसभा की 288 सीटें हैं। हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटें हैं। अरुणाचल प्रदेश में भी 57 सीटों का फैसला होगा। यहां से तीन उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।

Saturday, October 17, 2009

मुम्बई महानगरपालिका का कमिश्नर

देश की सबसे बड़ी महानगरपालिका और करीब 20 हजार करोड़ रुपये बजट वाली मुम्बई महानगरपालिका का कमिश्नर बनने वालों की चर्चाएं जोर पकड़ चुकी हैं, जिसमें कई नाम सामने आ रहे हैं। चर्चा में सबसे सबसे ऊपर मुख्यमंत्री के विशेष सचिव स्वाधीन क्षत्रिय का नाम हैं। हालांकि, नई सरकार ही नए कमिश्नर का नाम तय करेगी। बीएमसी के कमिश्नर डॉ. जयराज फाटक का चयन केंद्रीय ग्रामीण और पंचायती राज में एडिशनल सेक्रटरी के तौर हो गया है और उन्हें तबादले का पत्र भी मिल गया है, परंतु राज्य सरकार की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हो गया है लेकिन नतीजे अभी तक सामने नहीं आए हैं। नतीजे आने के बाद 3 नवम्बर से पहले नई सरकार बन सकेगी, तब तक डॉ. फाटक का मुम्बई से जाना मुश्किल होगा। इसकी पुष्टि डॉ. फाटक करते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नई सरकार के गठन के बाद ही डॉ. फाटक को महाराष्ट्र कैडर से दिल्ली ज्वाइन करने के लिए छोड़ा जा सकेगा। इस बीच बीएमसी कमिश्नर के तौर पर कई और नामों की चर्चाएं निकल पड़ी है, जिसमें मुख्यमंत्री के विशेष सचिव स्वाधीन क्षत्रिय का नाम प्रमुख है। इनके अतिरिक्त शहरी विकास विभाग के टी.सी. बेंजामिन और बेस्ट के जेनरल मैनेजर उत्तम खोब्रागडे, नाबार्ड के अध्यक्ष उमेश सारंगी, एमएमआरडीए के कमिश्नर रत्नाकर गायकवाड़ का नाम भी चर्चा में हैं। बताया जा रहा है गायकवाड़ की नजर बीएमसी कमिश्नर पद पर नहीं, बल्कि राज्य के मुख्य सचित की कुर्सी पर है। फिलहाल तो फैसला नई सरकार के सत्तासीन होने बाद ही हो पाएगा।

Wednesday, October 14, 2009

शिवसेना-बीजेपी गठबंधन ने मंगलवार को हुए विधानसभा चुनाव में बहुमत की उम्मीद जाहिर की

बीते दस सालों से महाराष्ट्र की सत्ता से दूर शिवसेना-बीजेपी गठबंधन ने मंगलवार को हुए विधानसभा चुनाव में बहुमत की उम्मीद जाहिर की है। वोटिंग फीसदी पर संतोष जाहिर करते हुए महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष नितिन गडकरी ने राज्य में शिवसेना-बीजेपी युति को 140 से ज्यादा सीटें मिलने का दावा किया है। गडकरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव की अपेक्षा राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान का वोटिंग पर्सेंटेज बढ़ना यह संकेत दे रहा है कि महाराष्ट्र की जनता कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन सरकार से उकता गई है।

Monday, October 12, 2009

अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि उनका पूरा दिन इंटरव्यू और असंख्य केक काटने के नाम रहा।

अपने जन्मदिन से एक दिन पहले बॉलिवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के सामने ऐसा मौका भी आया, जब उन्हें अपने 20 रूप देखने को मिले। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि उनका पूरा दिन इंटरव्यू और असंख्य केक काटने के नाम रहा। शाम को फिल्म का पीवीआर थिअटर में प्रदर्शन हुआ। उन्होंने लिखा कि इसके बाद हम मीडिया से बात करने के लिए नीचे उतरे। इस दौरान मुझे बड़ा आश्चर्यजनक तोहफा मिला। अमिताभ ने लिखा है केक लाने वाले 20 लोग मेरे सामने थे। उन्होंने विभिन्न फिल्मों में मेरी भूमिका वाली पोशाक पहन रखी थी। खास बात यह थी कि सभी ने मेरे चेहरे का मास्क लगा रखा था। उन्होंने लिखा जन्मदिन, बिग बॉस 3 और फिल्म इंडस्ट्री में 40 साल पूरे करने का मौसम है। साक्षात्कारों के इस मौसम में यह ठीक नहीं होता कि मीडिया को मैं मौका न दूं। अमिताभ ने लिखा चैनल वाले कल अपना अलग केक, मोमबत्तियां और जन्मदिन गीत लेकर आए थे। हर इंटरव्यू के लिए मैंने अपनी ड्रेस और जगह बदली, ताकि हर मीडिया के लिए अलग जगह हो।

Friday, October 9, 2009

सत्ता किसके हाथ आएगी

महाराष्ट्र और हरियाणा में सत्ता किसके हाथ आएगी? महाराष्ट्र में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन को कुर्सी मिलेगी या कांग्रेस-एनसीपी बाजी मार ले जाएगी। ...और हां राज ठाकरे का क्या होगा? क्या वह बीजेपी-शिवसेना का खेल बिगाड़ने तक ही सीमित रहेंगे या अपना खाता भी खोलेंगे? यह सबकुछ वोटर्स 13 अक्टूबर को तय करेंगे। लेकिन एक चैनल के ओपिनियन पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में किसी को बहुमत नहीं मिलने जा रहा। कांग्रेस-एनसीपी सबसे बड़े गठबंधन के रूप में उभरेगा। ऐसे में राज ठाकरे 'किंग मेकर' हो सकते हैं। उधर, हरियाणा में कांग्रेस एक बार फिर सत्ता में आती दिख रही है। टीवी चैनल स्टार न्यूज और नेल्सन के इस सर्वे के मुताबिक 288 की विधानसभा वाले महाराष्ट्र में कांग्रेस को 88 सीटें मिल सकती हैं। जबकि, उसके साझीदार नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी को 52 सीटें मिलने की बात कही गई है। यानी एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन के खाते में कुल 140 सीटें आ सकती हैं। उधर, शिवसेना को 63 और उसके साझीदार बीजेपी को 55 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। इस तरह इस गठबंधन के खाते में कुल 118 सीटें आएंगी। और रही राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की बात तो विधानसभा चुनावों में 12 सीटों के साथ वह अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे। ऐसे में बहुमत के गणित में राज बेहद खास हो सकते हैं। उधर, हरियाणा में कांग्रेस एक बार फिर सत्ता में आती दिख रही है। ओपिनियन पोल के मुताबिक 90 सदस्यों की विधानसभा में कांग्रेस 65 सीटों के साथ बहुमत पा लेगी। इंडियन नेशनल लोकदल 8 और हरियाणा जन कांग्रेस को भी इतनी ही सीटें मिलने की उम्मीद है। बीएसपी को 5 और बीजेपी बस 2 सीटों पर सिमट सकती है।

Tuesday, October 6, 2009

दो क्लर्कों को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारियों ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया

मेडिकल बिल पास करने के नाम पर पड़घा के एक शिक्षक से ढाई हजार रिश्वत मांगने वाले ठाणे के वेतन व भविष्य निर्वाह निधि (पे यूनिट) के दो क्लर्कों को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारियों ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि पड़घा के शिक्षक रतनकुमार रणभरे बीमार थे, जिसके कारण उन्होंने तीन महीने की मेडिकल बिल की फाइल शिक्षा विभाग में जमा किया था। इस बिल को पास करने के लिए ठाणे पे यूनिट के क्लर्क रामदास माली एवं शाम खैरनार ने शिक्षक रणभरे से ढाई हजार रुपये की मांग की थी। ढाई हजार रुपये न देने पर उन्हें बार-बार परेशान किया जा रहा था, जिसके कारण उन्होंने ठाणे के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से सम्पर्क करके शिकायत की। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारियों ने शिक्षक रणभरे की शिकायत पर छापा मारकर पे यूनिट के इन दोनों क्लर्कों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

Sunday, October 4, 2009

कांग्रेस किसी की मदद लेकर मराठी लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है।

अपने भतीजे राज ठाकरे पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने कहा है कि कांग्रेस किसी की मदद लेकर मराठी लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है। महाराष्ट्र में आगामी 13 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना के टिकट बेचे जाने संबंधी आरोपों के संबंध में पूछे जाने पर ठाकरे ने कहा, कौन यह आरोप लगा रहा है? इस तरह की बातें कम से कम शिवेसना में नहीं होंगी। अगर किसी ने टिकट बेचा है और लोगों को पता चला है तो वे उन्हें नहीं चुनेंगे।
शिवसेना के मुखपत्र सामना में छपे इंटरव्यू में बाल ठाकरे ने राज का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने कहा- कांग्रेस किसी की मदद लेकर मराठी जनता को बांटने की कोशिश कर रही है। क्यों आप उनपर विश्वास करते हैं। कांग्रेस नीत सरकार को बार-बार चुनने के लिए लोगों को जिम्मेदार ठहराते हुए ठाकरे ने कहा- आप जानते हैं कि कांग्रेस बुरी है, लेकिन आप तब भी उस पार्टी को वोट देते हैं। ठाकरे ने अपने अंदाज में राज्य के कांग्रेसी नेताओं पर एक विदेशी महिला के आगे झुकने का आरोप लगाया। निश्चित तौर पर यह इशारा सोनिया गांधी की तरफ था। मुंबई में प्रवासियों के आगमन पर रोक के लिए ठाकरे ने परमिट प्रणाली को लागू करने की अपनी पुरानी मांग को एकबार फिर दोहराया। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि इस तरह की प्रणाली रूस में लागू है।