Monday, November 18, 2013

सचिन तेंडुलकर को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा से समूचे महाराष्ट्र में खुशी की लहर

सचिन तेंडुलकर को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा से समूचे महाराष्ट्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। सभी राजनीतिक दलों ने एक स्वर से सरकार की इस घोषणा का स्वागत किया है।
मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा है कि खुद की जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे सभी युवाओं को इससे प्रेरणा मिलेगी। सचिन खिलाड़ी तो सर्वश्रेष्ठ तो है ही. आदमी भी उतना ही उमदा है। आज ही रिटायर हो रहे सचिन को उसी दिन देश का सर्वोच्च नागरी सम्मान देने की घोषणा करके सरकार ने औचित्य साधा है। उसका रिटायरमेंट करोड़ों चाहनेवालों का दुखी कर गया, ऐसे में यह सम्मान सुख का अहसास लाया है।
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा है कि सचिन ने अपने लाखों चाहनेवालों को अपने खेल से आनंदित किया। उन्होंने देशवासियों को जो चिरंतन आनंद प्रदान किया, उसकी अदायगी करना नामुमकिन है। सचिन ने क्रिकेट और खेल ही नहीं, उद्योग और अर्थ जगत को भी अपने शानदार प्रदर्शन से ऊर्जा दी है। वे जितने बड़े खिलाड़ी हैं, उससे बड़े आदमी हैं।

Wednesday, November 13, 2013

कैंपा कोला सोसायटी

बुधवार सुबह सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बीएमसी ने कैंपा कोला सोसायटी के अवैध फ्लैट्स को ढहाने का काम शुरू कर दिया था। बीएमसी का दस्ता लोगों के भारी विरोध के बीच कैंपा कोला परिसर का गेट बुलडोजर से तोड़कर अंदर दाखिल हो चुका था। लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया गया था। इसी बीच सोसायटी के लोगों के लिए सुप्रीम कोर्ट से 31 मई तक कार्रवाई रोके की यह राहत भरी खबर आई।

जैसे ही लोगों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले की खबर मिली वे खुशी से उछल पड़े। लोग एक-दूसरे को गले मिलकर बधाई देने लगे। बीएमसी के दस्ते के विरोध में जुटे लोग फोन पर अपने रिश्तेदारों को खबर देते दिखे। उधर, बीएमसी और मुंबई पुलिस ने भी लोगों को कैंपस से बाहर निकालने की कार्रवाई तत्काल प्रभाव से रोक दी। कांग्रेस सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री मिलिंद देवड़ा ने कहा कि बीएमसी के अधिकारियों ने बताया है कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट के फैसले की कॉपी मिल गई है।

Thursday, November 7, 2013

नारायण साई के विरार स्थित आश्रम को आखिरकार तोड़ दिया

नाबालिग लड़की से यौन संबंधों को लेकर विवादों में चल रहे आसाराम और उसके बेटे नारायण साई के विरार स्थित आश्रम को आखिरकार तोड़ दिया गया। गुरुवार को वसई-विरार महानगरपालिका और महसूल विभाग की ओर से की गई संयुक्त कार्रवाई में आ‌श्रम को ध्वस्त किया गया। हालांकि, इस दौरान प्रसाशन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे। सुरक्षा के लिए विरार पुलिस के 20 जवानों और दो अधिकारियों के अलावा कई अन्य विभागों से जुड़े अधिकारी मौजूद थे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कार्रवाई के दौरान पुलिस द्वारा फरार चल रहे नारायण साईं की तलाश भी की जा रही थी। गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे कुम्भारपाडा के पास करीब 3 एकड़ में फैले आश्रम पर वसई विरार महानगरपालिका और महसूल विभाग की संयुक्त कार्रवाई कर आश्रम को तोड़ दिया गया। आश्रम की 10 एकड़ के सरकारी जमीन के करीब 3 एकड़ में जमीन पर नारायण साईं का आश्रम बना हुआ था।
हालांकि, नारायण साईं के इस आश्रम को तोड़ने के लिए स्थानीय लोगों ने 29 अक्टूबर को वसई के तहसील कार्यालय के बाहर एक दिन के लिए धरना दिया था। धरना दे रहे लोगों ने तहसीलदार से जल्द से जल्द इस अवैध आश्रम को तोड़ने की मांग की थी, जिसके बाद सारा सरकारी महकमा सकते में आ गया और आश्रम को तोड़ दिया गया। गौरतलब है कि हाल ही में इस आश्रम पर गुजरात पुलिस के दल ने छापा मारकर यहां बने गुप्त तहखाने का भी खुलासा किया था और कार्रवाई के दौरान नारायण साईं के बार में भी पता किए।
 

Monday, November 4, 2013

गोरेगांव में गैंग रेप

दिवाली का गिफ्ट देने के लिए बुलाकर दोस्तों ने 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ शुक्रवार की रात गोरेगांव में गैंग रेप किया। पीड़ित ने दिंडोशी पुलिस के सामने रविवार की सुबह इसकी शिकायत दर्ज कराई। सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए दो टीमें बनाईं हैं।
चारों युवकों में से दो पीड़ित के दोस्त बताए जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पीड़ित गैंग रेप करने वाले आरोपियों में से दो को पहचानती है, जो पीड़ित के इलाके का ही रहने वाला है। दिंडोशी पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़ित को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है।
दिंडोशी पुलिस स्टेशन के सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 1 नंबवर की रात करीब दिवाली गिफ्ट देने के बहाने से उसे दो लड़कों ने संतोष नगर स्थित बड़ा पुलिया के पास बुलाया, जहां पहले से ही दो और लोग छिपे हुए थे। पुलिस के मुताबिक, दोनों युवकों का लड़की के साथ दोस्ती था। इस वजह से उन युवकों के बुलाने पर वह वहां चली गई।

Sunday, November 3, 2013

शुभकामनायें

आप सभी पाठकों को दीप पर्व की शुभकामनायें