Saturday, August 30, 2014

पुलिसकर्मियों के लिए एक सुकून देने वाली खबर

महाराष्ट्र के पुलिसकर्मियों के लिए एक सुकून देने वाली खबर है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री आरआर पाटिल ने कहा कि राज्य में पुलिस अधिकारियों को अब उनके जन्मदिन और शादी की सालगिरह पर छुट्टी मिलेगी। पाटिल ने कहा कि राज्य सरकार पुलिस अधिकारियों को दबाव और तनाव से मुक्त करने के लिए विभिन्न योजनाओं पर काम कर रही है और उनपर पिछले कुछ वर्षों में अतिरिक्त भार डाल दिया गया है। 
एक मराठी दैनिक द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पाटिल ने कहा, 'हमने फैसला किया है कि पुलिसकर्मियों को उनके जन्मदिन और शादी की सालगिरह पर छुट्टी मिलेगी।' पाटिल को सेवारत पुलिसकर्मियों के बच्चों को पुलिस भर्ती में पांच फीसदी आरक्षण देने का फैसला करने के लिए एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
 

पाटिल ने कहा कि सरकार ने राज्य में पुलिस बल में 55 हजार अधिकारियों की भर्ती पूरी कर ली है और 64 हजार और पुलिसकर्मियों की भर्ती की प्रक्रिया जारी है। महाराष्ट्र में पुलिस में सर्वाधिक संख्या में महिलाओं की भर्ती की गई है। पाटिल ने कहा कि सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के लिए शीघ्र नवी मुंबई में आवासीय सोसायटी बनने जा रही है। 
पाटिल ने कहा कि सरकार हर साल पुलिस आवासीय सोसायटी की मरम्मत के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान करती है। सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों के लिए एक आवासीय सोसायटी का निर्माण किया जा रहा है। तकरीबन 8000 आवास जल्द तैयार होंगे।

Thursday, August 28, 2014

कल्याण - युवक का नाम आरिफ मजीद

महाराष्ट्र के कल्याण से इराक जाकर इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल होने वाले 4 युवकों में से एक को मार दिया गया। इस युवक का नाम आरिफ मजीद था। उसके साथ गए युवकों में से एक साहिम तनकी ने मंगलवार को अपने घर में फोन कर मजीद के मारे जाने की खबर दी। 
आरिफ नवी मुंबई के कालसेकर कॉलेज में इंजीनियरिंग का थर्ड इयर का स्टूडेंट था। उसके पिता एजाज मजीद कल्याण में ही फिजिशियन हैं। इस बारे में एजाज से संपर्क नहीं हो सका, लेकिन उसके रिश्तेदारों ने इस बात की पुष्टि की कि आरिफ के साथी तनकी का फोन आया था। आरिफ के परिवार ने बुधवार को कल्याण स्थित अपने घर के पास मस्जिद में गायबाना नमाज-ए-जनाजा पढ़ा। यह मृतकों के लिए की जाने वाली ऐसी प्रार्थना है जब मृतक का शरीर वहां मौजूद न हो। 

Monday, August 25, 2014

लालू प्रसाद एशियन हार्ट इंस्टिट्यूट अस्पताल में

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद को सोमवार को मेडिकल जांच के लिए मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि लालू के हार्ट वॉल्व में सिकुड़न आ गई है लेकिन बिहार आरजेडी प्रवक्ता ने इसे एक रूटीन चेकअप बताया।
बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित एशियन हार्ट इंस्टिट्यूट के प्रवक्ता ने पीटीआई से कहा, 'यह नियमित मेडिकल जांच है और घबराने की कोई जरूरत है।' यह पूछे जाने पर कि 66 वर्षीय नेता की हार्ट सर्जरी होगी, प्रवक्ता ने कहा कि मेडिकल जांच के बाद ही इस बारे में फैसला किया जाएगा।
बता दें कि बिहार में विधानसभा की 10 सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद सोमवार को मतों की गिनती भी हो रही है। उपचुनाव में उनकी पार्टी ने प्रतिद्वंद्वी नीतीश कुमार के जेडीयू से गठबंधन किया है।

Friday, August 22, 2014

नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल के पास काले झंडों के साथ प्रदर्शन

कांग्रेस समर्थकों के एक समूह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल के पास काले झंडों के साथ प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कस्तूरचंद पार्क मैदान पर प्रदर्शन किया जो कि उस आयोजन स्थल के पास था जहां मोदी नागपुर मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रख रहे थे। 
कार्यक्रम के दौरान विदर्भ राज्य समर्थकों ने काले झंडे उठाए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अनुसार वे गत सप्ताह सोलापुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान अपने नेता और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण का विरोध करने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।
 

प्रदर्शन का नेतृत्व नागपुर कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष व पूर्व महापौर विलास ठाकरे, पूर्व मंत्री अनीस अहमद और पार्षद प्रशांत धावड़ ने किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने मोदी के खिलाफ नारेबाजी भी की। पुलिस सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया और उन्हें हिरासत में भी ले लिया।

मंत्री पिता नारायण राणे को परेशानी में नहीं डालना चाहते

कांग्रेस के पूर्व सांसद निलेश नारायण राणे ने एनसीपी के मंत्री भास्कर जाधव के खिलाफ चुनाव लड़ने की धमकी वापस ले ली है। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि वे अपने मंत्री पिता नारायण राणे को परेशानी में नहीं डालना चाहते। इसलिए चुनाव नहीं लड़ेंगे, मगर जाधव को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
निलेश ने यह कहा कि अगर एनसीपी से गठबंधन नहीं होता है तो वे जाधव के खिलाफ गुहागर सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार बनना चाहेंगे। उनका आरोप है कि बीते लोकसभा चुनाव में जाधव साथी दल एनसीपी के प्रदेशाध्यक्ष थे मगर उन्होंने और उनकी पार्टी एनसीपी ने उन्हें हराने की पुरजोर कोशिश की। निलेश इस बार शिवसेना के मुकाबले चुनाव हार गए थे।
इसके पहले, निलेश के पिता नारायण राणे ने भी महाराष्ट्र मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। बाद में उन्होंने इस वापस ले लिया था। तब से राणे को विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाकर मानने की कोशिश की गई है। हालांकि मुख्यमंत्री या पार्टी प्रदेशाध्यक्ष बनाने की राणे की इच्छा पूरी नहीं होने पाई है।

Wednesday, August 20, 2014

योग गुरु बी.के.एस अयंगर का मंगलवार देर रात निधन

दुनिया के सबसे बड़े योग गुरु बी.के.एस अयंगर का मंगलवार देर रात निधन हो गया। वह 96 साल के थे और उन्होंने लगभग 3 बजे पुणे के एक अस्‍पताल में अंतिम सांस ली। अयंगर को खराब हालत के बाद पुणे के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।
बी.के.एस अयंगर को दुनिया का सबसे बड़ा योग गुरु माना जाता था। टाइम मैग्जीन द्वारा जारी दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में उनका नाम भी शामिल था।
अयंगर का जन्‍म 14 दिसम्‍बर 1918 को बेल्‍लूर के एक गरीब परिवार में हुआ था। बताया जाता है कि अयंगर बचपन में काफी बीमार रहा करते थे। ठीक नहीं होने पर उन्‍हें योग करने की सलाह दी गयी और तभी से वह योग करने लगे। अयंगर को 'अयंगर योग' का जन्‍मदाता कहा जाता है। उन्होंने इस योग को देश-दुनिया में फैलाया।

अब कचरा दुर्गंध या परेशानी का सबब नहीं, बल्कि ईंधन, ऊर्जा एवं खाद का स्रोत

अब कचरा आपके लिए दुर्गंध या परेशानी का सबब नहीं, बल्कि ईंधन, ऊर्जा एवं खाद का स्रोत बनेगा। जी हां, बीएआरसी के वैज्ञानिकों ने बायोगैस संयंत्र को और आधुनिक बनाते हुए उच्च तकनीक का इस्तेमाल कर रि-प्रॉसेसिंग प्लांट तैयार किया है। इसके पिछले चरण के दर्जनों प्लांट मुंबई आसपास, महाराष्ट्र और देश भर में चलाए जा रहे हैं। अब इस उच्च तकनीक वाली परियोजना को 'निसर्ग' नाम दिया गया, जिसके तहत मुंबई के देवनार इलाके में रि-प्रॉसेसिंग प्लांट लगाने की तैयारी चल रही है। इस प्लांट के लगते ही देवनार डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचने वाले हजारों टन कचरे की रि-प्रॉसेसिंग कर उसके खाद व गैस में बदला जाने लगेगा।
इस बाबत बीएआरसी में एनए ऐंड बीटीडी के हेड डॉ़ एस़ पी़ काले बताते हैं कि देश भर से रोजाना करीब एक लाख टन जैविक कचरा निकलता है, जिसे हम 'निसर्ग' प्रॉजेक्ट के तहत रि-प्रॉसेस कर खाद एवं मीथेन गैस में बदल सकते हैं। मीथेन का इस्तेमाल रसोई गैस के रूप में और बिजली उत्पादन में किया जा सकता है। डॉ़ काले के मुताबिक मकैनाइजेशन के जरिए रोजाना एक टन कचरा प्रॉसेस कर उसमें से 50-60 किलो खाद और 30-40 किलो मीथेन गैस बना सकते हैं। मुंबई में करीब 8000 टन कचरा रोज निकलता है, इस लिहाज से यहां करीब 5 लाख किलो खाद और 3 लाख किलो मीथेन गैस का उत्पादन रोजाना संभव है। यह पूरी प्रक्रिया सुरक्षित है और इससे वातावरण में कार्बनडाई ऑक्साइड भी नहीं फैलता है।

बीएआरसी के हेड (एनए ऐंड बीटीडी) एस.पी. काले ने बताया, 'गार्बेज को गार्बेज कहने की बजाय हमें रिसोर्स कहना चाहिए, जिससे हमारे खेतों को खाद, कमरों को रोशनी और किचन को रसोई-गैस मिल सकती है। हमने महाराष्ट्र में करीब 70 जगहों पर, जबकि देश भर में 180 जगहों पर रि-प्रॉसेसिंग प्लांट लगाए हैं। मुंबई के देवनार में बीएमसी से रि-प्रॉसेसिंग प्लांट 'निसर्ग' लगाने पर बात हुई है, जो अगले 3-4 महीनों में शुरू हो जाएगा। इससे लाखों टन कचरा खाद एवं गैस में कन्वर्ट हो जाएगा।'

Monday, August 18, 2014

किल्ले गावठाण से सीवुड इस्टेट तक बेच

पामबीच रोड के समानांतर बनाए गए किल्ले गावठाण से सीवुड इस्टेट तक बेच बनाए गए 1.30 किलोमीटर लंबे व 10 मीटर चौड़े सर्विस रोड को आम जनता के लिए खोल दिया गया। इसका उद्‌घाटन पालकमंत्री गणेश नाईक ने किया। इसका सर्वाधिक फायदा सीवुड इस्टेट और सेक्टर-5258 तक आने जाने वाले सैकड़ों नागरिकों को होगा और वे अब बिना पामबीच रोड क्रॉस किए सीधे किल्ले गावठाण सिग्नल तक आ और जा सकेंगे।
इस अवसर पर मेयर सागर नाईक व अन्य अतिथि भी उपस्थित थे। बता दें कि इस सर्विस रोड से जहां नवी मुंबई के लोगों को बेवजह ट्रैफिक जैम में फंसने से राहत मिलेगी, वहीं लोगों को समय की भी काफी बचत होगी। 

Saturday, August 16, 2014

नीतेश राणे ठाकरे को टक्कर देंगे

 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री नारायण राणे के बेटे नीतेश राणे ने शिवसेना अध्यक्ष उध्दव ठाकरे को सीधे चुनौती दी है कि आगामी विधानसभा चुनाव में ठाकरे जिस भी मतदान क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, वहां से वे ठाकरे को टक्कर देंगे। यहीं नहीं, राणे ने ठाकरे को बुरी तरह से पराजित करने का दावा भी किया। 
ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने के पर राणे ने कहा कि वे मुख्यमंत्री बनने का सपना देखते है, जबकि उनकी किसी भी विधानसभा क्षेत्र पर कोई पकड़ नहीं है। कोल्हापुर में संवाददाताओं से बात करते हुए कहते हैं कि ठाकरे तो गांव के सरपंच बनने के लायक भी नहीं है। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि बॉलिवुड अभिनेत्री राखी सावंत भी मुख्यमंत्री बनाने का सपना देखती है, तो क्या वे मुख्यमंत्री बन जाएगी? 
अपने पिता नारायण राणे के चुनाव लड़ने के बारे में कहा कि वे कणकवली से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं और वे जनता से सीधे संपर्क में हैं।

Thursday, August 14, 2014

राणे को पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचार समिति का प्रमुख

उद्योग मंत्री पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस को अड़चन में डालने वाले नारायण राणे को पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचार समिति का प्रमुख बनाया दिया है। इसके अलावा आदर्श मामले में फंसे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को समन्वय समिति प्रमुख की जिम्मेदारी दी है। पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे को घोषणा पत्र बनाने वाली समिति का प्रमुख नियुक्त किया है।
पार्टी ने तीनों प्रमुख नेताओं को जिम्मेदारी देकर एक तरह से पार्टी के अंदर तालमेल बिठाने की कोशिश की है। चंद दिन पहले ही नारायण राणे ने कांग्रेस छोड़ने की धमकी दी थी। उस वक्त पार्टी ने उनकी दो प्रमुख मांगे मानने का वादा किया था। उनकी पहली मांग थी कि उन्हें आगामी चुनाव में प्रचार प्रमुख बनाया जाए। बुधवार को पार्टी ने उन्हें प्रचार प्रमुख बना दिया। राणे की दूसरी मांग बेटे को विधानसभा चुनाव टिकट देना था। यह मांग अभी भी कायम है।
लोकसभा चुनाव जीतकर महाराष्ट्र की राजनीति में दमदार उपस्थित दर्ज कराने वाले अशोक चव्हाण को भी पार्टी ने सेट कर दिया है। उन्हें चुनाव में समन्वय की जिम्मेदारी दी है। यानी पार्टी ने एक तरह से राणे और सीएम पर नकेल लगाने के लिए चव्हाण की नियुक्त की है। दलित वर्ग पार्टी से नाराज नहीं हो, इसके लिए पार्टी ने सुशील कुमार शिंदे को चुनावी घोषणा पत्र बनाने वाली समिति की जिम्मेदारी दी है।

Wednesday, August 13, 2014

पानी कटौती पुरी तरह से बुधवार को खत्म

बीएमसी पानी कटौती पुरी तरह से बुधवार को खत्म कर देगी। मुंबई को पानी सप्लाई करने वाले सभी सात जलाशयों में से चार पूरी तरह से लबालब भर गए हैं। इन जलाशयों में मंगलवार की सुबह तक कुल 12 लाख 41 हजार 827 मिलियन लीटर पानी जमा हो गया है। बीएमसी ने इस उम्मीद से पानी कटौती खत्म की है कि जल्द ही तीनों जलाशय भर जाएंगे।
बारिश में देरी के कारण बीएमसी ने 16 जुलाई से 30 प्रतिशत पानी कटौती शुरू कर दी थी। कुछ ही दिनों बाद जलाशयों की स्थित और भी खराब हो गई थी, किंतु धीरे-धीरे बरसात से रफ्तार पकड़ी। जल स्तर में सुधार के कारण बीएमसी ने पहले चरण में 20 प्रतिशत पानी कटौती खत्म की। फिर भी 10 प्रतिशत पानी कटौती जारी थी। उसी दौरान कुर्ला एल वॉर्ड प्रभाग समिति में पानी की समस्या को लेकर गरमागरमी हुई।
एल वॉर्ड प्रभाग समिति अध्यक्ष डॉ सईदा खान और एमएनएस लीडर कप्तान मलिक ने जल विभाग अधिकारियों के साथ बैठक कर बकाया 10 प्रतिशत पानी कटौती कम लेने की मांग की। उस समय भी एन वॉर्ड प्रभाग समिति अध्यक्ष हारून खान, घाटकोपर कामराज नगर से पूर्व नगरसेवक परमेश्वर कदम ने पानी कटौती पूरी तरह से खत्म करने की मांग रखी।
बीएमसी की स्थायी समिति और सभागृह की बैठक में भी नगरसेवकों ने 10 पानी कटौती वापस लेने और दूषित पानी की समस्या का मामला उठाया। अब जाकर प्रशासन ने दखल दी है और पानी कटौती पूरी तरह से खत्म करने की घोषणा की है।
अपर वैतरणा, तुलसी, मोडक सागर और तानसा जलाशय भर गए हैं, लेकिन विहार, भातसा और मिडल वैतरणा अभी तक पूरी तरह नहीं भरे हैं। इन सभी जलाशयों की कुल जल संचय क्षमता 14 लाख 33 हजार मिलियन लीटर हैं और अब तक 12 लाख 41 हजार मिलियन लीटर पानी जमा हो गया है। अब भी एक लाख 89 लाख मिलियन लीटर पानी भरना है।
बीएमसी प्रशासन का मानना है कि 30 सितंबर तक सभी जलाशय लबालब भरे होने चाहिए। ऐसी स्थित में अगले मॉनसून तक पानी सप्लाई में किसी तरह की समस्या नहीं आएगी।
 

Tuesday, August 12, 2014

नए आदेश के बाद दही हांडी की ऊंचाई 20 फुट से ज्यादा नहीं

मुंबई में दही हांडी कार्यक्रमों के दौरान होने वालों हादसों को देखते हुए अब कुछ नए नियम बनाए गए हैं। बॉम्बे हाई कोर्ट के नए आदेश के बाद दही हांडी की ऊंचाई 20 फुट से ज्यादा नहीं होगी और नाबालिगों को इस कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जाएगा।
दही हांडी के दौरान बढ़ रहे हादसों को रोकने के लिए हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी, जिसपर कोर्ट ने यह फैसला दिया। हाई कोर्ट मटकी फोड़ने के अभ्यास के दौरान 14 साल के लड़के की मौत के बाद यह आदेश दिया है।
हाई कोर्ट के आदेश के बाद मुंबई के सभी पुलिस स्टेशनों को आदेश दिया गया है कि अगर किसी मंडल में दही हांडी फोड़ने वाली टीम में कोई नाबालिग शामिल है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Monday, August 11, 2014

रक्षा बंधन पर, मोटापे से परेशान अपनी बहन को बेरियाटिक सर्जरी का गिफ्ट

मोटापे के दर्द से सालों तक जूझने के बाद जब एक भाई को उसका समाधान मिला, तो उसी समस्या से परेशान अपनी बहन के लिए उसे राखी पर इससे ज्यादा अच्छा तोहफा नहीं मिला। एक समय पर लगभग 124 किलो के रह चुके परशुराम महात्रे ने इस रक्षा बंधन पर, मोटापे से परेशान अपनी बहन को बेरियाटिक सर्जरी का गिफ्ट दिया। केवल यही नहीं, राखी के इस पर्व पर कई भाईयों ने अपनी बहनों को मुहांसों के ट्रीटमेंट जैसे कई अन्य मेडिकल ट्रीटमेंट राखी के गिफ्ट के तौर पर दिए हैं।
33 साल के सोशल वर्कर, परशुराम महात्रे लगभग 124 किलो के थे और उनका बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) 45.5 पहुंच गया था। परशुराम बचपन से ही मोटापे से परेशान थे और शादी के बाद उनका वजन और भी बढ़ता गया। मोटापे की वजह से उन्हें हाई ब्लड प्रेशन, बेहद गंभीर ऐसिडिटी जैसी कई समस्या हो गई थी। परशुराम को बेरियाटिक सर्जरी की सलाह दी गई और उन्होंने आस्था हेल्थ केयर में लेप्रोस्कॉपिक स्लीव गेस्ट्रॉक्टमी सर्जरी कराई।
परशुराम की बहन को भी मोटापे की इसी समस्या ने घेर रखा था, जिसकी वजह से उसे बैठने, चलने और दिन प्रतिदिन के काम करने में समस्या होती थी। अपनी सर्जरी से बेहद फायदा होने के बाद परशुराम ने अपनी बहन को भी राखी पर मोटापे से मुक्त नई जिंदगी देने की सोची।
इन दोनों ही भाई बहनों की सर्जरी करने वाले बेरियाटिक सर्जन, डॉ़ मनीष मोटवानी का कहना है कि मोटापा सिर्फ देखने में बुरी लगने वाली चीज नहीं है, बल्कि कई जानलेवा बीमारियों की जड़ भी है। ऐसे में अब बेरियाटिक सर्जरी सिर्फ कॉस्मेटिक सर्जरी नहीं बल्कि स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं के लिए उपयोगी है।
 

Friday, August 8, 2014

डायना बार पर मारे गए छापे में 19 महिलाओं को कब्जे में लिया

मंगलवार की देर रात तुर्भे एमआईडीसी पुलिस द्वारा डायना बार पर मारे गए छापे में 19 महिलाओं को कब्जे में लिया गया। तुर्भे नाका स्थित इस बार में अश्लील व्यवहार की जानकारी एक एनजीओ से पुलिस को मिली थी।
इसके बाद जब पुलिस ने छापा मारा तो वहां मौजूद 19 लड़कियों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। इन सबकी जांच करने के बाद 11 लड़कियों के पास बार में काम करने के लिए आवश्यक नौकरनामा पत्र नहीं पाया गया। इसी के साथ 3 लडकियां नाबालिग भी पाई गई हैं। पुलिस इन लड़कियों की उम्र की पुष्टि में लगी हुई है।
 

Wednesday, August 6, 2014

बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) से चुनाभट्टी तक फ्लाइओवर

बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) से चुनाभट्टी तक फ्लाइओवर बनाने का काम आखिरकार शुरुआती दौर में पहुंच गया। केंद्रीय पर्यावरण विभाग ने फ्लाइओवर बनाने की हरी झंडी दे दी, तो बीएमसी ने भी एनओसी देते हुए फ्लाइओवर के काम को रफ्तार दे दी है। दोनों महत्वपूर्ण विभागों की अनुमति के बाद मुंबई महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी।
अनुमान है कि दो से ढाई साल में फ्लाइओवर का काम पूरा हो जाएगा। इस फ्लाइओवर के बन जाने के बाद मुंबई शहर, पूरब और पश्चिम की दूरी कम हो जाएगी। खासकर नवी मुंबई, पुणे, कोकण और गोवा की ओर जाने वालों के लिए यह फ्लाइओवर बेहद उपयोगी होगा। बीकेसी से चुनाभट्टी ईस्टर्न हाइवे तक फ्लाइओवर की कुल दूरी लगभग लगभग 3 किलोमीटर है।

इसे बनाने के लिए मीठी नदी पर खंभा डालना होगा, जिसकी अनुमति केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय नहीं दे रहा था। पर्यावरण विभाग ने अपने आदेश में साफ किया है कि नदी के हिस्से में सिर्फ एक ही पीलर डाल सकेंगे। पर्यावरण मंत्रालय की मंजूरी के बाद केबल फ्लाइओवर बनाने का सपना एमएमआरडीए का पूरा नहीं हो सकेगा। फ्लाइओवर की खूबी यह है कि वाहन चालकों को सायन-धारावी क्षेत्र से यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। वह सीधे हाइवे तक आ जा सकेगा।
बनाने पर करीब 302 करोड़ रुपये खर्च होंगे। गौरतलब है कि यह फ्लाइओवर ऐसे जगह पर बनाया जाएगा, जहां पर मुंबई शहर, पूर्वी और पश्चिमी एक जगह पर आकर जुड़ता है। सायन-धारावी की भीड़भाड़ और ट्रैफिक जैम से बड़ी निजात मिलेगी। इससे लोग सीधे ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे से वेस्टर्न हाइवे और वेस्टर्न हाइवे से ईस्टर्न हाइवे तक लोग आ जा सकेंगे। इस फ्लाइओवर के बनाए जाने के बाद सांताक्रुज चेंबूर लिंक (एससीएलआर) मार्ग पर वाहनों की बाढ़ कम होगी।
बीकेसी-चुनाभट्टी फ्लाइओवर बनाने के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू की गई है। एमएमआरडीए जल्द ही मुंबईकरों के लिए नया और नया फ्लाइओवर दे देगा। इसकी खासियत यह है कि यह फ्लाइओवर मुंबई शहर, पश्चिम और पूर्वी उपनगर वासियों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण होगा। चंद मिनट में ही करीब 3 किलोमीटर की दूरी पूरी कर लेगा।
बीकेसी-चुनाभट्टी फ्लाइओवर बनाने की मांग बहुत पहले से की जा रही है, इसका फायदा लाखों वाहन चालकों को होगा। इसके बनने के बाद मुंबई शहर, पूर्वी और पश्चिमी उपनगर की दूरियां भी कम हो जाएगी। इसके अलावा सायन धारावी के ट्रैफिक जैम जैसी बड़ी मुसीबत से लोगों को छुटकारा मिल सकेगा।

Monday, August 4, 2014

24 वर्षीय मॉडल एक प्रख्यात एंटरटेनमेंट चैनल में

एक मॉडल द्वारा डीआईजी सुनील पारसकर पर लगाया गया रेप का आरोप अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक दूसरी मॉडल सह एंकर ने ओशिवरा पुलिस स्टेशन में छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है। 24 वर्षीय मॉडल एक प्रख्यात एंटरटेनमेंट चैनल में एंकरिंग भी करती है। 
पुलिस स्टेशन से जुड़े सूत्रों की मानें, तो शनिवार की रात जब मॉडल अपना काम खत्म कर ऑफिस से घर लौट रही थी, तभी नैचरल कॉफी सेंटर के पास सिद्धार्थ भारद्वाज (26) ने उसकी कार को ओवरटेक किया। मॉडल की कार जैसे ही रुकी, आरोपी सिद्धार्थ अपनी गाड़ी से उतरा और पीड़िता से बहस करने लगा।

सिद्धार्थ पर आरोप है कि उसने मॉडल के साथ न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि उसके साथ मारपीट और छेड़छाड़ भी करने की कोशिश की। घटना शनिवार रात करीब पौने एक बजे की है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी सिद्धार्थ के खिलाफ जान से मारने की धमकी, मारपीट, गाली-गलौज, छेड़छाड़ और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ओशिवरा पुलिस स्टेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी की मानें, तो इस मामले में पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल सकती है। पुलिस को उम्मीद है कि हादसे के वक्त आइसक्रीम पार्लर के पास कई लोग आइसक्रीम खाने आते हैं। पुलिस को उन लोगों से वारदात के बारे में कुछ सबूत मिल सकता है। सूत्रों के मुताबिक आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जाएगा, ताकि घटना की पुख्ता जानकारी मिल सके।
बताया जा रहा है कि मारपीट और गाली-गलौज की घटना काफी देर तक चली थी, जिसके चलते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। हालांकि, आरोपी की ओर से अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस मॉडल कम एंकर का बैकग्राउंड और आरोपी सिद्धार्थ के बीच के रिलेशन को भी निकालने में जुटी है। खबर लिखे जाने तक आरोपी फरार था, जिसकी तलाश में ओशिवरा पुलिस जुटी हुई थी।