Thursday, September 19, 2013

मॉइनॉरिटी से ताल्लुक रखने वाली महिलाओं के करीब एक हजार बचत गुटों की स्थापना

महाराष्ट्र भर में मॉइनॉरिटी से ताल्लुक रखने वाली महिलाओं के करीब एक हजार बचत गुटों की स्थापना की जा चुकी है। आगे 1600 और ऐसे नए बचत गुट बनाने की योजना है। 
अल्पसंख्यक विकास मंत्री मोहम्मद आरिफ नसीम खान ने सोमवार को यह जानकारी दी। वे अल्पसंख्यक विकास विभाग ओर महिला आर्थिक विकास महामंडल (मविम) की 'शहरी भाग में माइक्रो फाइनैंस की अड़चनें' विषय पर आयोजित कार्यशाला में बोल रहे हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव थैक्सी थेक्केकरा, सहसचिव ऐनुल अत्तार, मविम की मैनेजिंग डायरेक्टर सोनाली पोंक्षे-वायंगणकर, रिजर्व बैंक की डेप्युटी गवर्नर श्रीमती उषा थोरात उपस्थित थीं।

No comments:

Post a Comment