Thursday, January 22, 2009

मुंबईकर वही है जो मुंबई केलिए सोचता है

हम पूरी मुंबई केलिए सोचे, केवल एक तबके केलिए नहीं, मुंबईकर वही है जो मुंबई केलिए सोचता है
गैर-मराठी भाषी लोगों के खिलाफ खड़ी हुई शिवसेना के निशाने पर अब कन्नड़ भाषी हैं। महाराष्ट्र के साथ सीमा विवाद पर कर्नाटक के रुख का विरोध करते हुए शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को शहर के एक सिनेमाहॉल पर हमला कर वहां हो रहे कन्नड़ फिल्म के प्रदर्शन को रोक दिया। पुलिस ने कहा कि शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने शहर के बीचों-बीच मौजूद रतन सिनेमा से फिल्म के पोस्टर हटा दिए। इस बीच, शिवसेना नेता अरविंद सावंत ने कहा कि जब तक मसले का हल नहीं निकल जाता, तब तक पार्टी कार्यकर्ता कन्नड़ फिल्मों के प्रदर्शन को लेकर विरोध जारी रखेंगे। कुछ दिन पूर्व पार्टी ने कर्नाटक जाने वाली राज्य परिवहन की बसों पर हमला कर दिया था। कार्यकर्ताओं ने बस पर लिखे कन्नड़ शब्द मिटा कर उस पर बेलगाम, धारवाड़ और निपानी को महाराष्ट्र में शामिल करने की अपनी मांग से जुड़े नारे भगवा रंग में पोत दिए थे। पुलिस ने कहा कि आज की घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

No comments:

Post a Comment