Thursday, May 21, 2009

निरुपम के किसी विरोधी की सोची-समझी साजिश

उत्तर मुम्बई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसद संजय निरुपम के लोखंडवाला, अंधेरी स्थित फ्लैट पर विदेशी मुद्रा पहुंचाने आए एक व्यक्ति को ओशिवरा पुलिस के हवाले कर दिया गया। उसके पास से कथित रूप से 5000 डॉलर बरामद हुए। निरुपम के परिवार वालों ने आशंका जताई है कि डॉलरों के पैकिट की इस डिलेवरी के पीछे निरुपम के किसी विरोधी की सोची-समझी साजिश हो सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक, बाद में इस मामले को यह कहते हुए रफा-दफा कर दिया गया कि पुलिस की हिरासत में लिए गए अब्दुल सत्तार नामक उक्त व्यक्ति को दरअसल ऊपर की मंजिल पर रहने वाले निरुपम के पड़ोसी के घर वह पैकिट पहुंचाना था लेकिन वह गलती से निरुपम के घर चला गया था। उधर, निरुपम के परिवार वालों ने विरोधियों की साजिश की आशंका जाहिर करते हुए बताया कि पैकिट लेकर आए व्यक्ति ने पहले अपना नाम राजा बताया था और बिल्डिंग के वाचमैन से निरुपम के घर जाने और उनकी पत्नी को पैकिट सौंपने की बात कही थी। निरुपम की पत्नी से जब उसने कहा कि यह पैकिट निरुपम जी ने भिजवाया है, तो उन्होंने दिल्ली फोन करके इस बाबत पूछा, लेकिन निरुपम ने कहा कि उन्होंने किसी के हाथ कुछ नहीं भेजा है। उन्होंने पत्नी को निर्देश दिया कि फौरन पुलिस को खबर करो। निरुपम की पत्नी ने ओशिवरा पुलिस से सम्पर्क किया और उक्त व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया। वहां पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम अब्दुल सत्तार बताया। जोन-9 के पुलिस उपायुक्त निकेत कौशिक के अनुसार,'अब्दुल सत्तार कल रात निरुपम के निवास पर गया था और दावा किया था कि वह कुछ नकदी सौंपना चाहता है। पुलिस को इसके बारे में सूचना दी गई। उसे पूछताछ के लिए पकड़ा गया है।'

No comments:

Post a Comment