Tuesday, May 12, 2009

अंगारिका के अवसर पर सिद्धिविनायक के दर्शन-पूजन का विशेष महत्व है

अंगारिका चतुर्थी के मौके पर मंगलवार को प्रभा देवी स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। लग रहा था जैसे मुंबई की पूरी जनता सड़क पर उतर आई हो। अंगारिका के अवसर पर सिद्धिविनायक के दर्शन-पूजन का विशेष महत्व है इसलिए सोमवार की रात से ही श्रद्धालु मंदिर के समक्ष कतारबद्ध खड़े हो गए थे। जैसे-जैसे रात गहराती गई श्रद्धालुओं का रेला भी बढ़ता गया और सुबह तक मीलों लंबी कतार लग गई। भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने गणपति के दर्शन के लिए रात पौने दो बजे से ही श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के दरवाजे खोल दिए थे। थोड़ी देर के लिए मंदिर के पट बंद किए गए, मगर आधे घंटे के बाद दोबारा कपाट खुलने पर लोगों की लाइन लग गई। भीड़ को देखते हुए बसों के रूट को भी बदला गया। साथ ही दादर से मंदिर तक लगातार श्रद्धालुओं को लाने ले जाने का सिलसिला जारी रहा। कुछ रास्तों को वनवे में भी बदला गया। मुम्बई के अलावा बाहर से भी श्रद्धालु दर्शन के लिए आए थे। मंदिर सूत्रों के अनुसार 10 लाख से भी अधिक लोगों ने सिद्धिविनायक के दर्शन किए। मंदिर परिसर के आसपास पुलिस का भारी बंदोबस्त किया गया था। मंगलवार देर रात तक भक्तों द्वारा दर्शनों का सिलसिला जारी था।

No comments:

Post a Comment