Friday, November 6, 2009

आजमी ने भिवंडी सीट खाली करने का फैसला किया

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी(एसपी) से 2 सीटों पर जीत हासिल करने वाले अबु आ

सिम आजमी ने भिवंडी सीट खाली करने का फैसला किया है। आजमी मानखुर्द से एसपी विधायक बने रहेंगे। प्रेस कॉन्फ्रंस आयोजित कर आजमी ने कहा कि मैं किसी दबाव की परवाह किए बगैर महाराष्ट्र विधानसभा में राष्ट्रभाषा हिंदी में ही शपथ ग्रहण करूंगा। वह मेरा अधिकार है, जो संविधान द्वारा मुझे प्राप्त है। एमएनएस प्रमुख पर पलटवार करते हुए आजमी ने कहा कि राज ठाकरे की विधिमंडल में अंग्रेजी चलती है, लेकिन राष्ट्रभाषा हिंदी से उनका विरोध है। उनके मुताबिक यदि राज ठाकरे मराठी भाषा को लेकर वास्तव में गंभीर हैं, तो महाराष्ट्र के ही गोंदिया जिले में नगरपरिषद का कामकाज मराठी में कराएं, जहां सारा कामकाज हिंदी में होता है। गोंदिया ही नहीं, बल्कि मराठवाडा और विदर्भ के कई शहरों में लोग हिंदी में ही एक-दूसरे से संवाद करते हैं। आजमी ने यह भी कहा कि मराठी भाषा के प्रति मुझमें अति आदर व सम्मान है। अब मैं मराठी सीख भी रहा हूं और जल्द ही विधानसभा में मराठी में भाषण करूंगा।

No comments:

Post a Comment