Monday, July 5, 2010

देश बंद का महाराष्ट्र में खासा असर दिख रहा है।

फ्यूल की बढ़ती कीमतों के विरोध में आयोजित आज देश बंद का महाराष्ट्र में खासा असर दिख रहा है। सोमवार सुबह बीजेपी के सीनियर नेता किरीट सोमैया समेत पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को सोमवार को उस समय हिरासत में ले लिया गया जब वे, पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्यवृद्धि के विरोध में विपक्ष द्वारा आयोजित देशव्यापी बंद के दौरान ट्रेनों को रोकने की कोशिश कर रहे थे। पुणे में बंद समर्थकों ने कई जगहों पर पथराव किया और 12 बसों को नुकसान पहुंचाया। विपक्षी एनडीए और लेफ्ट ने फ्यूल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में देशव्यापी बंद का आयोजन किया है। बीजेपी कार्यकर्ता मुलुंड स्टेशन में रोको अभियान चला रहे थे जिसकी वजह से उन्हें हिरासत में ले लिया गया। बंद के दौरान बोरीवली और कांदीवली में स्थानीय ट्रेनों पर पथराव की मामूली घटनाओं की खबरें हैं। पुणे में, जबरदस्ती बंद कराने की कोशिश कर रहे कार्यकर्ताओं ने 12 बसों को नुकसान पहुंचाया। पुणे नगर निगम के प्रवक्ता ने बताया कि कोठरूद और पिंपरी इलाके में चलने वाली बसों को रोक कर पथराव किया गया जिससे खिड़कियों के कांच टूट गए। बंद को देखते हुए कुछ लोग सुबह जल्दी ही अपने काम के लिए निकल पड़े। मुंबई में कई शिक्षण संस्थाएं बंद हैं।

No comments:

Post a Comment