Saturday, October 2, 2010

नरीमन पॉइंट से कफ परेड तक 1.2 किलो मीटर लंबी नई सड़क का निर्माण

मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमएमआरडीए) नरीमन पॉइंट से कफ परेड तक 1.2 किलो मीटर लंबी नई सड़क का निर्माण करेगा। इस सड़क के बनने के बाद एनसीपीए सड़क का 'डैड एंड' नहीं रह जाएगा। 50 करोड़ रुपये की लागत से यह सड़क समुद्र के किनारे मरीन ड्राइव से कफ परेड तक बनाई जाएगी। समूचे नरीमन पॉइंट को नए सिरे से बनाने की बात चलने के कारण एमएमआरडीए ने इस सड़क का निर्माण कार्य रोक रखा था। जबकि इस योजना को 2008 के शुरू में हरी झंडी मिल गई थी। नरीमन पॉइंट इलाके की पुनर्निर्माण योजना खटाई में पड़ने के बाद अब फिर से इस सड़क निर्माण के काम को हाथ में लिया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि एनसीपीए के पास से शुरू होकर यह सड़क नरिमन पॉइंट इलाके की इमारतों को छूती हुई फ्री प्रेस जर्नल बिल्डिंग से होकर, एमएलए होस्टल और नरीमन पॉइंट फायर स्टेशन जगन्नाथ भोसले मार्ग) से होकर नाथालाल पारेख मार्ग (कफ परेड) में समाप्त होगी। एमएमआरडीए के संयुक्त प्रोजेक्ट निदेशक दिलीप कवठकर ने बताया कि हमने सड़क की यह योजना मंजूरी के लिए वन और पर्यावरण विभाग को भेज दी है। इस सड़क के निर्माण से मादाम कामा रोड पर यातायात सुगम हो जाएगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल नरीमन पॉइंट से नाथालाल पारेख मार्ग जाने के लिए मादाम कामा रोड ही एकमात्र मार्ग है। यह 12.5 मीटर चौड़ा मार्ग है। अरब सागर के किनारे चलने वाले मार्ग पर 2.5 मीटर चौड़ा फुटपाथ है- वॉक वे है जो मरीन ड्राइव तक जाता है। इस योजना की सबसे बड़ी बाधा है कि इसके लिए रिक्लेमेशन के भूखंड की भी जरूरत होगी। इस काम के लिए जनता से सुझाव और आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी। कवठकर ने बताया कि सभी तरह की मंजूरी मिलने पर मात्र 18 माह में इस सड़क निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। कुछ लोगों का कहना है कि इस काम के लिए एमएलए हॉस्टल की मदद भी लेनी पड़ेगी। साथ ही इस हॉस्टल के पीछे बसे झोपड़ावासियों का पुनर्वास करके शानदार सड़क बनाकर यातायात को सुगम बनाया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment