Friday, October 15, 2010

हीरा चोरी मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच शनिवार को आरोपपत्र दाखिल

22 अगस्त को गोरेगांव में नैशनल एग्जीबिशन सेंटर पर हुई 6 करोड़ 60 लाख रुपए की हीरा चोरी मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच शनिवार को आरोपपत्र दाखिल करेगी। मुंबई क्राइम ब्रांच चीफ हिमांशु राय ने शुक्रवार को पत्रकारों को यह जानकारी दी। श्री राय ने यह भी बताया कि उनके पास उस लेडी जैकेट की भी डीएनए रिपोर्ट आ गई है, जो एक बॉक्स में रखकर डीएचएल कूरियर से 22 अगस्त को ही रोम भेजा जा रहा था। इस बॉक्स में कई कपड़े रखे हुए थे, उनमें एक लेडी जैकेट भी था। डीएनए रिपोर्ट में साबित हो गया है कि यह जैकेट गिरफ्तार आरोपियों में एकलौती महिला गुरेरो ग्रिसेल का था। ग्रिसेल के इस जैकेट की जेब में 1641 हीरे रखे गए थे। ये सारे हीरे रोम भेजे जा रहे थे। गोरेगांव हीरा चोरी कांड में चार लोगों को दुबई में पकड़ा गया था। सारे आरोपी जेल में बंद हैं। उनकी जमानत की याचिका खारिज हो चुकी है। इस मामले में कुछ आरोपी अभी भी फरार हैं। इनमें से एक पकड़े गए चार आरोपियों के साथ गोरेगांव के नैशनल एग्जीबिशन सेंटर में भी था। वह इन चार आरोपियों के साथ मुंबई से दुबई साथ-साथ भी गया था, पर बाद में इन चारों साथियों और दुबई पुलिस को चकमा देकर दुबई से दक्षिण अफ्रीका भाग गया था। इन सभी पांच आरोपियों का सरगना रोम में बताया जाता है।

No comments:

Post a Comment