Tuesday, July 12, 2011

नौकरी गंवाने वाले कपड़ा मिल कामगारों को जल्द से जल्द आवास मिलने चाहिए।

शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने सोमवार को कहा कि 1980 में हुई हड़तालों के बाद नौकरी गंवाने वाले कपड़ा मिल कामगारों को जल्द से जल्द आवास मिलने चाहिए। उन्होंने ये बातें मिल कामगार संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान कहीं। उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि उसके पास इन कामगारों के लिए तो आवास नहीं हैं , मगर शहर में अवैध रूप से दाखिल होने वाले बांग्लादेशी नागरिकों तथा अन्य लोगों के लिए हैं। उद्धव ने कहा कि वे इन लोगों की मांग को विधानसभा व लोकसभा में भी उठाएंगे। उन्होंने उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती के मुंबई में रह रहे अपने राज्य के लोगों के लिए स्थायी आवास की मांग को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

No comments:

Post a Comment