Wednesday, November 13, 2013

कैंपा कोला सोसायटी

बुधवार सुबह सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बीएमसी ने कैंपा कोला सोसायटी के अवैध फ्लैट्स को ढहाने का काम शुरू कर दिया था। बीएमसी का दस्ता लोगों के भारी विरोध के बीच कैंपा कोला परिसर का गेट बुलडोजर से तोड़कर अंदर दाखिल हो चुका था। लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया गया था। इसी बीच सोसायटी के लोगों के लिए सुप्रीम कोर्ट से 31 मई तक कार्रवाई रोके की यह राहत भरी खबर आई।

जैसे ही लोगों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले की खबर मिली वे खुशी से उछल पड़े। लोग एक-दूसरे को गले मिलकर बधाई देने लगे। बीएमसी के दस्ते के विरोध में जुटे लोग फोन पर अपने रिश्तेदारों को खबर देते दिखे। उधर, बीएमसी और मुंबई पुलिस ने भी लोगों को कैंपस से बाहर निकालने की कार्रवाई तत्काल प्रभाव से रोक दी। कांग्रेस सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री मिलिंद देवड़ा ने कहा कि बीएमसी के अधिकारियों ने बताया है कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट के फैसले की कॉपी मिल गई है।

No comments:

Post a Comment