Tuesday, October 6, 2009

दो क्लर्कों को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारियों ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया

मेडिकल बिल पास करने के नाम पर पड़घा के एक शिक्षक से ढाई हजार रिश्वत मांगने वाले ठाणे के वेतन व भविष्य निर्वाह निधि (पे यूनिट) के दो क्लर्कों को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारियों ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि पड़घा के शिक्षक रतनकुमार रणभरे बीमार थे, जिसके कारण उन्होंने तीन महीने की मेडिकल बिल की फाइल शिक्षा विभाग में जमा किया था। इस बिल को पास करने के लिए ठाणे पे यूनिट के क्लर्क रामदास माली एवं शाम खैरनार ने शिक्षक रणभरे से ढाई हजार रुपये की मांग की थी। ढाई हजार रुपये न देने पर उन्हें बार-बार परेशान किया जा रहा था, जिसके कारण उन्होंने ठाणे के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से सम्पर्क करके शिकायत की। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारियों ने शिक्षक रणभरे की शिकायत पर छापा मारकर पे यूनिट के इन दोनों क्लर्कों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

No comments:

Post a Comment