Monday, January 18, 2010

जीवन में मराठी का इस्तेमाल करने का अनुरोध करेंगे। राज ठाकरे

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे राज्य के हर घर में पत्र भेज कर लोगों से दैनिक जीवन में मराठी का इस्तेमाल करने का अनुरोध करेंगे। उत्तर भारतीयों के खिलाफ अभियान चलाने की वजह से राज की खूब आलोचना हुई थी। चार साल पहले गठित एमएनएस के एक नेता ने बताया मराठी में एक पत्र लिखेंगे और एमएनएस कार्यकर्ता 27 फरवरी को घर-घर जा कर यह पत्र लोगों को सौंपेंगे। उन्होंने बताया कि एमएनएस प्रमुख लोगों से कार्यालयों, ट्रेनों, बाजारों से लेकर हर जगह मराठी का इस्तेमाल करने का अनुरोध करेंगे। हर साल 27 फरवरी को मशहूर कवि वी. वी. शिरवडकर उर्फ कुसुमग्रज की जयंती के अवसर पर भाषा दिवस मनाया जाता है।
पत्र देते समय एमएनएस कार्यकर्ता महाराष्ट्रवासियों और अन्य लोगों में कोई अंतर नहीं करेंगे। मराठी के प्रचार प्रसार को बढ़ावा देने के लिए दो साल पहले पार्टी के अभियान के तहत एमएनएस कार्यकर्ताओं ने शहर में अंग्रेजी में लिखे साइनबोर्डों पर कालिख पोत दी थी और सभी साइनबोर्ड मराठी में लिखे जाने की मांग की थी।

No comments:

Post a Comment