Tuesday, February 8, 2011

अब वाशी-भायंदर बस सेवा शुरू करने की तैयारी

मनपा परिवहन (एनएमएमटी) द्वारा कोपरखैरणे-खोपोली बस सेवा शुरू करने के बाद अब वाशी-भायंदर बस सेवा शुरू करने की तैयारी चल रही है। 70 नंबर की यह बस वाशी डिपो से कोपरी नाका, आर. एफ. नाईक चौक, कोपरखैरणे, तेरणा कॉलेज, घणसोली रेलवे स्टेशन, रबाले नाका, एरोली स्टेशन, मुकुंद कंपनी, वितावा, कलवा, ठाणे आरटीओ, माजिवादा, वर्सोवा, दिल्ली दरबार, ग्रीन पार्क, कस्तूरी अस्पताल, गोडदेव नाका आदि से होते हुए भाइंदर स्टेशन की पूर्व दिशा तक जाएगी और वापस उसी राह से आएगी। ढाई घंटे की एकतरफा यात्रा समय लेने वाली वाशी डिपो से पहली बस सुबह 5.25 बजे और अंतिम बस शाम 7.40 बजे तथा भायंदर से सुबह पहली बस 7.40 बजे और शाम को 9.35 बजे छूटेगी। शुरू में यह हर आधे से पौने घंटे के अंतराल पर छूटेगी।

No comments:

Post a Comment