Tuesday, January 5, 2016

11 करोड़ रुपये से ज्यादा का दान

शिरडी के प्रसिद्ध साईं बाबा मंदिर में 11 दिनों में श्रद्धालुओं ने सोने और चांदी के आभूषणों समेत कुल 11 करोड़ रुपये से ज्यादा का दान किया। 24 दिसंबर से सोमवार तक के दौरान साईं बाबा के दरबार में ये चढ़ावा भेंट किया गया।
मंदिर प्रबंधन श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट के मुख्य लेखा अधिकारी डीआर जिर्पे ने बताया, "हमें इन 11 दिनों के दौरान दान पेटी से 8.10 करोड़ रुपये मिले। इसके अलावा 29.69 लाख रुपये ऑनलाइन और 3.24 करोड़ रुपये दान काउंटरों से प्राप्त हुए।"
उन्होंने बताया, "इसके अतिरिक्त दान पेटी में 27.63 लाख रुपये मूल्य के 1.21 किलो सोने और 5.4 लाख रुपये मूल्य के 15 किलो चांदी के गहने मिले।" जिर्पे के अनुसार, पिछले साल की इस अवधि के तुलना में इस साल 1.2 करोड़ रुपये ज्यादा दान में प्राप्त हुए।

फिलहाल राष्ट्रीयकृत बैंकों में ट्रस्ट के खातों में 1535 करोड़ रुपये जमा हैं। इसके अलावा संस्थान के पास 386 किलो सोना और तीन हजार 4127 किलो चांदी है।

No comments:

Post a Comment