Sunday, June 28, 2009

राज ठाकरे सोमवार को कल्याण की अदालत के सामने सरेंडर करेंगे।

बंबई हाई कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के चीफ राज ठाकरे सोमवार को कल्याण की अदालत के सामने सरेंडर करेंगे। वह 2008 में हुए दंगों से जुड़े मामले में सरेंडर करेंगे, जिसमें रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने आए उत्तर भारतीयों पर हमला किया गया था। राज के वकील सयाजी नागरे ने बताया कि अदालत के सामने खुद को पेश करने के बाद वह एक आवेदन देकर कहेंगे कि वह सरेंडर कर रहे हैं। अदालत द्वारा उन्हें हिरासत में देने के बाद ठाकरे तुरंत जमानत अर्जी देंगे। हाई कोर्ट ने गत 16 जून को इसी मामले में निचली अदालत द्वारा ठाकरे को दी गई अग्रिम जमानत को निरस्त कर दिया था। हाई कोर्ट ने उनसे जून तक संबद्ध अदालत के सामने सरेंडर करने को कहा था। राज को दी गई अंतरिम अग्रिम जमानत के खिलाफ राज्य सरकार ने हाई कोर्ट में अपील की थी। राज्य सरकार के उस दावे को हाई कोर्ट ने बरकरार रखा, जिसमें कहा गया था कि कल्याण की सत्र अदालत द्वारा राज को अग्रिम जमानत देना बेकार हो चुका है क्योंकि उन्हें रेलवे पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। हाई कोर्ट ने इसके बाद राज को निचली अदालत से मिली अंतरिम राहत को निरस्त कर दिया।

No comments:

Post a Comment