Thursday, August 20, 2009

24 अगस्त तक बूटा सिंह से पूछताछ

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष बूटा सिंह से उनके पुत्र के खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के मामले के सिलसिले में सीबीआई जल्द ही पूछताछ करेगी। सीबीआई के संयुक्त निदेशक (पश्चिमी क्षेत्र)रिषिराज सिंह ने गुरुवार को यहां बताया 24 अगस्त तक बूटा सिंह से पूछताछ करनी है। उनका बयान आरोपी के तौर पर नहीं बल्कि गवाह के तौर पर दर्ज किया जाएगा। बूटा के पुत्र सरबजीत सिंह को एजंसी ने 31 जुलाई को गिरफ्तार किया था। सरबजीत पर नासिक के एक ठेकेदार रामाराव पाटिल से तीन करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है। यह राशि अधिकारी को प्रभावित करने लिए मांगी गयी थी ताकि उसके खिलाफ न मामला दर्ज किया जा सके और न ही मामले को जांच के लिए एजंसी के पास भेजा जा सके। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बूटा सिंह से कहां पूछताछ की जाएगी। लेकिन सूत्रों का कहना है कि उनसे पूछताछ दिल्ली में की जा सकती है। बूटा सिंह ने पूर्व में दिल्ली में कहा था हमला (सीबीआई का)मेरे पूरे राजनीतिक जीवन और राजनीतिक भविष्य को खत्म करने का प्रयास है। पाटिल ने दलित समुदाय के सौ से अधिक व्यक्तियों की ओर से एक सहकारी समिति से करीब 10 करोड़ रुपये का ऋण लिया था। इस धन राशि की कथित तौर पर हेराफेरी करने के आरोप में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

No comments:

Post a Comment