Tuesday, August 25, 2009

कब होंगी मुंबई की इमारतें सुरक्षित

मुंबई के लैमिंगटन रोड पर मौजूद एक इमारत का एक बड़ा हिस्सा मंगलवार शाम धंस गया। इमारत के धंसने से पांच लोग घायल हो गए। फायर ब्रिगेड के अफसरों ने बताया तक पांच लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। बचाव कार्य देर रात तक जारी था। अभी तक यह नहीं पता चला सका है कि रिहायशी इमारत में कितने लोग थे और मलबे में कितने लोग अभी फंसे हुए हैं। बीएमसी कमिश्नर जयराज फाटक ने बताया कि घायलों में एक महिला को गंभीर हालत में नायर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई। अधिकारियों ने बताया कि इमारत में रहने वालों के अलावा आसपास से गुजर रहे लोग भी मलबे में फंसे हो सकते हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार इमारत के भूतल पर स्थित एक दुकान में निर्माण कार्य होने से इसका एक खंभा कमजोर हो गया था, जिसके चलते इमारत का एक बड़ा हिस्सा ढह गया।

No comments:

Post a Comment