Monday, December 7, 2009

'लाई डिटेक्टर टेस्ट' के दौरान कई सवालों का झूठा जवाब देते हुए पाया गया

अभिनेता कुणाल सिंह की हत्या के आरोप में गिरफ्तार बॉलिवुड अदाकारा लवीना भाटिया पर इस हत्या के बारे में किए गए 'लाई डिटेक्टर टेस्ट' के दौरान कई सवालों का झूठा जवाब देते हुए पाया गया है। पुलिस के मुताबिक लवीना को 24 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। टेस्ट के दौरान कुणाल की हत्या की जांच को पटरी से उतारने की कोशिश करने को लेकर उसे गिरफ्तार किया गया। वर्सोवा पुलिस थाने के निरीक्षक कल्पना गाडकर ने बताया कि जांच रिपोर्ट ने उस पर शिकंजा कसने के लिए हमें ठोस सबूत दिए। कई भोजपुरी फिल्मों और बॉलिवुड के एक फिल्म में भूमिका निभाने वाले कुणाल को पिछले साल फरवरी महीने में उपनगरीय वर्सोवा इलाके में स्थित किराए के प्रथम मंजिल के अपार्टमेंट में पंखे से फंदा लगाकर लटका हुआ पाया गया था। उसकी मित्र और सहायक अदाकारा लवीना उस वक्त इस मकान में थी, जब यह घटना हुई थी। गाडकर ने बताया कि उस दिन जो कुछ भी हुआ, उस बारे में वह अभी भी कुछ नहीं बता रही है। पुलिस के मुताबिक टेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक घटना के बारे में पूछे गए लगभग सभी सवालों का उसने गलत जवाब दिया।

No comments:

Post a Comment