Tuesday, December 8, 2009

सब्जियां सस्ती हो गई हैं।

हरी सब्जियों की आसमान छूती कीमतों से पिछले दो महीनों से सामान्य नागरिकों का बुरा हाल था। पर अब नई फसल के आगमन से महंगाई को विदा करते हुए सब्जियां सस्ती हो गई हैं। वाशी थोक मंडी में कई दिनों बाद चार सौ का आंकड़ा पार करते हुए पिछले शुक्रवार को 439 गाड़ियों में हरी सब्जियों की आवक हुई थी। उसके बाद लगातार अच्छी आवक से सब्जियों के भाव घटते गये। अब फूल गोभी 20 से 25 रुपये से घटकर 5 से 7 रुपये प्रति किलो थोक भाव पर आ गई है। पत्ता गोभी 15 से 20 रुपये से घटकर 4 से छह प्रति रुपये प्रति किलो, टमाटर 35 रुपये से घटकर अब दो से तीन रुपये प्रति किलो थोक भाव से बिक रहा है। हरी मटर 70 से 80 रुपये प्रति किलो से उतरकर 30 से 35 रुपये प्रति किलो, शेवगा 70 से 100 रुपये से घटकर 38 से 46 रुपये, फरसबी 50 से 60 रुपये से घटकर 20 से 38 रुपये प्रति किलो थोक भाव से बिक रही है। नींबू 60 से 80 रुपये प्रति 100 नग बिक रहा है। थोक व्यापारियों ने बताया कि ठंडी बढ़ते ही और फसलों की आवक बढ़ेगी और सब्जियां और सस्ती होंगी। पर इतना भाव गिरने के बाद भी खुदरा सब्जी विक्रेता अपने मनमानी भाव पर सब्जियों को बेचते हैं और ग्राहकों को इसका पूरा फायदा नहीं मिल पाता।

No comments:

Post a Comment