Thursday, June 17, 2010

मुंबई व आसपास के इलाकों में जारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित

बुधवार की भोर से मुंबई व आसपास के इलाकों में जारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ। भारी वर्षा से मुंबई और ठाणे में 10 से ज्यादा स्थानों पर दीवार गिरने की घटनाएं हुईं, जिससे करीब 9 लोगों की मौत की खबर है। निचले इलाकों में पानी भरने से यातायात पर असर पड़ा। तेज बरसात के दौरान कम रोशनी के कारण रेल सेवाओं पर भी असर पड़ा। मध्य व हार्बर की लोकल गाड़ियां 15 से 20 मिनट देरी से चलीं। दादर-माटुंगा के बीच रेल पटरी पर पेड़ गिरने से ओवरहेड वायर टूट गया, जिससे पश्चिम रेलवे की लोकल सेवाओं पर असर पड़ा। बरसात के कारण विमान सेवाओं पर भी असर पड़ा। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान मछुआरों को गहरे समुद्र में न जाने की हिदायत दी गई है। दोपहर में समुद्र में आये हाई टाइड के कारण साढ़े चार मीटर ऊंची लहरें उठीं। भोर में शुरू हुई बारिश दिन भर रुक-रुक होती रही। सबसे ज्यादा बारिश विहार लेक के आसपास 161 एमएम रिकार्ड की गई। धारावी में 93 एमएम बरसात हुई। मुलुंड में एक निर्माणाधीन इमारत की सेट्ररिंग गिरने से 65 साल के रतनलाल गाड़ा की मौत हो गई। अंधेरी के पारसीवाडा, मुलुंड के स्वप्न नगरी के करीब बीएमसी उद्यान की सुरक्षा दीवार गिर पड़ी। धारावी में राजर्षि शाहू नगर बीएमसी स्कूल की प्लास्टर गिर पड़ी। तेज हवाओं के कारण महानगर में करीब 98 पेड़ गिर पड़े। उधर, ठाणे के वर्तक नगर में तेज बारिश के कारण 14 फीट ऊंची दीवार धराशायी हो गई, जिसके नीचे दबकर 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग जख्मी हो गये। इस घटना के लिए ठाणे महानगर पालिका ने दोस्ती ग्रुप बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लि. के एक अधिकारी के मुताबिक, भारी बारिश की वजह से विमानों के उड़ानों पर 30-40 मिनट की देरी हुई। रनवे पर पानी आ जाने से पांच विमानों के मार्ग बदलने पडे़। बेस्ट की बस सेवाओं पर भी बारिश का असर पड़ा। अंधेरी के सीप्झ, सायन रोड नंबर 24, परेल टी.टी. में पानी भरने से बेस्ट की बसों का रूट बदलना पड़ा।

No comments:

Post a Comment