Thursday, June 24, 2010

मेट्रो ट्रेनों में यात्रियों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए सिंगापुर की एक कंपनी के साथ सहमति

महाराष्ट्र ने मेट्रो ट्रेनों में यात्रियों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए सिंगापुर की एक कंपनी के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। भंडारा और गोंडिया में जिला परिषद के चुनाव प्रचार के लिए नागपुर की यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा, 'महाराष्ट्र सरकार ने सिंगापुर सरकार के उपक्रम मिनोटा के साथ एमओयू पर दस्तखत किए हैं।' उन्होंने कहा कि यह कदम 2006 में मुंबई की लोकल ट्रेनों में हुए धमाकों के मद्देनजर उठाया गया है। चव्हाण ने कहा कि मुंबई में मोनो और मेट्रो रेल का काम जोरों से चल रहा है और यह चरणबद्ध तरीके से क्रमश: 2012 तथा 2014 तक पूरा हो जाएगा। चव्हाण हाल ही में विदेश यात्रा पर गये थे। इस दौरान अन्य मुद्दों पर चर्चा के बारे में चव्हाण ने कहा कि राज्य सरकार समुद्री पानी की विलवणीकरण परियोजना स्थापित करने में सिंगापुर से मदद की उम्मीद कर रही है, जिससे पेयजल कमी की समस्या से निजात पाने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंगापुर सरकार समुद के पानी का सबसे अच्छा उपयोग कर रही है। हालांकि प्रौद्योगिकी काफी खचीर्ली है, लेकिन सरकार की इस प्रौद्योगिकी को हासिल करने में रुचि है।

No comments:

Post a Comment