Monday, July 21, 2014

मीरा भाईंदर में डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी तेजी से

मीरा भाईंदर में डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी तेजी से पांव पसार रही है। पिछले सात महीने में 161 डेंगू के मरीजों की पहचान की गई। इनमें दो की मौत हुई।

मीरा -भाईंदर मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद पडवल ने मनपा की आमसभा में यह जानकारी दी। मनपा की आमसभा में नगरसेवकों ने डेंगू-मलेरिया के तेजी से फैलने पर चिंता व्यक्त की। नगरसेवकों की शिकायत थी कि मच्छर नाशक दवा का छिड़काव सुचारू रूप से नहीं किया जा रहा है।

डॉ. पडवल ने बताया कि मच्छर नाशक दवा के छिड़काव के लिए छह गाड़ियां और खरीदी जाएंगी। उधर महापौर कटलीन परेरा ने शहर में फिर से फॉगिंग शुरू किए जाने के निर्देश दिए।

No comments:

Post a Comment