Wednesday, February 25, 2009

शिक्षिका विनीता सिंह ने लोकल ट्रेन से छलांग लगा कर खुदकुशी कर ली


पति द्वारा दूसरा विवाह करने की धमकी देने से मानसिक रूप से परेशान नवविवाहिता शिक्षिका विनीता सिंह ने लोकल ट्रेन से छलांग लगा कर खुदकुशी कर ली। ठाणे रेल पुलिस विनीता के ससुराल वालों से मामले के बारे में पूछताछ कर रही है। विनीता द्वारा लिखी एक डायरी के आधार पर पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी है। ठाणे शहर निवासी दिवाकर सिंह की बेटी विनीता (23) का विवाह एक वर्ष पूर्व ठाणे निवासी संदीप सिंह से हुआ था। कॉल सेंटर में काम करने वाले संदीप सिंह व विनीता के बीच विवाह के कुछ माह बाद से ही अनबन शुरू हो गई थी। विनीता के पिता दिवाकर सिंह के मुताबिक दो माह से विनीता मायके में ही रह रही थी। सिंह ने बताया है कि उनकी बेटी को उनका दामाद उपेक्षा की दृष्टि से देखने लगा था और उसने विनीता को धमकी दी थी कि वह दूसरा विवाह करने वाला है। पति द्वारा दी गई दूसरे विवाह की धमकी के बाद विनीता ने रविवार को लोकल ट्रेन से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने विनीता के मायके से उसके द्वारा लिखी एक डायरी बरामद की है। इस डायरी में विनीता ने पति द्वारा की जा रही ज्यादतियों के बारे में लिखा है। अब तक ठाणे रेल पुलिस मामले की जांच कर रही है, मगर अब मामले को ठाणे शहर पुलिस के पास ट्रांसफर किया जाएगा। विनीता के पिता ने मामले के लिखे जिम्मेदार दामाद व उसके मां बाप को गिरफ्तार करने की मांग पुलिस से की है। रेल पुलिस ने भी इन्हीं कारणों से विनीता द्वारा आत्महत्या करने की आशंका जताई है।

No comments:

Post a Comment