Wednesday, February 25, 2009

मोदी को मैंने बचाया, बालासाहेब ठाकरे

मोदी को मैंने बचाया, बालासाहेब ठाकरे
शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने कहा है कि गोधरा दंगों के बाद नरेंद्र मोदी को गुजरात के मुख्यमंत्री पद से न हटाने के लिए उन्होंने ही आडवाणी को मनाया था। ठाकरे ने कहा कि यहां मेयर के बंगले में उन्होंने आडवाणी से कहा था, 'मोदी गया तो गुजरात गया।' शिव सेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में ठाकरे ने लिखा है, कि दंगों के बाद मोदी को मुख्यमंत्री पद से हटाने के प्रयास हो रहे थे। मोदी के नेतृत्व की तुलना प्रमोद महाजन से करने पर ठाकरे ने बीजेपी महासचिव गोपीनाथ मुंडे की भी आलोचना की। उन्होंने कहा है कि मोदी और महाजन की तुलना क्यों? उन्होंने कहा, 'बीजेपी को दूसरा महाजन मिलने वाला नहीं और उनकी कमी हमेशा खलेगी।' ठाकरे की टिप्पणी उस सिलसिले में आई है जब मीडिया ने आडवाणी और बाल ठाकरे की मंगलवार की बैठक न होने से बीजेपी शिवसेना संबंधों के तनावपूर्ण होने की खबर दी थी। गौरतलब है कि लालकृष्ण आडवाणी मंगलवार को मुंबई में बीजेपी के एक समारोह में भाग लेने गए थे जहां शहर की पार्टी इकाई ने उन्हें 11 करोड़ रुपये का चंदा दिया।

No comments:

Post a Comment