Thursday, March 4, 2010

'हिंदुस्तान सबका है।'आशा भोंसले

जानी मानी गायिका आशा भोंसले ने मुम्बई और महाराष्ट्र में इन दिनों हावी संकीर्ण क्षेत्रीय भावनाओं से अपने आप को दूर रखते हुए कहा है कि 'हिंदुस्तान सबका है।'आशा भोंसले ने पिछले दिनों एक मराठी टीवी चैनल द्वारा पुणे में आयोजित एक सांस्कृतिक संध्या के दौरान इस सवाल के जवाब में यह बात कही कि बाहर से आने वाले लोगों की वजह से मुम्बई बदसूरत होती जा रही है। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे भी उपस्थित थे। आशा जी ने कहा 'लोग मुम्बई आते हैं, क्योंकि हिंदुस्तान सबका है। जो यहां कड़ी मेहनत करते हैं, समृद्ध हो जाते हैं। मैंने भी सफलता हासिल करने के लिए अपने क्षेत्र में लगन के साथ कठिन परिश्रम किया। मैंने विभिन्न भाषाओं में गाने गाए लेकिन मुझे फक्र है कि मैं मराठी हूं।'सुरों की मलिका की इस टिप्पणी पर शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने खुद को अलग रखा। उन्होंने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे का नाम लिए बिना कहा, 'जो समारोह में मौजूद थे उन्हें प्रतिक्रिया व्यक्त करनी चाहिए।' समारोह में शामिल अन्य अतिथियों में राज भी थे। इससे पूर्व शिवसेना 'मुंबई सबके लिए' टिप्पणी पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर तथा उद्योगपति मुकेश अंबानी की आलोचना कर चुकी है।

No comments:

Post a Comment