Wednesday, March 2, 2011

सोमैया ने करीब एक हजार पन्नों के कागजात पेश किए।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण पर हजारों करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपों की पुष्टि के लिए सोमैया ने करीब एक हजार पन्नों के कागजात पेश किए। उन्होंने बताया कि आदर्श सोसायटी घोटाले के बाद जब अशोक चव्हाण ने इस्तीफा देने की घोषणा की थी। उसी दरमियान उन्होंने स्टर्लिंग बिल्डकॉन, आकृति सिटी लि., लोखंडवाला इंफ्रास्ट्रक्चर, शिवलिक वेंचर, रुचीप्रिया डिवेलपस और लष्करिया कंस्ट्रक्शन को 235 लाख वर्ग फुट पर एसआरए स्कीम लागू करने की मंजूरी दी। इनमें से ज्यादातर जमीन राज्य सरकार, केंद सरकार, मिलिटरी, बीएमसी, या खार जमीन है। उन्होंने कहा कि यह घोटाला राजीव गांधी आवास योजना एवं झोपड़वासियों के लिए मुफ्त मकान के नाम पर किया गया। सोमैया का कहना है कि 11 नवंबर की शाम पांच बजे अशोक चव्हाण ने इस्तीफा दिया और उसी शाम को पृथ्वीराज चव्हाण ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इस दौरान हाऊसिंग विभाग द्वारा संदेहजनक तरीके से इन छह बिल्डरों की फाइलों पर अंतिम आदेश जारी किया गया। पृथ्वीराज चव्हाण उस पर अमल कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment