Monday, March 7, 2011

भाभा ऐटमिक रिसर्च सेंटर पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों की हिट-लिस्ट में

खुफिया एजेंसियों की ओर से दी गई सूचनाएं कहती हैं कि भाभा ऐटमिक रिसर्च सेंटर (बीएआरसी) और इसके कर्मचारियों का आवासीय क्षेत्र पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों की हिट-लिस्ट में है। बीएआरसी की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि इस परमाणु प्रतिष्ठान के कर्मचारियों के आवासीय क्षेत्र 'अणु शक्ति नगर' रक्षा के लिहाज से यह अत्यंत रूप से सतर्क सुरक्षा अधिकारियों के लिए काफी कठिन समय है। गौरतलब है कि बीएआरसी से सटे 'अणु शक्ति नगर' में करीब 10,000 लोग रहते हैं। हाल ही में, परिसर की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों ने कश्मीर के दो मजदूरों को गिरफ्तार किया था और उनकी पृष्ठभूमि की जांच के बाद ही उन्हें रिहा किया गया था। एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि बीएआरसी हमारे लिए निरंतर चिंता का कारण रहा है। लश्कर ए तैयबा के अमेरिकी आतंकवादी डेविड हेडली ने इसका सर्वेक्षण किया था, जिससे हम अत्यंत सतर्क हो गए हैं। विभिन्न एजेंसियों से मिली खुफिया सूचनाएं इस बात का संकेत करती हैं कि बीएआरसी लश्कर के प्रमुख ठिकानों में से एक है, जबकि जैश-ए-मुहम्मद सहित अन्य आतंकवादी संगठन भी इसे निशाना बना सकते हैं।

No comments:

Post a Comment