Wednesday, March 23, 2011

मुंबई पुलिस को पूरी तरह से मुस्तैद

वर्ल्ड कप फाइनल में चाहे कोई भी टीम आए , लेकिन मुंबई में होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए मुंबई पुलिस को पूरी तरह से मुस्तैद रहना है। फाइनल मैच पर पूरी दुनिया की नजर होगी , ऐसे में मुंबई पुलिस चाहती है कि उनके फिट जवानों को ही स्टेडियम में तैनात किया जाए। अधिकारियों का कहना है कि फाइनल मुकाबले के लिए बड़ी संख्या में विदेशियों के मुंबई पहुंचने की उम्मीद है। इसे मद्देनजर रखते हुए पुलिस कमिश्नर अरूप पटनायक ने अधिकारियों को मुंबई पुलिस की ' क्लीन इमेज ' बरकरार रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाने का ऑर्डर दिया। बैठक में पटनायक ने कहा कि वह इस आयोजन के जरिए मुंबई पुलिस फोर्स की व्यापक छवि पेश करना चाहते हैं। फाइनल मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा और यहां के सुरक्षा की जिम्मेदारी मुंबई पुलिस के कंधों पर होगी। फाइनल पर आतंकी साया होने की आंशका को ध्यान में रखते हुए पटनायक खुद सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं। एक सीनियर ऑफिसर ने बताया , ' पुलिस कमिश्नर सुरक्षा इंतजामों के हर पहलू पर खुद दिलचस्पी ले रहे हैं और वे चाहते है कि फाइनल मैच के दौरान तैनात पुलिसकर्मी ' क्लीन एंड फिट ' दिखे और लोगों से अच्छे से पेश आए। ' फाइनल मुकाबला दो अप्रैल को खेला जाना है।

No comments:

Post a Comment