Wednesday, March 9, 2011

बीजेपी कहती है कि वह एक राष्ट्रीय पार्टी है

शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह क्षेत्रीय दलों की पीठ पर सवार है और इसके बावजूद अपने सहयोगियों के साथ लगातार अपने संबंधों को तनावपूर्ण बना रही है। सामना के संपादकीय में शिव सेना प्रमुख ने कहा, ' बीजेपी कहती है कि वह एक राष्ट्रीय पार्टी है लेकिन वह क्षेत्रीय पार्टियों की मदद से ही सफल हो पाई है। पंजाब में अकाली दल से उसे दिक्कतें हैं और महाराष्ट्र में बीजेप ने हमारे साथ इस कदर संबंधों को तनावपूर्ण बना लिया है कि वे टूटने की कगार पर आ पहुंचे हैं। ' ठाकरे का बीजेपी पर हमला पुणे नगर निगम की स्थायी समिति में अध्यक्ष पद पर बीजेपी नेता गणेश बीदकर के निर्वाचन की पृष्ठभूमि में सामने आया है। शिव सेना ने भी इस पद के लिए अपना उम्मीदवार पेश किया था और बीजेपी से समर्थन मांगा था लेकिन बीजेपी का उम्मीदवार एमएनएस और एनसीपी की सहायता से जीत गया। संपादकीय में कहा गया है, ' बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे कहते हैं कि नैशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी या महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा और अब उन्होंने अपने उम्मीदवार को उनकी मदद से निर्वाचित करवा दिया। '

No comments:

Post a Comment