Saturday, January 31, 2015

आपसी सहमति के लिए समन्वय समिति बनाने का फैसला

शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा किसानों की आत्महत्या के मामले में बीजेपी सरकार की कड़ी आलोचना के बाद बीजेपी रक्षात्मक हो गई है पार्टी ने शिवसेना और बीजेपी के बीच मुद्दों पर आपसी सहमति के लिए समन्वय समिति बनाने का फैसला किया है। 

बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष रावसाहेब दानवे ने इस संबंध में विचार विमर्श के लिए शुक्रवार शाम शिवसेना नेताओं- सुभाष देसाई और अनिल देसाई- से मुलाकात की। हालांकि इससे पहले जब उद्धव ठाकरे ने दिवंगत शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब की जंयती पर षण्मुखानंद सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में जब केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ बयान दिया था तब राज्य के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने शिवेसना-बीजेपी के बीच कामकाजी रिश्तों को सामान्य बनाने के लिए समन्वय समिति स्थापित किए जाने का सुझाव दिया था।
लेकिन तब न तो सरकार ने और न ही संगठन ने इस पर ध्यान दिया था। अब जब खुद सीएम शिवसेना के टारगेट पर आ गए हैं तो पार्टी ने समन्वय समिति बनाने का फैसला किया है।

No comments:

Post a Comment