Monday, March 2, 2009

मुंबई में भी सिंगापुर की तरह ए सी डबल डेकर बसे शीघ्र

मुंबई में भी सिंगापुर की तरह ए सी डबल डेकर बसे जल्दी आने की संभावना है
सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग की तर्ज पर अब मुंबई में भी डबल डेकर एसी बसें चलाई जाएंगी। 'बेस्ट' को ये एसी बसें मुफ्त में मिल रही हैं। सोमवार को बेस्ट समिति ने मुफ्त में मिलने वाली बस के प्रस्ताव को बहुमत से मंजूर कर लिया है। मेसर्स एकॉर्ड एडवरटाइजमंट प्रा.लि. ने बेस्ट को 100 डबल डेकर एसी बसें मुफ्त में देने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन कमिटी ने प्रायोगिक तौर पर 10 बसें ही स्वीकार करने का फैसला किया है। इसकी सफलता पर ही 90 डबल डेकर बसों का भविष्य तय किया जाएगा। बस देने के एवज में कंपनी को 10 साल का विज्ञापन अधिकार मिलेगा। डबल डेकर एसी बस के अंदर और बाहर लगने वाले विज्ञापन पर कंपनी का अधिकार होगा। डबल डेकर बस की खूबियां गिनाते हुए कंपनी के डाइरेक्टर अनिल कन्नमबिल्ले ने बताया कि सभी अत्याधुनिक हैं। बस के अंदर पैर फैलाकर बैठने की सुविधा होगी और दोनों तरफ दो-दो सीटें होंगी। यात्रियों के खड़े रहने के लिए भी भरपूर जगह होगी। अनिल का दावा है कि इस बस में बैठने के बाद यात्रियों को बेहतर अनुभव होगा और दोबारा यात्रा करने की इच्छा पैदा होगी। डबल डेकर बस में मिलने वाले टिकिट पर भी कंपनी ने विज्ञापन अधिकार की मांग की थी लेकिन बेस्ट कमेटी ने उसे स्वीकार नहीं किया। कमेटी में चर्चा के दौरान कांग्रेस के रवि राजा कहा कि बेस्ट का यह नया प्रयोग अच्छा है, दूसरी बात ये बसें मुफ्त में मिल रही हैं तो हर्ज ही क्या है। वैसे बेस्ट के पास एक समय 147 बसें थी जो अब घटकर 125 ही रह गई हैं। गौरतलब है कि बेस्ट को सबसे ज्यादा नुकसान डबल डेकर चलाने से ही होता है और ऐसे में नई डबल डेकर एसी बसें आने से खर्च में और भी बढ़ोतरी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

No comments:

Post a Comment