Tuesday, September 8, 2009

तीसरे मोर्चे 'रिपब्लिकन लेफ्ट डिमॉक्रैटिक फ्रंट' ने सोमवार को सीटों का बंटवारा कर दिया।


महाराष्ट्र के आगामी विधान सभा चुनाव में बने तीसरे मोर्चे 'रिपब्लिकन लेफ्ट डिमॉक्रैटिक फ्रंट' ने सोमवार को सीटों का बंटवारा कर दिया। सोमवार को इस गठबंधन ने राज्य की 200 सीटों का वितरण पूरा कर लिया। इस फ्रंट के नेता और प्रमुख निमंत्रक रामदास आठवले ने बताया कि जल्द ही शेष 88 सीटों के लिए भी हम अपने सीटों का बंटवारा कर लेंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि उनका यह फ्रंट सरकार के गठन में अपना अहम रोल निभाएगा। फ्रंट को जयललिता का भी समर्थन हासिल है। जहां तक पार्टियों के लिहाज से मिले सीटों का प्रश्न है तो इसमें सबसे ज्यादा सीटें आरपीआई को ही मिली हैं। पार्टी 200 में 85 सीटों पर लड़ेगी। इसके अलावा एसपी 21, जेडीएस 14, सीपीआई 10, सीपीएम 13, शेतकरी कामगार पक्ष और स्वाभिमानी शेतकरी संगठना को 13-13 सीटें मिली हैं। राष्ट्रीय समाज पक्ष को 19, लोक भारती को 5 सीटें दी गई हैं।

No comments:

Post a Comment